Market View: बैंक निफ्टी ने तोड़ा 8 दिनों की बढ़त का सिलसिला, जानें 26 मार्च को कैसा रह सकता है मार्केट का मिजाज – market view bank nifty broke 8 days of rising trend know how nifty and banking index may move tomorrow
Market View: निफ्टी 50 फरवरी के स्विंग हाई 23,800 से ऊपर चढ़ने में सफल रहा। लेकिन मुनाफावसूली के कारण यह स्तर बरकरार नहीं रह सका। इंडेक्स 25 मार्च को सकारात्मक रुझान के साथ सपाट बंद हुआ। पिछले हफ्ते से जारी लगातार तेजी को देखते हुए इस कंसोलिडेशन की उम्मीद थी। इसलिए, जब तक इंडेक्स 23,800 से ऊपर निर्णायक रूप से बंद नहीं देता, तब तक बुल्स को 24,000 की ओर रैली को आगे बढ़ाने के लिए मजबूत मोमेंटम नहीं मिल सकत है। एक्सपर्ट्स के अनुसार, तब तक कंसोलिडेशन जारी रह सकता है। निफ्टी को 23,500-23,400 के स्तरों का सपोर्ट मिल सकता है।निफ्टी 93 अंकों की बढ़त के साथ 23,752 पर खुला और 23,870 तक चढ़ा। लेकिन सुबह से ही मुनाफावसूली में फंस गया। इंडेक्स शेष सत्र के लिए एक रेंज के भीतर कारोबार करता रहा। बाजार के अंत में 10.3 अंकों की बढ़त के साथ 23,669 पर बंद हुआ। इससे इसमें एक लॉन्ग अपर शैडो और एक मामूली लोअर शैडो के साथ एक बेयरिश कैंडलस्टिक पैटर्न बना। यह डेली चार्ट पर शूटिंग स्टार पैटर्न जैसा दिखता है, जो वर्तमान स्तरों से संभावित कमजोरी का संकेत दे रहा है।बुधवार 26 मार्च को कैसी रह सकती है Nifty की चालकोटक सिक्योरिटीज के श्रीकांत चौहान का मानना है कि एक आशाजनक अपट्रेंड रैली के बाद, बाजार में फिलहाल उच्च स्तरों पर कुछ मुनाफावसूली देखने को मिल रही है।उनके अनुसार, बाजार का शॉर्ट टर्म स्ट्रक्चर सकारात्मक बना हुआ है। उन्होंने कहा “इंट्राडे ट्रेडर्स के लिए, 23,600 प्रमुख सपोर्ट जोन होगा। इस स्तर से ऊपर, बाजार 23,850 से 23,900 की सीमा का फिर से छू सकता है। दूसरी ओर, 23,600 के स्तर से नीचे जाने पर बाजार का सेंटीमेंट बदल सकता है। इस स्तर से नीचे गिरने पर बाजार 23,500 से 23,450 तक फिसल सकता है।”कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन सपाट बंद हुआ बाजार, लेकिन एक्सपर्ट्स ने निवेशकों से इन 4 स्टॉक्स में कराई ट्रे़डिंगMirae Asset Sharekhan के जतिन गेडिया के अनुसार, आवरली मोमेंटम इंडिकेटर ने एक निगेटिव क्रॉसओवर को ट्रिगर किया है। ये यह दर्शाता है कि अगले कुछ कारोबारी सत्रों में 23,500 की ओर वापसी की संभावना है। उन्होंने कहा कि ऊपर की ओर, 23,800-23,870 पर तत्काल रेजिस्टेंस देखने को मिल सकता है।वहीं डेरिवेटिव डेटा के मुताबिक निफ्टी 23,000-24,000 की सीमा में कारोबार कर सकता है, जिसमें 23,500 पर तत्काल सपोर्ट दिख सकता है।बुधवार 26 मार्च को कैसी रह सकती है Bank Nifty की चालबैंक निफ्टी ने अपने आठ दिनों की बढ़त का सिलसिला तोड़ दिया। ये 97 अंक गिरकर 51,608 पर बंद हुआ। इससे डेली चार्ट पर मामूली अपर और लोअर शैडो के साथ एक बेयरिश कैंडलस्टिक पैटर्न बना। ये पैटर्न कुछ अस्थिरता का संकेत दे रहा है। इंडेक्स लगातार नौवें सत्र के लिए हायर हाई और हायर लो बनाता रहा क्योंकि निचले स्तरों पर खरीद का दबाव दिखाई दे रहा था।Motilal Oswal के चंदन तापड़िया ने कहा, “अब, इसे 52,000 और फिर 52,250 के स्तर की ओर बढ़ने के लिए 51,500 जोन से ऊपर टिकना होगा। इसमें नीचे की ओर, 51,500 और फिर 51,250 पर सपोर्ट देखने को मिल सकता है।”इस बीच, इंडिया VIX, जो कि डर का इंडेक्स है, दिन के कारोबार में 14.48 तक चढ़ गया। लेकिन बाद में काफी घट कर 0.47 प्रतिशत की गिरावट के साथ 13.64 पर बंद हुआ। जब तक यह शॉर्ट टर्म मूविंग एवरेज (10-डे ईएमए) से नीचे नहीं रहता, तब तक बुल्स को सतर्क रहने की आवश्यकता है।(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)