ट्रेंडिंग
Bank Holiday: कल मंगलवार को बंद रहेंगे बैंक, जानिये RBI ने क्यों दी है 29 अप्रैल की छुट्टी - bank ho... Gold Rate Today: लगातार पांचवें दिन सोने में आई बड़ी गिरावट, जानिये आज सोमवार 28 अप्रैल को कितना सस्... Edelweiss MF ने डिजिटल थीम पर लॉन्च किया नया फंड, क्या आपको इसमें इनवेस्ट करना चाहिए? - edelweiss mf... Haryana School Summer Vacation 2025: हरियाणा के स्कूलों में कब शुरू होंगी छुट्टियां? जानिये डिटेल्स ... Business Idea: हर महीने मोटी कमाई के लिए शुरू करें अगरबत्ती का बिजनेस, सरकार भी करेगी मदद - business... Akshaya Tritiya 2025: अक्षय तृतीया पर घर खरीदने का शुभ मुहूर्त कब है? यहां जानें कब खरीदें प्रॉपर्टी... Akshaya Tritiya: अक्षय तृतीया पर सोना-चांदी ही नहीं, ये 10 वस्तुएं खरीदने की भी है परंपरा - akshaya ... New Tax Regime: सैलरीड टैक्सपेयर्स के लिए क्यों बेहतर है नई टैक्स रीजीम, जानें पूरी डिटेल - new tax ... ATM Charges Hike: 1 मई से ATM से पैसे निकालना होगा महंगा, RBI ने बढ़ा दिया है चार्ज - atm cash withd... Business Idea: नींबू के बिजनेस से घर बैठे होगी बंपर कमाई, जानिए कैसे करें शुरू - business idea lemon...

Market View : बाजार में हो रहा वैल्यूएशन रिसेट, लार्ज कैप शेयरों में निवेश के अच्छे मौके – हर्षा उपाध्याय – market view valuation reset is happening in the market right now good opportunity to invest in large cap stocks

7

Stock market : बैंकिंग सेक्टर के दम पर बाजार में आज रिकवरी देखने को मिली है। सेंसेक्स-निफ्टी आज निचले स्तर से सुधरकर बंद हुए हैं। हालांकि, आज भी क्लोजिंग लाल निशान में ही हुई है। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिली है। रियल्टी, PSE और मेटल शेयरों में भी खरीदारी रही है। एनर्जी, बैंकिंग,तेल-गैस इंडेक्स भी बढ़त पर बंद हुए हैं। वहीं, आईटी, फार्मा, FMCG शेयरों पर दबाव देखने को मिला है। बाजार में करेक्शन का दौर लंबा हो गया है। निवेशकों के पोर्टफोलियो में गहरी लाली छा गई है। ऐसे में निवेशकों क्या करना चाहिए। इस पर चर्चा करते हुए Kotak Mahindra AMC के CIO Equity हर्षा उपाध्याय ने कहा कि बाजार को ट्रंप के बयानों से तो परेशानी हो रही रही है। लेकिन ज्यादातर परेशानी महंगे वैल्यूएशन और कमजोर अर्निंग्स की वजह से रही है।बाजार में उम्मीदें ज्यादा हो गई थी। लेकिन इन उम्मीदों को अर्निंग्स का साथ नहीं मिला इसके चलते बाजार में इस समय वैल्यूएशन रिसेट हो रहा है। इसका ज्यादा असर छोटे-मझोले शेयरों पर पड़ा है। हालांकि लार्ज कैप भी हल्के हुए हैं। लेकिन इनकी उतनी पिटाई नहीं हुई है जितनी मिड और स्मॉलकैप की हुई है।Experts views : गुरुवार को भी देखने को मिल सकती है भारी वोलैटिलिटी, लार्ज कैप शेयरों में खोजें खरीदारी के मौकेसंबंधित खबरेंहर्षा उपाध्याय ने आगे कहा कि क्रेडिट ग्रोथ में तेजी की उम्मीद, आरबीआई की तरफ से लिक्विडिटी बढ़ाने के लिए किए गए उपाय और आगे ब्याज दरों में कटौती की संभावना को देखते हुए बैंकिंग सेक्टर में तेजी उम्मीद है। इनका वैल्यूएशन भी अच्छा नजर आ रहा है। वहीं, फार्मा सेक्टर को ट्रंप के टैरिफ के डिटेल का इंतजार रहेगा। ऐसे में अभी कुछ हफ्तों तक वौलैटिलिटी जारी रहेगी। उन्होने आगे कहा कि अगर आप लार्ज कैप, मिड और स्मॉलकैप के वैल्यूएशन की तुलना करें तो इस लिहाज से लार्ज कैप में ज्यादा वैल्यूएशन कंफर्ट है। अगर आप लंबे अवधि के लिए निवेश करते हैं तो लार्जकैप में वैल्यूएशन रिस्क ज्यादा नहीं है।डिस्क्लेमर:मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

https://hindi.moneycontrol.com/news/markets/market-view-valuation-reset-is-happening-in-the-market-right-now-good-opportunity-to-invest-in-large-cap-stocks-1958484.html

Leave A Reply

Your email address will not be published.