Multibagger Stock: केवल 2 साल में 38655% का महारिटर्न, ₹30000 के बन गए ₹1 करोड़ – multibagger stock sri adhikari brothers television network has turned rs 30000 to rs 1 crore in just 2 years
Multibagger Share: एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की एक कंपनी के शेयर ने निवेशकों को बंपर से भी बंपर रिटर्न दिया है। वह भी केवल 1 और 2 सालों के अंदर। BSE के डेटा की मानें तो शेयर केवल एक साल में जहां 15381 प्रतिशत चढ़ चुका है, वहीं 2 साल में 38655 प्रतिशत की तेजी देख चुका है। 5 साल के रिटर्न का आंकड़ा तो 51687 प्रतिशत है। इस धांसू मल्टीबैगर का नाम है श्री अधिकारी ब्रदर्स टेलीविजन नेटवर्क लिमिटेड।यह वही कंपनी है, जिसके पास कभी ‘सब टीवी’ का मालिकाना हक था। आज यह कंपनी मस्ती, दबंग, धमाल गुजरात, दिल्लगी और मायबोली चैनल्स को ऑपरेट करती है। कंपनी का मार्केट कैप 1400 करोड़ रुपये है। कंपनी में दिसंबर 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 59.33 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।2 साल पहले ₹2 का भी नहीं था Sri Adhikari Brothers Television Network शेयरश्री अधिकारी ब्रदर्स टेलीविजन नेटवर्क का शेयर BSE पर 26 मार्च 2025 को 2 प्रतिशत की बढ़त के साथ अपर सर्किट में 585.20 रुपये पर बंद हुआ। 24 मार्च 2023 को शेयर की कीमत 1.51 रुपये थी। ऐसे में 2 साल के रिटर्न 38655 प्रतिशत के बेसिस पर कैलकुलेट करें तो 2 साल पहले शेयर में लगाए गए 20000 रुपये आज की तारीख में बढ़कर 77 लाख रुपये से ज्यादा हो गए होंगे। इसी तरह 30000 रुपये का निवेश बढ़कर 1 करोड़ रुपये और 50000 रुपये का निवेश बढ़कर लगभग 2 करोड़ रुपये हो गया होगा।पिछले एक महीने में शेयर की कीमत 24 प्रतिशत चढ़ी है। वहीं साल 2025 में अब तक 60 प्रतिशत नीचे आई है। शेयर का BSE पर 52 सप्ताह का उच्च स्तर 2,197.70 रुपये है, जो 10 दिसंबर 2024 को क्रिएट हुआ था। 52 सप्ताह का निचला स्तर 41.57 रुपये 2 अप्रैल 2024 को देखा गया।BSE कर रही बोनस शेयर देने की तैयारी, 30 मार्च की बोर्ड मीटिंग में होगा फैसला1985 से चल रही है कंपनीश्री अधिकारी ब्रदर्स टेलीविजन नेटवर्क की शुरुआत 1985 में हुई थी और यह देश की पहली पब्लिकली लिस्टेड टेलीविजन प्रोडक्शन कंपनी थी। बीएसई पर 1995 में कंपनी की लिस्टिंग हुई। अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही में कंपनी का स्टैंडअलोन बेसिस पर रेवेन्यू 2.36 करोड़ रुपये था। वित्त वर्ष 2024 में रेवेन्यू 1.50 करोड़ रुपये था।Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी शेयर परफॉरमेंस के आधार पर दी गई है। यह बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।