ट्रेंडिंग
Chaitra Navratri 2025: चौथे दिन होती है मां कूष्मांडा की पूजा, जानें विधि मंत्र और भोग - chaitra nav... Business Idea: पेन बनाने का बिजनेस कर देगा कमाल, अंधाधुंध होगी कमाई, जानें कैसे करें शुरू - business... Swiggy को ₹158 करोड़ का टैक्स नोटिस, क्या शेयर पर दिखेगा असर? - swiggy tax notice 158cr dabur mphasi... Aaj Ka Rashifal: आज के दिन अपने खर्चों पर दें ध्यान, जानें क्या कहता है आपका राशिफल - aaj ka rashifa... 02 April 2025 Panchang: आज है चैत्र शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि, जानें शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय - ... UP News: युवक ने पहले पत्नी की उसके लवर से कराई शादी, फिर 4 दिन बाद कहानी में आया बड़ा ट्विस्ट - up ... Waqf Bill: 'विपक्ष एकजुट' मल्लिकार्जुन खड़गे ने बैठक के बाद कहा कि INDIA ब्लॉक संसद में वक्फ बिल को ... गोल्ड प्राइस में आ सकती है 38% की गिरावट! - gold price may fall 38 percent watch video to know why Bhupesh Baghel : भूपेश बघेल के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, CBI ने इस मामले में दर्ज किया FIR - cbi filed fi... LSG vs PBKS Highlights: प्रभसिमरन और श्रेयस अय्यर की तूफान में उड़ी पंत की टीम, पंजाब ने लखनऊ को उसक...

Meerut News: 8 साल पहले हुए ऑपरेशन में डॉक्टर ने पेट में छोड़ दिया रुई का बंडल, अब कोर्ट पहुंचा मामला – fir lodged against female doctor after she left a bundle of cotton inside a woman abdomen in meerut

5

उत्तर प्रदेश के मेरठ से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। मेरठ में एक महिला के ऑपरेशन के दौरान डॉक्टर ने उसकी पेट में रुई का बंडल छोड़ दिया। डॉक्टर की इस लापरवाही के कारण महिला 8 सालों तक पेट के दर्द को झेलती रही। दरअसल, 30 जून 2018 को प्रसव के दौरान डॉक्टर ने महिला के पेट में रुई का बंडल छोड़ दी। जिसके बाद महिला कई बार दर्द होने पर जांच कराने के साथ दवा भी लेने लगी, लेकिन पेट दर्द होने की असल वजह नहीं पता चली।ऑपरेशन के दौरान महिला के पेट में छोड़ा रुई का बंडलपुलिस ने शनिवार को बताया कि सी-सेक्शन डिलीवरी के दौरान लापरवाही बरतने के आरोप में एक महिला डॉक्टर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। महिला रजनी शर्मा ने शिकायत की थी कि 30 जून 2018 को उन्होंने सिरोही नर्सिंग होम में बेटी को जन्म दिया, जहां डॉ. शिखा जैन ने सर्जरी की थी। लेकिन सर्जरी के दौरान डॉक्टर ने गलती से उनके पेट में रुई की पोटली छोड़ दी। इसके बाद रजनी को लगातार पेट दर्द होता रहा, लेकिन जब उन्होंने डॉक्टर से कई बार परामर्श लिया तो डॉक्टर ने इसे अल्सर बता दिया। अदालत के आदेश पर टीपी नगर थाने में मामला दर्ज किया गया और अब पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।संबंधित खबरेंकोर्ट पहुंचा मामलामहिला रजनी शर्मा का कहना है कि सर्जरी के बाद उनके पेट में रुई की पोटली छूट गई, जिससे उन्हें लगातार दर्द होता रहा। जब हालत बिगड़ने लगी, तो उन्हें मेडिकल कॉलेज में दो बार सर्जरी करवानी पड़ी। रजनी का आरोप है कि डॉक्टर शिखा जैन की लापरवाही की वजह से यह समस्या हुई। शिकायत के बावजूद जब मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) सहित अन्य अधिकारियों से कोई मदद नहीं मिली, तो उन्होंने अदालत का दरवाजा खटखटाया। अदालत के आदेश पर पुलिस ने डॉक्टर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।स्टेशन हाउस ऑफिसर (एसएचओ) सुबोध कुमार सक्सेना ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है। डॉ. जैन ने सभी आरोपों को गलत बताते हुए कहा कि यह सिर्फ पैसे ऐंठने की साजिश है। वहीं, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अशोक कटारिया ने कहा कि उन्हें इस तरह की किसी शिकायत की जानकारी नहीं है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.