Multibagger Stock: 3 साल में 7500% का बंपर रिटर्न, ₹1.5 लाख के बन गए ₹1 करोड़ – multibagger stock shukra pharmaceuticals has turned rs 1 5 lakh into rs 1 crore in 3 years with 7500 percent return rises 70 percent in 2025 so far
Multibagger Share: फार्मा सेक्टर की एक कंपनी के शेयर ने केवल 3 साल के अंदर निवेशकों को 7500 प्रतिशत का मोटा रिटर्न दिया है। यह मल्टीबैगर 2 साल में 1957 प्रतिशत और साल 2025 में अब तक 71 प्रतिशत की तेजी देख चुका है। कंपनी अब स्टॉक स्प्लिट करने जा रही है। हम बात कर रहे हैं शुक्र फार्मास्यूटिकल्स की। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा है कि वह स्टॉक स्प्लिट के तहत 10 रुपये फेस वैल्यू वाले 1 शेयर को 1 रुपये फेस वैल्यू वाले 10 शेयरों में तोड़ेगी।इसके लिए रिकॉर्ड डेट 21 मार्च 2025 है। शुक्र फार्मा का मार्केट कैप 1000 करोड़ रुपये है। शेयर की कीमत 6 महीनों में 285 प्रतिशत चढ़ी है। कंपनी में दिसंबर 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 50.96 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।3 साल में ₹1 लाख के बने ₹76 लाखसंबंधित खबरें3 साल पहले 14 मार्च 2022 को BSE पर Shukra Pharma के शेयर की कीमत 3.22 रुपये थी। 13 मार्च 2025 को शेयर 245.80 रुपये पर बंद हुआ। इस दौरान रिटर्न बना 7533.54 प्रतिशत। अगर किसी ने 3 साल पहले शेयर में 10000 रुपये लगाए होंगे और बीच में शेयरों को बेचा नहीं होगा तो आज की तारीख में निवेश 7 लाख रुपये से ज्यादा बन गया होगा। इसी तरह 25000 रुपये के 19़ लाख रुपये, 50000 रुपये के 38 लाख रुपये, 1 लाख रुपये के 76 लाख रुपये और 1.5 लाख रुपये के 1 करोड़ रुपये से ज्यादा हो गए होंगे।शुक्र फार्मा के शेयर ने BSE पर 5 मार्च 2025 को 52 सप्ताह का उच्च स्तर 271.50 रुपये (एडजस्टेड) क्रिएट किया था। 52 सप्ताह का निचला स्तर 57.52 रुपये (एडजस्टेड) 21 नवंबर 2024 को देखा गया। शेयर के लिए अपर सर्किट 250.70 रुपये और लोअर सर्किट 240.90 रुपये पर है। सर्किट लिमिट 2 प्रतिशत है।Multibagger Stock: पिछली होली से अब तक 340% चढ़ा शेयर, 2 साल में ₹1 लाख के बनाए ₹33 लाखदिसंबर तिमाही में मुनाफा 3 करोड़ रुपयेअक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही में शुक्र फार्मा ने स्टैंडअलोन बेसिस पर 10.58 करोड़ रुपये का रेवेन्यू दर्ज किया था। इस दौरान कंपनी का शुद्ध मुनाफा 3.16 करोड़ रुपये और अर्निंग्स प्रति शेयर 72 लाख रुपये रही। वित्त वर्ष 2024 में स्टैंडअलोन बेसिस पर रेवेन्यू 74.57 करोड़ रुपये, शुद्ध मुनाफा 18.54 करोड़ रुपये और अर्निंग्स प्रति शेयर 16.93 करोड़ रुपये दर्ज की गई।Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी शेयर परफॉरमेंस के आधार पर दी गई है। यह बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।