ट्रेंडिंग
बाजार में अभी एकतरफा मूवमेंट के संकेत नहीं, Vodafone Idea 1 साल में छू सकता है 36 रुपए का स्तर - सुश... Trump Tariff Policy: क्या अमेरिका के 25% टैरिफ लगाने से इंडियन ऑटो इंडस्ट्री तबाह हो जाएगी? - trump ... Market view : निवेश के नजरिए से बड़े बैंक और बड़े NBFCs पसंद, लार्जकैप IT में अंडरवेट - मिहिर वोरा -... JEE Main 2025 Session 2: परीक्षा के दौरान क्या करें और क्या न करें, जानें जरूरी गाइडलाइंस - jee main... अब EPF अकाउंट से निकाल सकेंगे 5 लाख रुपये! बदलने वाले हैं क्लेम सेटलमेंट के नियम - epfo epf member c... ट्रंप के जवाबी टैरिफ से पहले बाजार पर दबाव, फिर भी एक्सपर्ट्स ने इन 4 स्टॉक्स में लगाया दांव - marke... Vodafone Idea अब सरकारी कंपनी बनने के करीब, 58 करोड़ छोटे निवेशकों ने खरीदा हुआ है शेयर, जानें क्या ... UPI के लिए मार्च बना ऐतिहासिक, लेकिन सरकार का यह लक्ष्य नहीं हो पाया पूरा - upi transactions for fy2... Gold Rate Today: चौथे नवरात्रि के दिन नए पीक पर पहुंचा गोल्ड, जानिये क्या रहा 2 अप्रैल बुधवार को सोन... Reciprocal Tariff in USA: टैरिफ का टेंशन आज से होगा लागू, व्हाइट हाउस ने दिया बयान, भारत समेत कई देश...

MI vs KKR Highlights: घर पर मुंबई को मिली पहली जीत, अपने डेब्यू मैच में छाए अश्विनी कुमार, कोलकाता को आठ विकेट से दी शिकस्त – mi vs kkr highlights mumbai indians beat kolkata knight riders by 8 wickets ashwani kumar ipl 2025

1

MI vs KKR Highlights: मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आईपीएल 2025 का 12वां मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया। टॉस हारकर पहले बैटिंग करने का फैसला केकेआर के लिए अच्छा साबित नहीं हुआ। कोलकाता की टीम मुंबई के गेंदबाजों के सामने महज 116 रनों पर सिमट गई। वहीं मुंबई ने इस टारगेट को 13 ओवर में ही आसानी से चेज कर लिया।इस जीत के साथ ही आईपीएल 2025 में मुंबई ने अपनी जीत का खाता खोला है। वहीं कोलकाता को आईपीएल 2025 में तीन मैचों में दो हार का सामना करना पड़ा है। मुंबई की ओर से डेब्यू कर रहे अश्विनी कुमार ने आज 3 ओवर में 4 विकेट चटकाए। वे डेब्यू IPL मैच में 4 विकेट लेने वाले पहले भारतीय बने।अश्विनी कुमार ने झटके 4 विकेटसंबंधित खबरेंबता दें कि मुंबई की ओर से गेंदबाजी में अश्विनी कुमार ने 4 शिकार किए। अश्विनी ने आंद्रे रसेल (5 रन), मनीष पांडे (19 रन), रिंकू सिंह (17 रन) और कप्तान अजिंक्य रहाणे (11 रन) को पवेलियन भेजा। वहीं दीपक चाहर को दो तो, बोल्ट, हार्दिक, विग्नेश और सेंटनर ने 1-1 विकेट चटकाए। कोलकाता के लिए अंगकृष रघुवंशी ने सबसे अधिक 26 रनों की पारी खेली। कोलकाता की बैटिंग का हाल ऐसा रहा कि उसके 5 बल्लेबाज सिंगल डिजीट पर आउट हुए।कोलकाता की खराब शुरुआतटॉस हारकर बैटिंग कर रही कोलकाता की शुरुआत खराब रही है। टीम ने शुरुआती 6 ओवर में 4 विकेट गंवा दिए और महज 41 रन बनाए। वेंकटेश अय्यर 3, अजिंक्य रहाणे 11, क्विंटन डी कॉक एक रन और सुनील नरेन खाता खोले बगैर आउट हुए। 7वें ओवर में कोलकाता ने 5वां विकेट गंवाया। यहां हार्दिक पंड्या ने अंगकृष रघुवंशी को नमन धीर के हाथों कैच कराया। 11वां ओवर डाल रहे अश्विनी कुमार ने ओवर में दो विकेट लिए। उन्होंने ओवर की तीसरी बॉल पर रिंकू सिंह को नमन धीर के हाथों कैच कराया। फिर मनीष पांडे को बोल्ड कर दिया।मुंबई ने आसानी से जीता मैचवहीं इस स्कोर का पीछा करते हुए मुंबई का पहला झटका 46 के स्कोर पर लगा। रोहित शर्मा ने फिर निराश किया और महज 13 रन बनाकर आउट हो गए। बता दें कि मुंबई ने रोहित शर्मा को इम्पैक्ट प्लेयर बनाया था, वे विग्नेश पुथुर की जगह मैदान पर आए। जीत के करीब पहुंचकर मुंबई को दूसरा झटका विल जैक्स के रूप में लगा। विल जैक्स को आंद्रे रसेल ने वापस पवेलियन भेजा। विल का कैच रहाणे ने लिया। विल 17 गेंदों पर 16 रन बनाकर आउट हुए।वहीं मुंबई की ओर से रॉयन रिकेल्टन ने 33 गेंदों पर अपना पहला अर्धशतक पूरा किया। 50 रन का आंकड़ा पार करने के लिए उन्होंने सुनील नरेन को शानदार छक्का लगाया। रायन रिकेलटन 62 और सूर्यकुमार यादव 27 रन बनाकर नाबाद लौटे। रोहित शर्मा ने 13 और विल जैक्स ने 16 रन बनाए। दोनों को आंद्रे रसेल ने आउट किया।MI vs KKR Highlights Score IPL 2025: मुंबई इंडियंस को मिली सीजन की पहली जीत, केकेआर को 8 विकेट से दी मात

Leave A Reply

Your email address will not be published.