Market live update : सेंसेक्स -निफ्टी के सपाट खुलने की संभावना, अमेरिकी बाजारों में दिखी कई महीनों की सबसे बड़ी गिरावट – live stock market today march 12 updates bse nse sensex nifty latest news trump tarrif phoenix mills jubilant foodworks oberoi realty chennai petroleum corporation ncc share price
MARCH 12, 2025 / 7:58 AM ISTMarket on Tuesday : बाजार में सुधार, लेकिन लेकिन क्लोजिंग हुई सपाट11 मार्च को बाजार एक और वोलेटाइल सत्र में सपाट नोट पर बंद हुआ। मेटल, रियल्टी, टेलीकॉम, तेल और गैस शेयरों में खरीदारी के बीच निफ्टी 22,500 के आसपास रहा। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 12.85 अंक या 0.02 प्रतिशत की गिरावट के साथ 74,102.32 पर और निफ्टी 37.60 अंक या 0.17 प्रतिशत की बढ़त के साथ 22,497.90 पर बंद हुआ। ब्रॉडर इंडेक्सों में मिलाजुला रुख देखने को मिला। बीएसई मिडकैप इंडेक्स 0.7 प्रतिशत ऊपर बंद हुआ था। जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स 0.7 प्रतिशत नीचे बंद हुआ था। निफ्टी पर ट्रेंट, सन फार्मा, आईसीआईसीआई बैंक, श्रीराम फाइनेंस, बीपीसीएल टॉप गेनर रहे थे, जबकि इंडसइंड बैंक, इंफोसिस, बजाज फिनसर्व, पावर ग्रिड कॉर्प, एमएंडएम टॉप लूजर रहे थे। विभिन्न सेक्टरों में मेटल, रियल्टी, टेलीकॉम, तेल एवं गैस में 0.5-3 प्रतिशत की बढ़त हुई थी, जबकि ऑटो, आईटी, बैंक में 0.3-0.7 प्रतिशत की गिरावट आई।