Multibagger Stock: 5 साल में 1100% का रिटर्न, एक सप्ताह में 11% चढ़ा शेयर – multibagger stock indo count industries has given 1100 percent return in 5 years share jumps 11 percent in one week
Multibagger Share: होम टेक्सटाइल और बेडिंग इंडस्ट्री की एक कंपनी का शेयर पिछले एक सप्ताह में 11 प्रतिशत उछल चुका है। वहीं 5 साल में रिटर्न का आंकड़ा 1111 प्रतिशत है। 2 साल में निवेशकों का पैसा लगभग 150 प्रतिशत बढ़ चुका है। कंपनी का मार्केट कैप 5500 करोड़ रुपये है और नाम है इंडो काउंट इंडस्ट्रीज लिमिटेड। कंपनी बेड शीट, बेड लिनेन और रजाइयों की मैन्युफैक्चरर और एक्सपोर्टर है।इंडो काउंट इंडस्ट्रीज के शेयर की कीमत 24 मार्च 2020 को बीएसई पर 22.95 रुपये थी। 24 मार्च 2025 को शेयर 278.05 रुपये पर बंद हुआ। इस बीच रिटर्न बना 1111.55 प्रतिशत। इस रिटर्न के हिसाब से 5 साल पहले शेयर में लगाए गए 25000 रुपये आज की तारीख में बढ़कर 3 लाख रुपये बन गए होंगे। लेकिन तभी, जब बीच में शेयरों को बेचा न गया हो। इसी तरह 50000 रुपये का निवेश 6 लाख रुपये, 1 लाख रुपये का निवेश 12 लाख रुपये और 2 लाख रुपये का निवेश 24 लाख रुपये में बदल गया होगा।साल 2025 में अब तक 19 प्रतिशत सस्ता हो चुका है शेयरबीएसई के डेटा की मानें तो Indo Count Industries का शेयर 6 महीनों में 30 प्रतिशत लुढ़का है। साल 2025 में अभी तक इसमें लगभग 19 प्रतिशत की कमजोरी आ चुकी है। शेयर का 52 सप्ताह का उच्च स्तर 450.45 रुपये है, जो 2 जुलाई 2024 को क्रिएट हुआ था। 52 सप्ताह का निचला स्तर 249.35 रुपये 17 मार्च 2025 को देखा गया। कंपनी में दिसंबर 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 58.74 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।इंडो काउंट इंडस्ट्रीज ने वित्त वर्ष 2024 के लिए 2.20 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड दिया था। बोनस शेयर एक बार भी नहीं बांटा गया है। स्टॉक स्प्लिट साल 2016 में हुआ था, जिसके तहत 10 रुपये फेस वैल्यू वाले एक शेयर को 2 रुपये फेस वैल्यू वाले 5 शेयरों में तोड़ा गया था।Dividend Stock: हर एक शेयर पर मिलेगा ₹4 का डिविडेंड, 27 मार्च है रिकॉर्ड डेटदिसंबर तिमाही में मुनाफा 991 करोड़ रुपयेअक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही में इंडो काउंट इंडस्ट्रीज ने स्टैंडअलोन बेसिस पर 1,009.45 करोड़ रुपये का रेवेन्यू कमाया था। शुद्ध मुनाफा 991.03 करोड़ रुपये और अर्निंग्स प्रति शेयर 3.37 करोड़ रुपये रही थी। वित्त वर्ष 2024 में कंपनी का स्टैंडअलोन बेसिस पर रेवेन्यू 3,332.31 करोड़ रुपये, शुद्ध मुनाफा 320.30 करोड़ रुपये और अर्निंग्स प्रति शेयर 16.17 करोड़ रुपये रही।Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी शेयर परफॉरमेंस के आधार पर दी गई है। यह बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।