Market live update: भारतीय बाजारों के लिए मिले-जुले संकेत, गिरावट के साथ खुल सकते हैं सेंसेक्स-निफ्टी – live stock market today march 10 updates bse nse sensex nifty latest news trump tarrif india pesticides hfcl ndr auto components share price
MARCH 10, 2025 / 7:57 AM ISTMarket on Friday : रेंज बाउंड सेशन में सपाट बंद हुए थे सेंसेक्स-निफ्टी7 मार्च को भारतीय बेंचमार्क इंडेक्सों में सीमित दायरे में कारोबार हुआ। अंत में ये मामूली बदलाव के साथ बंद हुए थे। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 7.51 अंक या 0.01 प्रतिशत की गिरावट के साथ 74,332.58 पर था और निफ्टी 7.80 अंक या 0.03 प्रतिशत की बढ़त के साथ 22,552.50 पर बंद हुआ था।निफ्टी पर रिलायंस इंडस्ट्रीज, नेस्ले, बजाज ऑटो, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स और हिंडाल्को टॉप गेनर रहे थे। जबकि इंडसइंड बैंक, एनटीपीसी, श्रीराम फाइनेंस, इंफोसिस, एचसीएल टेक्नोलॉजीज में गिरावट आई थी। बीएसई मिडकैप इंडेक्स 0.3 प्रतिशत नीचे बंद हुआ था, जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स 0.7 प्रतिशत ऊपर बंद हुआ था।सेक्टोरल फ्रंट पर, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, आईटी, पावर, रियल्टी 0.5-1 प्रतिशत नीचे बंद हुए थे। जबकि कैपिटल गुड्स, एनर्जी, मेटल, मीडिया 0.5-2 प्रतिशत ऊपर बंद हुए थे।