ट्रेंडिंग
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने ITR-2 फाइलिंग के लिए नया एक्सेल यूटिलिटी जारी किया, जानिए इसके फायदें - in... क्या ₹4 तक गिर जाएगा Vodafone Idea का शेयर? IIFL Securities ने सरकारी राहत को बताया नाकाफी - will vo... Income Tax New Regime: इनकम टैक्स की नई रीजीम में भी मिलते हैं कई टैक्स बेनेफिट्स, ऐसे उठा सकते हैं ... Market Outlook : गिरावट के साथ बंद हुआ बाजार, जानिए 2 अप्रैल को कैसी रह सकती है इसकी चाल - market ou... SBI की ऑनलाइन बैंकिंग सर्विस नहीं मिलेगी आज, शाम 4 बजे तक नहीं कर पाएंगे ये काम - sbi online banking... जानिए 1 अप्रैल से इनकम टैक्स के कौन-कौन से नए नियम लागू हो गए हैं - income tax new rules these rules... यूनिफाइड पेंशन स्कीम लागू, जानें NPS से UPS में शिफ्ट करने का स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस - nps to ups m... Tariff Imapct: ट्रंप के टैरिफ के खुलासे से पहले आईटी शेयर 4% तक गिरे, इंफोसिस, TCS, परसिस्टेंट सिस्ट... PPF, SCSS, सुकन्या समृद्धि स्कीम, पोस्ट ऑफिस स्कीम पर इंटरेस्ट तय, आज 1 अप्रैल से होंगे लागू - ppf s... Waqf Bill: कल लोकसभा में पेश होगा वक्फ संशोधन बिल, चर्चा के लिए सरकार ने तय किए 8 घंटे - waqf amendm...

Multibagger Stock: ग्लू बनाने वाली कंपनी ने ₹3.5 लाख के बनाए ₹1 करोड़, 5 साल में 30 गुना बढ़ा पैसा – multibagger stock jyoti resins and adhesives has given 2886 percent return in 5 years turned rs 3 5 lakh to rs 1 crore

2

Multibagger Share: स्पेशिएलिटी केमिकल सेक्टर की कंपनी ज्योति रेजिंस एंड एडहेसिव्स लिमिटेड के शेयर ने पिछले 5 सालों में निवेशकों का तगड़ा फायदा कराया है। शेयर इतने कम वक्त में लगभग 30 गुना चढ़ा है। 5 साल पहले यह 50 रुपये का भी नहीं था लेकिन अब कीमत 1200 रुपये से ज्यादा है। ज्योति रेजिंस एंड एडहेसिव्स लिमिटेड EURO7000 ब्रांड नेम के तहत सिंथेटिक वुड एडहेसिव्स बनाती है। कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक, इसकी 14 राज्यों में 46 ब्रांच और 60 डिस्ट्रीब्यूटर हैं।इसका शेयर बीएसई पर शुक्रवार, 28 मार्च को 1224.80 रुपये पर बंद हुआ। 5 साल पहले 30 मार्च 2020 को कीमत 41.01 रुपये थी। इस तरह 5 साल का रिटर्न बना 2886.58 प्रतिशत। इस रिटर्न ने 5 साल पहले शेयर में लगाए गए 25000 रुपये के अमाउंट को आज की तारीख में 7 लाख रुपये बना दिया है। लेकिन ऐसा तभी हुआ होगा, जब बीच में शेयर न बेचे गए हों। इसी तरह 50000 रुपये के लगभग 15 लाख रुपये, 1 लाख रुपये के लगभग 30 लाख रुपये और 3.50 लाख रुपये के 1 करोड़ रुपये बन गए होंगे।6 महीनों में Jyoti Resins & Adhesives शेयर 20 प्रतिशत टूटासंबंधित खबरेंशेयर पिछले 6 महीनों में 20 प्रतिशत और साल 2025 में अभी तक 7 प्रतिशत नीचे आया है। कंपनी का मार्केट कैप 1400 करोड़ रुपये है। शेयर के लिए बीएसई पर 52 सप्ताह का उच्च स्तर 1,635 रुपये है, जो 23 सितंबर 2024 को क्रिएट हुआ। 52 सप्ताह का निचला स्तर 1,148 रुपये 3 मार्च 2025 को देखा गया। कंपनी में दिसंबर 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 50.83 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।ज्योति रेजिंस एंड एडहेसिव्स ने वित्त वर्ष 2024 के लिए 9 रुपये ​प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड दिया था। साल 2022 में इसने 2:1 के रेशियो में बोनस शेयर बांटे थे, यानि शेयरहोल्डर्स को उनके पास मौजूद हर 1 शेयर पर 2 नए शेयर बोनस के तौर पर मिले थे।Multibagger Stock: 2 साल में ₹1 लाख के बने ₹31 लाख, एक साल में मिला 400% से ज्यादा रिटर्नदिसंबर तिमाही में मुनाफा 19 करोड़ रुपयेअक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही में Jyoti Resins & Adhesives का स्टैंडअलोन बेसिस पर रेवेन्यू 71.09 करोड़ रुपये रहा था। इस बीच शुद्ध मुनाफा 19.06 करोड़ रुपये और अर्निंग्स प्रति शेयर 16 करोड़ रुपये रही थी। वित्त वर्ष 2024 में कंपनी का स्टैंडअलोन बेसिस पर रेवेन्यू 257.30 करोड़ रुपये, शुद्ध मुनाफा 67.11 करोड़ रुपये और अर्निंग्स प्रति शेयर 55.93 करोड़ रुपये दर्ज की गई।Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी शेयर परफॉरमेंस के आधार पर दी गई है। यह बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.