ट्रेंडिंग
AR Rahman: ए आर रहमान के सीने में दर्द, चेन्नई के अपोलो अस्पताल में भर्ती, डॉक्टरों की निगरानी में च... Galaxy Surfactants देगी ₹18 का अंतरिम डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट भी हो गई फिक्स - galaxy surfactants has ... Abu Qatal: पाकिस्तान में मारा गया भारत का दुश्मन नंबर 1 अबू कताल, हाफिज सईद का था राइट हैंड - abu qa... ट्रंप ने हूतियों के खिलाफ लिया एक्शन, अमेरिका का यमन पर एयर स्ट्राइक, 19 की मौत, कई घायल, ईरान को चे... 'बचपन की बातें और हिमालय में बिताए साल...' अमेरिकी पॉडकास्टर को पीएम मोदी ने दिया इंटरव्यू - prime m... Diabetes: मूली के पत्ते हैं डायबिटीज का रामबाण इलाज, सर्दी-खांसी में मिलेगा आराम, पेट रहेगा साफ - di... Gold Price Today: सोना एक सप्ताह में ₹1960 महंगा, 10 बड़े शहरों में ये है रेट - gold price today on ... दिल्ली आने-जाने वालों के लिए गुड न्यूज...अब जाम से मिलेगी आजादी! हटेंगे टोल बूथ, जानें सरकार का क्या... Business Idea: रेलवे के साथ शुरू करें बिजनेस, हर महीने होगी मोटी कमाई - business idea start with irc... Multibagger Stock: ₹1.10 लाख के बन गए ₹1 करोड़, 5 साल में मिला 9800% का जबरदस्त रिटर्न - multibagger...

Multibagger Stock: ₹1.10 लाख के बन गए ₹1 करोड़, 5 साल में मिला 9800% का जबरदस्त रिटर्न – multibagger stock tinna rubber and infrastructure has given more than 9800 percent return in 5 years turned rs 1 10 lakh into rs 1 crore

1

Multibagger Share: रबर इंडस्ट्री की एक कंपनी के शेयर ने पिछले 5 साल में 9800 प्रतिशत से ज्यादा का रिटर्न दिया है। 5 साल पहले शेयर की कीमत 10 रुपये भी नहीं थी। लेकिन अब यह 950 रुपये के लेवल पर है। शेयर 2 साल में 400 प्रतिशत और एक साल में 57 प्रतिशत मजबूत हुआ है। शेयर का नाम है टीना रबर एंड इंफ्रास्ट्रक्चर। कंपनी वेस्ट टायर्स को डाउनस्ट्रीम वैल्यू एडेड प्रोडक्ट्स में कनवर्ट करती है। इसके 4 प्लांट भारत में और 1 ओमान में है।साल 2025 में अब तक टीना रबर एंड इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयर की कीमत 31 प्रतिशत नीचे आई है। कंपनी का मार्केट कैप 1600 करोड़ रुपये है। शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये है। कंपनी में दिसंबर 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 71.01 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।5 साल में 25000 के बने 25 लाख रुपयेसंबंधित खबरेंTinna Rubber and Infrastructure के शेयर की कीमत BSE पर 13 मार्च 2025 को 949.95 रुपये पर बंद हुई। 5 साल पहले 19 फरवरी 2025 को शेयर 9.55 रुपये पर था। इस टाइम पीरियड में शेयर से रिटर्न बना 9847.12 प्रतिशत। अगर इस रिटर्न के बेसिस पर कैलकुलेट करें तो 5 साल पहले ​शेयर में लगाए गए 25000 रुपये आज की तारीख में लगभग 25 लाख रुपये बन चुके होंगे। इसी तरह 50000 रुपये का अमाउंट 49 लाख रुपये और 1.10 लाख रुपये का अमाउंट 1 करोड़ रुपये हो गया होगा।BSE पर शेयर का 52 सप्ताह का उच्च स्तर 2,179.20 रुपये है, जो 28 जून 2024 को देखा गया था। वहीं 52 सप्ताह का निचला स्तर 580 रुपये 14 मार्च 2024 को दर्ज किया गया। शेयर के लिए अपर सर्किट 1,139.90 रुपये और लोअर सर्किट 760 रुपये पर है। सर्किट लिमिट 20 प्रतिशत है।Bonus Share: 5 साल में 1726% रिटर्न, अब मिलने जा रहा है बोनस शेयरदिसंबर तिमाही में मुनाफा 7 करोड़ रुपयेअक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही में टीना रबर एंड इंफ्रास्ट्रक्चर का स्टैंडअलोन बेसिस पर रेवेन्यू 123.14 करोड़ रुपये रहा। इस दौरान शुद्ध मुनाफा 7 करोड़ रुपये और अर्निंग्स प्रति शेयर 4 करोड़ रुपये रही। वित्त वर्ष 2024 में कंपनी का स्टैंडअलोन बेसिस पर रेवेन्यू 364.13 करोड़ रुपये, शुद्ध मुनाफा 37.89 करोड़ रुपये और अर्निंग्स प्रति शेयर 22.12 करोड़ रुपये दर्ज की गई।Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी शेयर परफॉरमेंस के आधार पर दी गई है। यह बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.