मेट्रे स्टेशन पर एक घंटे लटका रहा…फिर लगाई छलांग, दिल्ली में युवक के इस कदम से मच गई चीख-पुकार – delhi metro station man injured after jumping from the railing video went viral
दिल्ली में मेट्रो स्टेशन पर सुसाइड करने की एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। सोमवार दोपहर पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार फेज-1 मेट्रो स्टेशन पर एक 45 वर्षीय व्यक्ति ने रेलिंग से कूदकर आत्महत्या करने की कोशिश की। कूदने से पहले वह करीब एक घंटे तक मेट्रो स्टेशन की रेलिंग पकड़कर लटका रहा।घटना का वीडियो हुआ वायरल अधिकारियों के मुताबिक, आपातकालीन टीम ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन वह इमारत से लटका रहा और अंततः नीचे गिर गया। व्यक्ति की पहचान विकास शर्मा के रूप में हुई है, जो हौज खास इलाके का रहने वाला है। गिरने से वह घायल हो गया और उसका इलाज गुरु तेग बहादुर (जीटीबी) अस्पताल में चल रहा है।संबंधित खबरेंघटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें शर्मा को मेट्रो स्टेशन की रेलिंग से लटकते हुए देखा जा सकता है। नीचे सड़क पर बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए थे। वहीं इस घटना की जानकारी देते हुएअ एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना दोपहर लगभग 12:40 बजे की है। उन्होंने कहा, “मयूर विहार फेज-1 मेट्रो स्टेशन के कंट्रोल रूम से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति करीब आधे घंटे तक दीवार से लटका रहा, फिर वह नीचे गिर गया।”अस्पताल में चल रहा इलाजअधिकारियों ने बताया कि मयूर विहार फेज-1 मेट्रो स्टेशन से कूदने की कोशिश कर रहे व्यक्ति को बचाने के लिए सीआईएसएफ, दिल्ली मेट्रो स्टाफ, स्थानीय पुलिस, पीसीआर और फायर ब्रिगेड की टीमों ने मिलकर प्रयास किए। हालांकि, तमाम कोशिशों के बावजूद वह व्यक्ति दोपहर करीब 1:40 बजे सड़क पर कूद गया। उसे तुरंत लाल बहादुर शास्त्री (एलबीएस) अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए गुरु तेग बहादुर (जीटीबी) अस्पताल रेफर कर दिया गया।अधिकारियों ने बताया कि उस व्यक्ति के पास से एक मोबाइल फोन, एक मेट्रो कार्ड, एक संपर्क नंबर लिखा कागज और 1,370 नकद बरामद किए गए हैं। अभी तक उसके इस कदम के पीछे की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है। मामले की जांच जारी है।