ट्रेंडिंग
Market View: बैंक निफ्टी ने तोड़ा 8 दिनों की बढ़त का सिलसिला, जानें 26 मार्च को कैसा रह सकता है मार्... Long Weekend: मार्च-अप्रैल में मिलेंगे 3 लॉन्ग वीकेंड, अभी से कर लें घूमने का प्लान - long weekend i... झारखंड में दिव्यांग पेंशन बढ़ाने की मांग को लेकर भारी प्रदर्शन, मंईयां सम्मान योजना से प्रदर्शनकारी ... New Income Tax Bill 2025: संसद के मानसून सत्र में पेश होगा नया इनकम टैक्स बिल, वित्त मंत्री सीतारमण ... PSU में स्टेक सेल पर क्यों लगा ब्रेक, क्या निवेशकों के साथ सरकार को भी बुल रन का इंतजार? - disinvest... 1 अप्रैल से बदल जाएंगे बैंकिंग नियम, ATM से पैसा निकालना, मिनिमम बैलेंस और इंटरेस्ट में होगा बदलाव -... Sonu Sood Wife Sonali Accident: नागपुर हाइवे पर सोनू सूद की पत्नी का हुआ एक्सीडेंट, डॉक्टर्स कर रहे ... पर्सनल लोन : जानिए आपके क्रेडिट स्कोर का आपके पर्सनल लोन पर क्या असर पड़ता है. F-1 Visa: अमेरिका में पढ़ाई कर रहे भारतीय स्टूडेंट्स के परिवारों की बढ़ रही चिंता, जानिए क्या है इसक... क्रेडिट कार्ड बेनेफिट्स में बड़े बदलाव! SBI, IDFC, Axis ग्राहकों को लगेगा झटका - major credit card b...

Meerut Murder: जेल में ड्रग्स के लिए तड़प रहे मुस्कान और साहिल! साथ में रहना चाहते हैं दोनों, लेकिन नहीं मिली अनुमति – meerut murder muskaan and sahil craving for drugs in jail want to live together but are not allowed to do so

2

मुस्कान रस्तोगी और उसके प्रेमी साहिल शुक्ला, जिन पर अपने पति सौरभ राजपूत की बेरहमी से हत्या करने और उसके शव के टुकड़ों को सीमेंट से सीलबंद ड्रम में छिपाने का आरोप है, जेल में एक साथ रहना चाहते थे, लेकिन उन्हें बताया गया कि यह संभव नहीं है। मेरठ की चौधरी चरण सिंह जिला जेल के अधिकारियों ने बताया कि दोनों ने जेल अधिकारियों से कहा था कि वे एक ही बैरक में रहना चाहते हैं, लेकिन अधिकारियों ने जेल मैनुअल का हवाला देते हुए कहा कि इसकी अनुमति नहीं दी जा सकती। दोनों को एक ही सेल में रखा गया है।वरिष्ठ जेल अधीक्षक वीरेश राज शर्मा ने समाचार एजेंसी ANI को बताया, “उन्हें बताया गया कि जेल की व्यवस्था के अनुसार, पुरुष और महिला कैदियों के लिए बैरकों के बीच कोई संपर्क नहीं है।”उन्होंने कहा, “मेडिकल जांच से पता चला है कि वे नशे के आदी हैं। उनमें नशे की लत के लक्षण दिख रहे हैं और उनका इलाज किया जा रहा है।”संबंधित खबरेंवरिष्ठ जेल अधिकारी ने बताया कि मुस्कान ने जेल अधिकारियों से कहा है कि उसका परिवार उसके लिए वकील नहीं रखेगा और उसने अनुरोध किया है कि उसके मामले की पैरवी के लिए एक सरकारी वकील की व्यवस्था की जाए।मुस्कान और साहिल दोनों ही दूसरे कैदियों से बात नहीं करते हैं और अभी तक कोई भी उनसे मिलने नहीं आया है। जेल के नशामुक्ति केंद्र में दोनों की काउंसलिंग भी की गई और जेल कर्मचारियों को उन पर नजर रखने को कहा गया है।NDTV के मुताबिक, सूत्रों ने बताया कि मुस्कान ने जेल में पहले दिन कुछ नहीं खाया था, लेकिन उसके बाद से वह खाना खा रही है। पिछले हफ्ते गिरफ्तारी के बाद से दोनों न्यायिक हिरासत में हैं। मेरठ पुलिस के सूत्रों ने बताया है कि वे जांच के तहत गहन पूछताछ के लिए उनकी हिरासत की मांग करेंगे।मुस्कान और साहिल को पिछले हफ्ते उसके पति सौरभ राजपूत की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। सौरभ राजपूत पूर्व मर्चेंट नेवी अधिकारी थे और पिछले दो सालों से लंदन में काम कर रहे थे। सौरभ पिछले महीने अपनी छह साल की बेटी का जन्मदिन मनाने के लिए घर आए थे।पुलिस के मुताबिक, मुस्कान ने 4 मार्च को सौरभ को नशीला पदार्थ खिलाकर चाकू घोंपकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद मुस्कान और साहिल ने उसके शव को 15 टुकड़ों में काटा और गीले सीमेंट के साथ प्लास्टिक के ड्रम में बंद कर दिया।इसके बाद दोनों हिमाचल प्रदेश चले गए, जहां उन्होंने सौरभ के फोन का इस्तेमाल करके उसके दोस्तों और परिवार को गुमराह करने के लिए सोशल मीडिया पर तस्वीरें पोस्ट कीं। बाद में मुस्कान ने अपने माता-पिता को बताया कि उसने और साहिल ने सौरभ की हत्या कर दी है।सौरभ के मर्डर के बाद मुस्कान और साहिल ने हिमाचल में क्या-क्या किया…कैब ड्राइवर ने बताई पूरी कहानी

Leave A Reply

Your email address will not be published.