ATM से पैसे निकालना होने वाला है महंगा, 1 मई से लागू होगा नया नियम – rbi permitted banks to increase atm cash withdrawals charges beyond mandatory free transactions from may 1
बैंक ग्राहकों के लिए एक बड़ी खबर है। अब ATM से पैसे निकालने के लिए मंथली फ्री ट्रांजेक्शन की तय संख्या खत्म होने के बाद पैसे निकालने पर प्रति लेन-देन (Transaction) 23 रुपये देने पड़ सकते हैं। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने शुक्रवार को बैंकों को ATM से कैश निकालने पर ग्राहकों से वसूले जाने वाले चार्जेस को 2 रुपये बढ़ाकर 23 रुपये प्रति लेनदेन करने की मंजूरी दे दी। यह चार्ज किसी एक महीने में फ्री ट्रांजेक्शन की लिमिट खत्म होने के बाद ATM से किए जाने वाले विद्ड्रॉ पर ही लगेगा। नए चार्जेस 1 मई 2025 से लागू होंगे।बता दें कि ग्राहकों को अपने बैंक के ATM से हर महीने 5 फ्री ट्रांजेक्शन (फाइनेंशियल और नॉन-फाइनेंशियल लेनदेन समेत) करने की सुविधा मिलती है। फाइनेंशियल ट्रांजेक्शंस में कैश निकालना और नॉन फाइनेंशियल ट्रांजेक्शंस में बैलेंस चेक, मिनी स्टेटमेंट जैसी सर्विस शामिल हैं। इसके अलावा ग्राहक अन्य बैंकों के ATM से भी एक लिमिटेड संख्या तक मुफ्त ट्रांजेक्शन कर सकते हैं। मेट्रो सिटीज में यह संख्या 3 और अन्य स्थानों पर 5 है। अपने या अन्य बैंक के ATM से तय फ्री ट्रांजेक्शन खत्म होने के बाद लेनदेन करने पर बैंक चार्ज वसूलते हैं।कैश रिसाइक्लर मशीन के ट्रांजेक्शन भी आएंगे दायरे मेंसंबंधित खबरेंRBI ने एक सर्कुलर में कहा, ‘‘फ्री ट्रांजेक्शन खत्म होने के बाद ग्राहक से प्रति लेनदेन मैक्सिमम 23 रुपये का चार्ज लिया जा सकता है। यह 1 मई 2025 से प्रभावी होगा।’’ वर्तमान में, बैंकों को ग्राहक से फ्री ट्रांजेक्शन लिमिट क्रॉस करने के बाद प्रति लेनदेन 21 रुपये का चार्ज लेने की इजाजत है। RBI ने कहा कि ये निर्देश, जरूरी बदलावों के साथ ‘कैश रिसाइक्लर मशीन’ पर किए गए लेनदेन (कैश डिपॉजिट ट्रांजेक्शन के अलावा) पर भी लागू होंगे।RBI ने ATM ट्रांजेक्शंस के लिए इंटरचेंज फीस स्ट्रक्चर पर भी निर्देश जारी किए हैं। सर्कुलर में कहा गया है कि ATM इंटरचेंज फीस को ATM नेटवर्क तय करेगा। सभी सेंटर्स में फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन के लिए वर्तमान इंटरचेंज फीस प्रति लेनदेन 17 रुपये और नॉन-फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन के मामले में 6 रुपये है। RBI का सर्कुलर सभी कमर्शियल बैंकों पर लागू होता है, जिसमें RRBs, सहकारी बैंक, ऑथराइज्ड ATM नेटवर्क ऑपरेटर, कार्ड पेमेंट नेटवर्क ऑपरेटर्स और ATM ऑपरेटर शामिल हैं।