MP Board 5th 8th class result 2025 LIVE: आ गया एमपी बोर्ड 5वीं और 8वीं का रिजल्ट, एक क्लिक पर यहां करें चेक – mp board 5th 8th class result live updates check result on rskmp in official website direct link
स्कूल शिक्षा विभाग के तहत आने वाले मध्य प्रदेश शिक्षा केंद्र ने कक्षा 5वीं और कक्षा 8वीं के छात्रों का परीक्षा परिणाम 28 मार्च 2025 को घोषित कर दिया। रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट rskmp.in/result.aspx पर उपलब्ध होगा। अपने मार्क्स देखने के लिए, छात्रों को अपना रोल नंबर या ओवरऑल ID दर्ज करना होगा। राज्य शिक्षा केंद्र के डायरेक्टर हरजिंदर सिंह ने कहा, “हमारे डेडिकेटड एग्जाम पोर्टल के जरिए 28 मार्च को दोपहर 1 बजे रिजल्ट उपलब्ध करा दिए जाएंगे। कक्षा 5 के लगभग 11.17 लाख और कक्षा 8 के 11.68 लाख छात्रों के साथ, हमने सुनिश्चित किया है कि सिस्टम लोड को संभाल सके।”MP Board 5th 8th Result Out: कक्षा 8 का पासिंग परसेंटेजसंबंधित खबरेंकक्षा 8 का पासिंग परसेंटेंज पिछले साल के 87.71 प्रतिशत की तुलना में इस बार 90.02 प्रतिशत है।MP Board 5th 8th Result Out: रिजल्ट हुआ घोषितमध्य प्रदेश कक्षा 5 और 8 के नतीजे आधिकारिक वेबसाइट rskmp.in पर घोषित कर दिए गए हैं।MP Board 5th 8th Result Out: ऐसे चेक करें अपना रिजल्टमध्य प्रदेश कक्षा 5 और 8 के रिजल्ट देखने और डाउनलोड करने के लिए छात्र इन स्टेप को फॉलो करें:STEP 1: आधिकारिक वेबसाइट rskmp.in/result.aspx पर जाएं।STEP 2: होम पेज पर, Class 5 and Class 8 result लिंक (एक बार जारी होने पर) पर क्लिक करें।STEP 3: स्क्रीन पर एक नया पेज दिखाई देगा।STEP 4: पूछे गए क्रेडेंशियल दर्ज करें और SUBMIT पर क्लिक करें।STEP 5: आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगा।STEP 6: अपना रिजल्ट देखें, इसे डाउनलोड करें और आगे के लिए इसका प्रिंटआउट लें।