मदर डेयरी घटाएगी दूध और सफल मटर की कीमत, जानिये और क्या होगा सस्ता – mother dairy safal products price will get cheaper company said it will pas gst benefits to consumer
नई कीमतें तुरंत लागू हो गई हैं। कंपनी का कहना है कि यह कदम खासतौर पर त्योहारों के समय ग्राहकों को राहत देने और पैक्ड फूड प्रोडक्ट्स को ज्यादा सुलभ बनाने के लिए उठाया गया है। अब ग्राहक दूध, जूस, फ्रोजन सब्जियां और रेडी-टू-कुक प्रोडक्ट्स पहले से सस्ते दामों पर खरीद पाएंगे।