MI vs CSK: चेन्नई और मुंबई के बीच होगा हाईवोल्टेज मुकाबला, मैच से पहले जानें प्लेइंग XI और पिच रिपोर्ट – ipl 2025 mi vs csk playing xi prediction chennai m chidambaram stadium pitch and weather report
MI vs CSK: दुनिया के सबसे बड़ी क्रिकेट लीग IPL 2025 यानी इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का आगाज 22 मार्च से हो रहा है। इस टूर्नामेंट का तीसरा मुकाबला 23 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा। दोनों के बीच ये मुकाबला शाम 7.30 बजे से एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। तो चलिए मैच से पहले जानते हैं CSK या MI में से कौन किस पर भारी पड़ सकता है, दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 और पिच रिपोर्ट के साथ-साथ मौसम का हाल भी।दोनों टीमों के हेड-टू-हेड रिकॉर्डसबसे पहले जान लेते हैं कि CSK और MI के बीच कितनी बार भिड़ंत हुई और कौन कितनी बार बाजी मार चुका है। आंकड़ों पर नजर डालें, तो चेन्नई और मुंबई के बीच 37 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें से 20 बार MI विनर रही है, जबकि 17 मैच में CSK की जीत हुई है। इन मैचों में दोनों टीमों का हाईएस्ट स्कोर देखें, तो चेन्नई का हाईएस्ट स्कोर 218 और मुंबई का 219 हाईएस्ट स्कोर रहा है। वहीं अगर लोएस्ट स्कोर की बात की जाए, तो CSK का 79 और MI का 136 रहा है।संबंधित खबरेंकैसी होगी दोनों टीमों की प्लेइंग 11अब बात करते हैं दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 की, तो सबसे पहले देखते हैं CSK की प्लेइंग 11, चेन्नई सुपर किंग्स IPL 2025 में रुतुराज गायकवाड़ नेतृत्व में खेलेगी। वहीं मुबंई इंडियंस अपने नियमित कप्तान हार्दिक की गैरमौजूदगी में सूर्यकुमार यादव के नेतृत्व में खेलेगी।CSK की संभावित प्लेइंग 11CSK की संभावित प्लेइंग 11 में डेवोन कॉनवे, कप्तान रुतुराज गायकवाड़, राहुल त्रिपाठी, शिवम दुबे, सैम कर्रन, रवींद्र जड़ेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, खलील अहमद, मथीशा पथिराना शामिल हो सकते हैं। जबकि अंशुल कंबोज और मुकेश चौधरी इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर खेल सकते हैं।CSK की इस प्लेइंग 11 में कितने बैट्समैन, बॉलर और ऑल राउंडर हैं, वो भी जान लेते हैं:डेवोन कॉनवे – बैट्समैनऋतुराज गायकवाड़ – बैट्समैनराहुल त्रिपाठी – बैट्समैनमहेंद्र सिंह धोनी – विकेटकीपर-बैट्समैनशिवम दुबे – ऑलराउंडरसैम कर्रन – ऑलराउंडररवींद्र जडेजा – ऑलराउंडररविचंद्रन अश्विन – बॉलरनूर अहमद – बॉलरखलील अहमद – बॉलरमथीषा पथिराणा – बॉलरIPL 2025 के तीसरे मैच में कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ और न्यूजीलैंड के डेवोन कॉनवे के साथ पारी की शुरुआत करते नजर आएंगे। रचिन रवींद्र नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने आ सकते हैं और नंबर 4 पर CSK राहुल त्रिपाठी को भेज सकती है।MI की संभावित प्लेइंग 11अब देखते हैं MI की संभावित प्लेइंग 11, जिसमें रोहित शर्मा, रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, नमन धीर, मिशेल सेंटनर, दीपक चाहर, मुजीब उर रहमान, जसप्रित बुमराह, ट्रेंट बोल्ट शामिल हो सकते हैं। जबकि रॉबिन मिंज, कॉर्बिन बॉश, बेवॉन जैकब्स, कर्ण शर्मा और राज बावा इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर खेल सकते हैं।MI की इस प्लेइंग 11 में कितने बैट्समैन, बॉलर और ऑल राउंडर हैं, वो भी जान लेते हैं:रोहित शर्मा- बैट्समैनरयान रिकेल्टन- बैट्समैनतिलक वर्मा- बैट्समैनसूर्यकुमार यादव- बैट्समैनहार्दिक पंड्या- ऑल राउंडरनमन धीर- ऑल राउंडरमिशेल सेंटनर- ऑल राउंडरदीपक चाहर- बॉलरमुजीब उर रहमान- बॉलरजसप्रित बुमराह- बॉलरट्रेंट बोल्ट- बॉलरहार्दिक के गैरमौजूदगी में सूर्यकुमार यादव को मुंबई टीम की कमान सौंपी गई है। MI की ओर से पहले रोहित शर्मा और रयान रिकेल्टन बल्लेबाजी की शुरुआत कर सकते है। वहीं सूर्यकुमार यादव तीसरे नंबर पर और चौथे नंबर पर युवा स्टार तिलक वर्मा बल्लेबाजी करने आ सकते हैं।कैसी है चेन्नई की पिच?चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम ने अब तक 77 IPL मैचों की मेजबानी की है। यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 46 बार जीत हासिल की है, जबकि रनों का पीछा करने वाली टीमों ने 31 मौकों पर जीत हासिल की है।चेन्नई की पिच को स्पिन फ्रेंडली माना जाता है, लेकिन टी20 में यहां बल्लेबाजों के लिए भी कई बार मदद होती है। पिछले कुछ सालों में जिस तरह का ट्रेंड रहा है, उससे विकेट के सपाट होने की उम्मीद है। टॉस जीतने वाली टीमें यहां पहले बैटिंग करना पसंद करती है।वहीं अगर गेंदबाजी के नजरिए से की बात करें, तो इस पिच पर शुरू में तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है, लेकिन जैसे जैसे बॉल पुरानी होती जाती है, तो स्पिनर को मदद मिलने लगती है। इस स्टेडियम में खेले गए पिछले 10 मैचों में, तेज गेंदबाजों ने 61% विकेट लिए हैं, जबकि स्पिनरों ने 39% विकेट हासिल किए हैं।कैसा होगा चेन्नई का मौसम?अब बात कर लेते हैं, मौसम के मिजाज की, क्योंकि ये जानकर फैंस को खुशी होगी कि IPL के मैच के दौरान बारिश पड़ने की आशंका काफी कम है। मौसम पूर्वानुमान के अनुसार, 23 मार्च को चेन्नई में तापमान अधिकतम 36°C और न्यूनतम 26°C रहने की संभावना है। वेदर रिपोर्ट के मुताबिक, मैच शुरू होने तक बारिश की संभावना केवल 20 प्रतिशत है, लेकिन रात 11 बजे के आसपास यह 10 प्रतिशत तक हो जाती है।