ट्रेंडिंग
commodity बाजार में कहां है निवेश का मौका! अमेरिकी प्रशासन से एलॉन मस्क की विदाई जल्द, अब डोनाल्ड ट्रंप ने दिया संकेत; Tesla के शेयर उछले - elo... 'वक्फ में एक भी गैर-मुस्लिम नहीं आएगा' - none of the non muslims will be included in waqf amendment ... RCB vs GT Highlights : आईपीएल 2025 में RCB का टूटा हैट्रिक का सपना, गुजरात की लगातार दूसरी जीत - rcb... आकाश अंबानी ने तिरुमला में भगवान वेंकटेश्वर के दर्शन किए Amazon Pay ICICI बैंक क्रेडिट कार्डहोल्डर्स के लिए खुशखबरी! बस इतनी करो शॉपिंग और फ्री पाओ एयरपोर्ट ... Jaguar crashes in Jamnagar: गुजरात के जामनगर में जगुआर फाइटर प्लेन क्रैश, एक पायलट की मौत, कई टुकड़ो... Income Tax old regime Vs New regime: आपके लिए नई और पुरानी रीजीम में से कौन सी है बेस्ट? - income ta... 13% गिरी Tesla की बिक्री, क्या ट्रंप का साथ देने की कीमत चुका रहे मस्क? - tesla sales drop 13 percen... Income tax: इनकम टैक्स की नई रीजीम में आसान है टैक्स का कैलकुलेशन, जानिए कितना बनेगा आपका टैक्स - in...

MS Dhoni: IPL का ये आखिरी सीजन खेल रहे हैं धोनी? जानिए स्टार क्रिकेटर के संन्यास की क्या है सच्चाई – ms dhoni retirement rekindled by supporters ipl 2025 chennai super kings defeat to rcb

1

MS Dhoni IPL 2025: आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मैच के दौरान एमएस धोनी, नौवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए और इसी के बाद से ही उनके संन्यास की खबरों ने फिर से जोर पकड़ लिया। महेंद्र सिंह धोनी, पिछले दो मैचों में चेन्नई को जीत नहीं दिला पाए। इस कारण उनकी काफी आलोचना हो रही है और कुछ लोग उन्हें संन्यास लेने की सलाह दे रहे हैं। फैंस उनके बैटिंग पोजिशन को लेकर भी सवाल उठा रहे हैं।धोनी के संन्यास पर अटकलें तेजहाल ही में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले गए मैच के बाद, सोशल मीडिया पर धोनी के करियर को लेकर बहस छिड़ गई। महेंद्र सिंह धोनी ने फरवरी 2025 में कहा था, “मैं क्रिकेट का आनंद उसी तरह लेना चाहता हूं, जैसा अपने शुरुआती दिनों में लेता था।” उनकी इस बात से साफ था कि वह अभी कुछ और साल खेल सकते हैं। 2019 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद भी, धोनी अभी भी चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए खेल रहे हैं और फ्रेंचाइज़ी क्रिकेट पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। इस साल CSK ने उन्हें 4 करोड़ रुपये में टीम में बनाए रखा, जो उनके पिछले सैलरी 12 करोड़ रुपये से काफी कम है। लेकिन उनका अनुभव और नेतृत्व टीम के लिए बेहद अहम बना हुआ है।संबंधित खबरेंआईपीएल का लास्ट सीजन खेल रहे धोनी?हालांकि फैंस अंदाजा लगा रहे हैं कि यह उनका आखिरी आईपीएल सीजन हो सकता है, लेकिन टीम में उनकी मौजूदगी युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा बनी हुई है। धोनी के संन्यास की अटकलों को खारिज करते हुए पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने कहा कि धोनी के लिए उम्र सिर्फ एक नंबर है। उन्होंने यह भी बताया कि पूर्व भारतीय कप्तान 45 साल की उम्र में भी आसानी से छक्के लगा सकते हैं, जिससे साफ है कि उनमें अभी भी काफी क्रिकेट बचा है।गुवाहाटी में खेले गए CSK और राजस्थान रॉयल्स के मैच के दौरान एक वीडियो वायरल हुआ, जिससे उनके संन्यास की अफवाहें तेज हो गईं। हालांकि, कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है कि धोनी आईपीएल से संन्यास लेने वाले हैं। इस मुकाबले से पहले, भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के नए सचिव देवजीत सैकिया ने धोनी को ‘आईपीएल 18 मेमेंटो’ देकर सम्मानित किया, क्योंकि वह 2008 से इस लीग का हिस्सा रहे हैं।फैंस क्या कह रहे हैं?सोशल मीडिया पर एमएस धोनी के प्रदर्शन को लेकर फैंस की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। कुछ लोग उनके 9वें नंबर पर बल्लेबाजी करने को लेकर नाखुश हैं और इसे उनके करियर का सबसे खराब दौर बता रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “धोनी का 9वें नंबर पर आना उनके करियर का सबसे बुरा पल है। उन्हें इससे पहले सम्मानजनक तरीके से संन्यास ले लेना चाहिए था।”वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, “धोनी को सिर्फ इसलिए टीम में रखा गया है क्योंकि वे भीड़ को आकर्षित करते हैं और आयोजकों को उनके नाम से पैसा कमाने में मदद मिलती है। वह खुद को ज्यादा थकान से बचाने के लिए निचले क्रम में बल्लेबाजी कर रहे हैं, ताकि भविष्य में भी आईपीएल खेल सकें। विकेटकीपिंग भी काफी मुश्किल काम है, इसलिए उन्हें इससे भी दूर रहना चाहिए।”एक और फैन ने लिखा, “शायद धोनी ने अब अपना आत्मविश्वास खो दिया है। वह CSK की हार को चुपचाप देख रहे हैं, जबकि उन्हें टीम के शीर्ष क्रम में खेलना चाहिए था। उन्हें दबाव में खेलने के लिए तैयार रहना चाहिए था, लेकिन अब उनका करियर गिरावट पर है।” हालांकि, धोनी के फैंस अभी भी उनका समर्थन कर रहे हैं और मानते हैं कि उनका अनुभव टीम के लिए बहुत जरूरी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.