ट्रेंडिंग
ITR Filing 2025: 31 मार्च से पहले ये 6 जरूरी काम निपटा लें, फिर नहीं बढ़ेगा टैक्स का बोझ - itr filin... कर्नाटक में ₹4 महंगा हो गया दूध और दही, 1 अप्रैल से लागू होगी नई कीमत - karnataka government has app... Goa HSSC 12th Result 2025: गोवा बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी, ऐसे डाउनलोड करें मार्कशीट, यहां देखें टॉ... Investment Tips: बाजार में गिरावट का दौर खत्म? अब क्या करें SIP निवेशक - sip investment strategy for... Laptop को भीषण गर्मियों में हीट से कैसे बचाएं? इन टिप्स से कूल रहेंगे सभी इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स - how... Retirement Planning Tips: रिटायरमेंट के बाद भी नहीं होगी पैसों की चिंता, ऐसे बनाएं स्मार्ट प्लान - r... 25,000 करोड़ की इनसेंटिव स्कीम से पहले चाइनीज फर्मों के साथ ज्वाइंट वेंचर बनाना चाहती हैं भारतीय कंप... Asaram Bapu: रेप के दोषी आसाराम के आश्रम में होगा 2036 ओलिंपिक? गुजरात सरकार का कर रही खास प्लान - 2... Indian Railways: ट्रेन चलाने वाले ड्राइवर की सैलरी सुनकर उड़ जाएंगे होश, जानें 8वें वेतन आयोग में कि... Uber ने ऑटोनॉमस व्हीकल्स पर खेला बड़ा दांव, जानिए क्या है AV और यह इंडिया में कब आएगी - uber is play...

Multibagger Stock: 5 साल में 1100% का रिटर्न, एक सप्ताह में 11% चढ़ा शेयर – multibagger stock indo count industries has given 1100 percent return in 5 years share jumps 11 percent in one week

2

Multibagger Share: होम टेक्सटाइल और बेडिंग इंडस्ट्री की एक कंपनी का शेयर पिछले एक सप्ताह में 11 प्रतिशत उछल चुका है। वहीं 5 साल में रिटर्न का आंकड़ा 1111 प्रतिशत है। 2 साल में निवेशकों का पैसा लगभग 150 प्रतिशत बढ़ चुका है। कंपनी का मार्केट कैप 5500 करोड़ रुपये है और नाम है इंडो काउंट इंडस्ट्रीज लिमिटेड। कंपनी बेड शीट, बेड लिनेन और रजाइयों की मैन्युफैक्चरर और एक्सपोर्टर है।इंडो काउंट इंडस्ट्रीज के शेयर की कीमत 24 मार्च 2020 को बीएसई पर 22.95 रुपये थी। 24 मार्च 2025 को शेयर 278.05 रुपये पर बंद हुआ। इस बीच रिटर्न बना 1111.55 प्रतिशत। इस रिटर्न के हिसाब से 5 साल पहले शेयर में लगाए गए 25000 रुपये आज की तारीख में बढ़कर 3 लाख रुपये बन गए होंगे। लेकिन तभी, जब बीच में शेयरों को बेचा न गया हो। इसी तरह 50000 रुपये का निवेश 6 लाख रुपये, 1 लाख रुपये का निवेश 12 लाख रुपये और 2 लाख रुपये का निवेश 24 लाख रुपये में बदल गया होगा।साल 2025 में अब तक 19 प्रतिशत सस्ता हो चुका है शेयरबीएसई के डेटा की मानें तो Indo Count Industries का शेयर 6 महीनों में 30 प्रतिशत लुढ़का है। साल 2025 में अभी तक इसमें लगभग 19 प्रतिशत की कमजोरी आ चुकी है। शेयर का 52 सप्ताह का उच्च स्तर 450.45 रुपये है, जो 2 जुलाई 2024 को क्रिएट हुआ था। 52 सप्ताह का निचला स्तर 249.35 रुपये 17 मार्च 2025 को देखा गया। कंपनी में दिसंबर 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 58.74 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।इंडो काउंट इंडस्ट्रीज ने वित्त वर्ष 2024 के लिए 2.20 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड दिया था। बोनस शेयर एक बार भी नहीं बांटा गया है। स्टॉक स्प्लिट साल 2016 में हुआ था, जिसके तहत 10 रुपये फेस वैल्यू वाले एक शेयर को 2 रुपये फेस वैल्यू वाले 5 शेयरों में तोड़ा गया था।Dividend Stock: हर एक शेयर पर मिलेगा ₹4 का डिविडेंड, 27 मार्च है रिकॉर्ड डेटदिसंबर तिमाही में मुनाफा 991 करोड़ रुपयेअक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही में इंडो काउंट इंडस्ट्रीज ने स्टैंडअलोन बेसिस पर 1,009.45 करोड़ रुपये का रेवेन्यू कमाया था। शुद्ध मुनाफा 991.03 करोड़ रुपये और अर्निंग्स प्रति शेयर 3.37 करोड़ रुपये रही थी। वित्त वर्ष 2024 में कंपनी का स्टैंडअलोन बेसिस पर रेवेन्यू 3,332.31 करोड़ रुपये, शुद्ध मुनाफा 320.30 करोड़ रुपये और अर्निंग्स प्रति शेयर 16.17 करोड़ रुपये रही।Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी शेयर परफॉरमेंस के आधार पर दी गई है। यह बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.