Multibagger Stock: 5 साल में 2000% का मिला रिटर्न, एक साल में 237% चढ़ा शेयर – multibagger stock iris business services jumps 2000 percent in 5 years 237 percent return in just one year
Multibagger Share: शेयर बाजार चाहे जितना भी अनप्रिडिक्टेबल हो लेकिन कम वक्त में मोटा पैसा बनाने के लिए अक्सर लोग इसी की ओर रुख करते हैं। और करें भी क्यों न, कुछ स्टॉक्स ने रिटर्न ही इतना तगड़ा दिया है। अब IRIS बिजनेस सर्विसेज के शेयर को ही ले लीजिए। यह पिछले एक साल में 237 प्रतिशत मजबूत हुआ है। वहीं 5 साल में कीमत 2000 प्रतिशत बढ़ चुकी है।मुंबई स्थित IRIS बिजनेस सर्विसेज एक RegTech (रेगुलेटरी टेक्नोलॉजी) SaaS (Software as a service) कंपनी है। यह विभिन्न उद्योगों और भौगोलिक क्षेत्रों में संगठनों और रेगुलेटर्स की कुछ खास जरूरतों को पूरा करने वाले प्रोडक्ट्स उपलब्ध कराती है। कंपनी 52 से ज्यादा देशों में कारोबारों के लिए कंप्लायंस, डेटा और एनालिटिक्स सॉल्यूशंस उपलब्ध करा रही है। इसकी शुरुआत साल 2000 में हुई थी। कंपनी की अमेरिका, सिंगापुर और इटली में सब्सिडियरी हैं।5 साल पहले 20 रुपये का भी नहीं था IRIS Business Servicesसंबंधित खबरेंIRIS बिजनेस सर्विसेज के शेयर की कीमत 5 साल पहले 27 मार्च 2020 को BSE पर 17.8 रुपये थी। 28 मार्च 2025 को शेयर 387.35 रुपये पर बंद हुआ है। अगर किसी ने 5 साल पहले शेयर में 50000 रुपये लगाए होंगे और बीच में शेयर बिक्री नहीं की होगी तो 5 साल के रिटर्न 2076.12 प्रतिशत के साथ उसका निवेश आज की तारीख में लगभग 11 लाख रुपये हो गया होगा। इसी तरह 1 लाख रुपये के 21 लाख रुपये और और 2 लाख रुपये के 43 लाख रुपये से ज्यादा बन गए होंगे। 5 लाख रुपये का अमाउंट 1 करोड़ रुपये में कनवर्ट हो गया होगा।शेयर पिछले दो सप्ताह में कीमत 11 प्रतिशत लुढ़की है। कंपनी में 31 जनवरी 2025 तक प्रमोटर्स के पास 34.68 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। कंपनी का मार्केट कैप 774 करोड़ रुपये है। BSE पर शेयर का 52 सप्ताह का उच्च स्तर 573.65 रुपये है, जो 14 जनवरी 2025 को क्रिएट हुआ। 52 सप्ताह का निचला स्तर 114.50 रुपये 28 मार्च 2024 को देखा गया। शेयर के लिए अपर सर्किट 403.15 रुपये पर है। लोअर सर्किट 387.35 रुपये पर है, जो 28 मार्च 2025 को लगा। सर्किट लिमिट 2 प्रतिशत है। शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये है।दिसंबर तिमाही में मुनाफा 3 करोड़ रुपयेIRIS Business Services का अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही में स्टैंडअलोन बेसिस पर रेवेन्यू 31.32 करोड़ रुपये दर्ज किया गया। शुद्ध मुनाफा 3.45 करोड़ रुपये और अर्निंग्स प्रति शेयर 1.76 करोड़ रुपये रही। वित्त वर्ष 2024 में कंपनी का स्टैंडअलोन बेसिस पर रेवेन्यू 96.85 करोड़ रुपये, शुद्ध मुनाफा 8.29 करोड़ रुपये और अर्निंग्स प्रति शेयर 4.28 करोड़ रुपये रही।26 मार्च 2025 को IRIS Business Services के होल टाइम डायरेक्टर और CEO एस स्वामीनाथन का निधन हो गया। उनकी मौत कार्डियक अरेस्ट के चलते हुई। स्वामीनाथन कंपनी के फाउंडिंग मेंबर थे। उन्होंने कंपनी के विजन, स्ट्रैटेजी और गवर्नेंस को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी शेयर परफॉरमेंस के आधार पर दी गई है। यह बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।