MI vs SRH Highlights: जीत के ट्रैक पर लौटी मुंबई, हैदराबाद को चार विकेट से दी मात, SRH को मिली पांचवी हार – mi vs srh highlights mumbai indians beat sunrisers hyderabad by 4 wickets ipl 2025
MI vs SRH Highlights: मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल 2025 का 33वां मुकाबला खेला गया। इस मैच में टॉस जीतकर मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले गेंदबाजी करने का फैसला मुंबई के लिए सही साबित है। पहले बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद की टीम 20 ओवर में मात्र 162 रन ही बना पाई। हैदराबाद की ओर से अभिषेक शर्मा 40 और हेनरिक क्लासेन ने 37 रनों की पारी खेली। वहीं 163 रनों के टारगेट को मुंबई ने बड़े आराम से हासिल कर लिया। इस मैच को 4 विकेट से मुंबई ने अपने नाम किया।कैसी रही हैदराबाद की शुरुआतपहले बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद की शुरुआत काफी स्लो रही। टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद ने पावरप्ले में कोई विकेट नहीं गंवाया। हांलाकि पहले 6 ओवर में मुंबई ने चार कैच छोड़े। वहीं जीवनदान मिलने के बावजूद हैदराबाद, पहले पावर प्ले में 46 रन ही बना पाई। 8वें ओवर में मुंबई इंडियंस ने पहला विकेट लिया। हार्दिक पंड्या ने ओवर की तीसरी गेंद पर अभिषेक शर्मा को आउट कर दिया। अभिषेक ने हैदराबाद की ओर से सर्वाधिक 40 रन बनाए।संबंधित खबरेंआखिरी ओवर में आए इतने रनअभिषेक के आउट होने के बाद ईशान किशन भी कुछ कमाल नहीं कर पाए। तीन गेंद में दो रन बनाकर ही वो आउट हो गए। 12वें ओवर में मुंबई इंडियंस को तीसरा विकेट मिला। विल जैक्स की गेंद पर ट्रेविस हेड ने 29 गेंद पर 28 रन बनाकर आउट हुए। हेड के आउट होने के बाद हेनरिक क्लासेन ने कुछ बड़े शॉट लगाए पर उनकी भी पारी ज्यादा बड़ी नहीं रही। जसप्रीत बुमराह ने हेनरिक क्लासन 37 रन पर बोल्ड कर दिया। हैदराबाद की ओर से अनिकेत वर्मा ने अंतिम ओवर में दो छक्के जड़े और टीम का स्कोर 160 के पार पहुंचाया। हार्दिक के इस ओवर में कुल 22 रन आए। वहीं मुंबई की ओर से विल जैक्स को सबसे ज्यादा 2 विकेट मिले। ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पंड्या को 1-1 विकेट मिला।मुंबई की अच्छी शुरुआत163 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की टीम को रोहित ने अच्छी शुरुआत दिलाई लेकिन 26 रन पर वह आउट हो गए। रोहित शर्मा ने 16 गेंदों पर 26 रन बनाकर आउट हुए। पैट कमिंस की गेंद पर रोहित शर्मा कैच थमा बैठे। वहीं 7वें ओवर में मिले जीवनदान का फायदा नहीं उठा पाए रयान रिकेल्टन। हर्षल पटेल की गेंद पर रिकेल्टन 23 गेदों में 31 रन बनाकर आउट हुए। 8 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 70 रन पहुंच गया था ।मुंबई के लिए सूर्य कुमार यादव और कप्तान हार्दिक पांड्या ने छोटी मगर मैच जीताऊ पारी खेली। सूर्यकुमार यादव 15 गेंद में 26 रन और हार्दिक ने 9 गेंद में 21 रन बनाए। तिलक वर्मा ने 17 गेंद में 21 रन बनाकर नाबाद लौटे। हैदराबाद की ओर से पैट कमिंस ने तीन विकेट लिए। हर्षल को एक विकेट मिला। हांलाकि जीत के करीब आकर मुंबई ने दो विकेट गंवाए। अंत में तिलक वर्मा ने मुंबई के लिए जीत का चौका लगाया।MI vs SRH Highlights Score IPL 2025: पुराने फॉर्म में लौटी मुंबई, हैदराबाद को हराकर दर्ज की लगातार दूसरी जीत