ट्रेंडिंग
इन शेयरों में हो सकती है तगड़ी कमाई! आस्था और भक्ति की यात्रा...अनंत अंबानी की जामनगर से द्वारका तक 170 किलोमीटर की पदयात्रा क्यों है खास... ट्रंप टैरिफ से ग्लोबल मार्केट को झटका! LSG vs MI Highlights: मिशेल- मार्करम की पारी के आगे बेकार गई सूर्यकुमार की पारी, 'नवाबों' के शहर में... Gold Rate Today: सोने-चांदी की कीमतों में बड़ी गिरावट, पांच दिनों की तेजी पर लगा ब्रेक - gold rate t... क्या ChatGPT सच में क्रिएट कर सकता है नकली आधार और PAN कार्ड? यह रिजल्ट आया सामने - can chatgpt gene... MI vs LSG: IPL के 16 साल में पहली बार हुआ ये करिश्मा, हार्दिक ने लखनऊ के खिलाफ किया बड़ा कारनामा - m... 'मेरे घर में रहते थे समाजवादी नेता, राजनीति का वो था अलग दौर', जम्मू कश्मीर के LG मनोज सिन्हा ने बता... US Markets: अमेरिकी शेयर बाजारों में लगातार दूसरे दिन तबाही, S&P 500 3% टूटा; Nasdaq 4% लुढ़का - us ... Nepal Earthquake: म्यामांर-थाईलैंड के बाद अब नेपाल में आया भूकंप, भारत में भी कांपी धरती, रिक्टर स्क...

Mazagon Dock Shares: मझगांव डॉक का शेयर बाजार खुलते ही धड़ाम, 6% टूटा भाव, सरकार ने 4.8% हिस्सेदारी बेचने का किया ऐलान – mazagon dock share price falls over 6 percent after government announced a stake sale through ofs

3

Mazagon Dock Shares: मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड के शेयर आज 4 अप्रैल को कारोबार शुरू होते ही 6 फीसदी से अधिक गिर गए। यह गिरावट सरकार द्वारा कंपनी में अपनी हिस्सेदारी बेचने की घोषणा के बाद आई है। सरकार इस कंपनी में ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए अपनी 4.83 प्रतिशत हिस्सेदारी बाजार में उतारेगी। गुरुवार शाम को इस OFS की घोषणा की गई थी। मझगांव डॉक, भारत सरकार के स्वामित्व वाली एक डिफेंस कंपनी है।दिसंबर तिमाही के अंत तक सरकार के पास मझगांव डॉक में कुल 84.8% हिस्सेदारी थी। इस बिक्री के लिए सरकार ने ₹2,525 प्रति शेयर का फ्लोर प्राइस तय किया है, जो गुरुवार के बंद भाव की तुलना में लगभग 8 प्रतिशत कम है।OFS के तहत शुक्रवार को गैर-रिटेल निवेशकों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, जबकि रिटेल निवेशकों के लिए यह ऑफर सोमवार, 7 अप्रैल से खुलेगा।संबंधित खबरेंरिटेल निवेशक कैसे ले सकते हैं भाग?- अगर आप एक रिटेल निवेशक हैं और इस OFS में भाग लेना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको अपने ट्रेडिंग अकाउंट में लॉग इन करना होगा।- वहां कॉरपोरेट एक्शन वाले सेक्शन में जाकर OFS के विकल्प को चुनना होगा।- कैटेगरी में रिटेल का चयन करें और फिर बोली लगाएं।- अगर आप फ्लोर प्राइस पर ही बोली लगाना चाहते हैं, तो ‘मार्केट ऑर्डर’ का चयन करें।ध्यान देने वाली बात यह है कि OFS के लिए बोली केवल दोपहर 3 बजे तक ही लगाई जा सकती है, जबकि शेयर बाजार 3:30 बजे तक खुला रहता है।OFS के दौरान निवेशक एक से ज्यादा बोली भी लगा सकते हैं, लेकिन इसके लिए उनके डीमैट अकाउंट में उतनी राशि उपलब्ध होना जरूरी है। साथ ही, बोली की राशि को ट्रेडिंग समय के दौरान बदला भी जा सकता है। हालांकि यह जरूरी नहीं कि जितने शेयरों के लिए बोली लगाई जाए, उतने ही शेयर मिलें। अगर OFS में भारी मांग होती है, तो निवेशकों को अपेक्षा से कम शेयर मिल सकते हैं और शेष राशि उन्हें वापस कर दी जाती है।सुबह 9.30 बजे के करीब, मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स के शेयर 5.82% की गिरावट के साथ 2,578.20 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। हालांकि इस साल अबतक कंपनी के शेयरों में करीब 15 फीसदी की तेजी आ चुकी है।यह भी पढ़ें- एक ही दिन में 500 अमीरों के ₹17.73 लाख करोड़ साफ, अमेरिकी टैरिफ की आंच में बुरी तरह झुलसी दौलतडिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.