Market next Week: 200 से ज्यादा स्मॉलकैप शेयरों में दिखी 10-40% तक की तेजी, अगले हफ्ते कैसी रह सकती है बाजार की चाल? – market next week more than 200 smallcap stocks saw a rise of 10-40 percet how can the market move next week
Market this Week: ब्रॉडर इंडेक्स पिछले हफ्ते की बिकवाली से उबर गए और 7 मार्च को खत्म हुए सप्ताह में बेंचमार्क से बेहतर प्रदर्शन करते दिखा। 200 से ज्यादा स्मॉलकैप शेयरों ने दोहरे अंक का रिटर्न दिया है। हालांकि अमेरिकी टैरिफ से जुड़ी चिंताओं के कारण घरेलू और मार्केट वोलेटाइल रहे।बीते सप्ताह के दौरान, बीएसई लार्ज-कैप, बीएसई मिड-कैप और बीएसई स्मॉल-कैप इंडेक्सों में क्रमशः 2.4 प्रतिशत, 3.3 प्रतिशत और 6 प्रतिशत की बढ़त हुई। इस सप्ताह, बीएसई सेंसेक्स सूचकांक 1134.48 अंक या 1.54 प्रतिशत बढ़कर 74,332.58 पर बंद हुआ, और निफ्टी 50 427.8 अंक या 1.93 प्रतिशत बढ़कर 22,552.50 पर बंद हुआ।सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान पर बंद हुए, जिसमें निफ्टी मेटल इंडेक्स में 8.6 प्रतिशत की बढ़त हुई। वहीं, निफ्टी मीडिया इंडेक्स में 7.3 प्रतिशत, निफ्टी एनर्जी इंडेक्स में 6 प्रतिशत,निफ्टी ऑयल एंड गैस इंडेक्स में 5.3 फीसदी की और निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स में 5 फीसदी की बढ़त हुई।संबंधित खबरेंबीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स में करीब 6 फीसदी की तेजी आई। कॉफी डे एंटरप्राइजेज, त्रिवेणी टर्बाइन, वाडीलाल इंडस्ट्रीज, मैन इंडस्ट्रीज (इंडिया), संदूर मैंगनीज, अनुपम रसायन इंडिया, भारत वायर रोप्स, एमपीएस, अलिवस लाइफ साइंसेज, विंडलास बायोटेक, हिमतसिंगका सेडे, पीटीसी इंडस्ट्रीज, सन फार्मा एडवांस्ड रिसर्च कंपनी, ज्योति सीएनसी ऑटोमेशन, एनएसीएल इंडस्ट्रीज, जेन टेक्नोलॉजीज में 20-40 फीसदी की तेजी दर्ज हुई। वहीं दूसरी ओर जेनसोल इंजीनियरिंग, ईकेआई एनर्जी सर्विसेज, जिंदल वर्ल्डवाइड और सूरतवाला बिजनेस ग्रुप में 22-40 फीसदी की गिरावट देखने को मिली।विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने इस महीने भी अपनी बिकवाली जारी रखी और इस सप्ताह उन्होंने 15,501.57 करोड़ रुपये मूल्य की इक्विटी बेची, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) ने 20,950.89 करोड़ रुपये मूल्य की इक्विटी खरीदी।आगे कैसी रह सकती है बाजार की चालएलकेपी सिक्योरिटीज के रूपक डे का कहना है कि शुक्रवार को निफ्टी एक सीमित दायरे में वोलेटाइल रहा। डेली चार्ट पर एक स्मॉल कैंडल के साथ बंद हुआ। 22,300 स्ट्राइक पर बड़ी मात्रा पुट राइटिंग देखने क मिली। जबकि 22,800 स्ट्राइक पर अच्छी कॉल राइटिंग देखी गई। बाजार का सेंटीमेंट पॉजिटिव बना हुआ है। शॉर्ट टर्म में बाजार में तेजी की संभावना दिख रही है। ऊपर की तरफ निफ्टी के लिए 22,700-22,750 पर तत्काल रेजिस्टेंस है। निचले स्तर पर,22,400 पर सपोर्ट है। इसके नीचे जाने पर गिरावट बढ़ सकती है।एचडीएफसी सिक्योरिटीज के नागराज शेट्टी का कहना है कि तकनीकी रूप से देखें तो हालिया मार्केट एक्शन से ओवरहेड रजिसटेंस पर कंसोलीडेशन होने के संकेत मिल रहे हैं। 28 फरवरी को शुरुआती डाउनसाइड गैप की तत्काल बाधा भर गई है और निफ्टी 22500 के स्तर से ऊपर बंद हुआ है। निफ्टी का शॉर्ट टर्म रुझान सकारात्मक बना हुआ है। 22750-22800 के स्तर से ऊपर जाने पर बुल्स फिर से सक्रिय हो सकते हैं। यहां से आने वाली किसी भी गिरावट के लिए 22250 के स्तर के आसपास सपोर्ट मिल सकता है।फाइनेंशिल सेक्टर में महिलाओं का बढ़ता दबदबा , भारतीय महिला फंड मैनेजरों की एयूएम एक साल में दोगुनी हुईएचडीएफसी सिक्योरिटीज के देवर्ष वकील का कहना है कि निफ्टी ने अपने हाल के निचले स्तर 21,964 से 650 से ज्यादा अंकों की मजबूत रिकवरी हासिल की है। बाजार का शॉर्ट टर्म रुझान तेजी का बना हुआ है क्योंकि लगातार मोमेंटम बिल्ड हो रहा है। निफ्टी के लिए अब 22,700-22,725 के रेंज में बड़ा रेजिस्टेंस दिख रहा है। इन्हीं स्तरों के आसपास 21-डे एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज (ईएमए) और पिछला स्विंग लो दोनों हैं। तकनीकी रूप से यह महत्वपूर्ण स्तर है। वहीं, निफ्टी के लिए नीचे की तरफ 22,300 पर मजबूत सपोर्ट बना हुआ है।डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।