ट्रेंडिंग
Online Aadhaar Apply: घर बैठे बनवा सकते हैं आधार कार्ड, जानिए पूरा ऑनलाइन प्रोसेस - aadhaar card onl... Life Insurance Claim: डेथ के बाद इंश्योरेंस क्लेम पर टैक्स लगता है या नहीं? क्या कहते हैं नियम - lif... EPFO: कर्मचारी बिना इंटरनेट के चेक कर सकते हैं अपना PF बैलेंस, सिर्फ मिस्ड कॉल और SMS के जरिये जानिय... वोडाफोन आइडिया 15 मई से दिल्ली-NCR में शुरू करेगी 5G सेवाएं, मात्र इतने रुपये में दे रहा अनलिमिटेड ड... जियो ने लॉन्च किये 2 सुपरहिट प्लान! सिर्फ 155 रुपये मंथली खर्च में पूरे साल कर सकेंगे बात - jio laun... Gold Price Today: दिल्ली में 650 रुपये सस्ता हुआ सोना, चेक करें आज क्या रहा सोने-चांदी का भाव - gold... Explainer: न्यू टैक्स रीजीम में कैसे टैक्स फ्री होगी ₹14.65 लाख तक की सैलरी? समझिए पूरा कैलकुलेशन - ... Canara Robeco MF ने लॉन्च किया नया मल्टी एसेट फंड, क्या आपको इनवेस्ट करना चाहिए? - canara robeco mf ... PSU बैंकों ने होम लोन का इंटरेस्ट घटाने में दिखाई फुर्ती, इन प्राइवेट बैंकों ने ग्राहकों को रेपो रेट... REIT और InvITs में निवेश का आकर्षण बढ़ा, सेबी ने बदले डिसक्लोजर्स के नियम - reit invits become more ...

1 मई से ATM से पैसे निकालना होगा महंगा, RBI ने बढ़ाई फीस, जानिए क्या बदलेगा – atm withdrawing money from atm of any bank will be expensive from 1 may 2025 rbi change rule

6

अगर आप अक्सर ATM से पैसे निकालते हैं, तो यह खबर आपके लिए जरूरी है। 1 मई 2025 से ATM ट्रांजैक्शन महंगे हो जाएंगे। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने ATM इस्तेमाल पर लगने वाले चार्ज में बढ़ोतरी कर दी है। अब मुफ्त ट्रांजैक्शन की लिमिट पार करने के बाद हर बार पैसे निकालने या बैलेंस चेक करने पर ज्यादा चार्ज देना होगा।कितना बढ़ेगा चार्ज?अब ATM से कैश निकालने पर 19 रुपये देने होंगे, जो पहले 17 रुपये था।संबंधित खबरेंबैलेंस चेक करने पर 7 रुपये लगेंगे, पहले यह 6 रुपये था।ये चार्ज मुफ्त ट्रांजैक्शन लिमिट खत्म होने के बाद लागू होंगे।फ्री ट्रांजैक्शन की लिमिट क्या है?मेट्रो शहरों में हर महीने 5 फ्री ट्रांजैक्शन की सुविधा रहेगी।नॉन-मेट्रो शहरों में यह लिमिट 3 ट्रांजैक्शन की होगी।इसके बाद हर बार ATM इस्तेमाल पर चार्ज देना होगा।बैंकिंग से जुड़े और क्या बदलाव होंगे?1. सेविंग अकाउंट के नियम बदलेSBI, PNB, और Canara Bank जैसे बड़े बैंक न्यूनतम बैलेंस की लिमिट में बदलाव कर रहे हैं।शहर, कस्बा और गांव के हिसाब से अलग-अलग बैलेंस रखना जरूरी होगा।तय लिमिट से कम बैलेंस होने पर पेनल्टी लग सकती है।2. क्रेडिट कार्ड के फायदे कम होंगेSBI और IDFC First Bank अपने Vistara क्रेडिट कार्ड के बेनिफिट्स कम कर रहे हैं।अब टिकट वाउचर, रिन्यूअल बेनिफिट और माइलस्टोन रिवॉर्ड्स मिलना बंद हो सकता है।Axis Bank ने भी 18 अप्रैल से बदलाव कर दिए हैं।3. इंटरचेंज फीस क्या होती है?जब आप किसी दूसरे बैंक के ATM से पैसे निकालते हैं, तो आपका बैंक उस बैंक को एक तय इंटरचेंज फीस देता है।RBI ने इस फीस को बढ़ा दिया है।इससे बैंकों का खर्च बढ़ेगा, और वे यह बोझ ग्राहकों पर डाल सकते हैं।4. छोटे बैंकों पर असरछोटे बैंक जो बड़े बैंकों के ATM का इस्तेमाल करते हैं, वे अपने ग्राहकों से ज्यादा चार्ज वसूल सकते हैं। इससे ग्राहकों पर अतिरिक्त बोझ पड़ेगा।क्या करें ग्राहक?ATM से बार-बार पैसे निकालने पर अब ज्यादा खर्च होगा। ऐसे में कोशिश करें कि UPI, नेट बैंकिंग और डिजिटल पेमेंट का ज्यादा इस्तेमाल करें। इससे आप चार्ज बचा सकते हैं और ट्रांजैक्शन भी आसान हो जाएगा।घरों में नहीं होगी LPG गैस सिलेंडर की डिलीवरी! एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर्स करने वाले हैं हड़ताल

Leave A Reply

Your email address will not be published.