ट्रेंडिंग
क्रेडिट कार्ड लेने से पहले जान लें ये 6 जरूरी बातें, नहीं तो हो सकता है नुकसान - credit card usage g... 50 साल बाद कितनी रह जाएगी ₹1 करोड़ की वैल्यू, क्या है महंगाई की मार से बचने का तरीका? - inflation ca... Gmail Fraud: यूजर्स को मिला फर्जी सिक्योरिटी अलर्ट, जानें नए फ्रॉड से कैसे बचाएं अपने पैसे - gmail f... Mother’s Day Special: आज की 'मॉम' बच्चों को कैसे सिखा रहीं बचत की ABCD, किन बातों पर रहता है जोर? - ... 18 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए PAN कार्ड कैसे बनवाएं? जानिए ऑनलाइन कैसे कर सकते हैं अप्लाई - how... EV गाड़ी के लिए ले रहे हैं इंश्योरेंस, तो इन 5 बातों का रखें ध्यान - buying insurance for electric v... Home Insurance: युद्ध से अगर घर को नुकसान पहुंचे, तो क्या बीमा काम आएगा? - home insurance war damage... अब WhatsApp से भर सकते हैं LIC प्रीमियम, जानिये एलआईसी प्रीमियम घर बैठे ऑनलाइन भरने का तरीका - lic l... जल्दी खत्म करना चाहते हैं पर्सनल लोन? जरूरी नियम के साथ जानिए पूरा प्रोसेस - personal loan preclosur... Kotak Mahindra Bank अब डेबिट कार्ड पर नहीं देगा इंश्योरेंस की सुविधा, जानिए कब से होगा लागू - kotak ...

Multibagger Stock: 5 साल में ₹1.25 लाख के बने ₹1 करोड़, 2 साल में 1400% चढ़ी कीमत – multibagger stock websol energy system turned rs 1 25 lakh to rs 1 crore in 5 years saw 1400 percent rise in just 2 years

8

Websol Energy System Stock Price: सोलर सेक्टर की कंपनी वेबसोल एनर्जी सिस्टम के शेयर में 11 अप्रैल को 5 प्रतिशत की तेजी आई। यह अपर सर्किट के साथ 1251.90 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी का शेयर एक मल्टीबैगर है, जिसकी कीमत 5 साल पहले 20 रुपये भी नहीं थी। वेबसोल एनर्जी सिस्टम लिमिटेड हाई एफिशिएंसी वाले सोलर सेल और सोलर मॉड्यूल की एक दिग्गज मैन्युफैक्चरर है। इसकी शुरुआत साल 1994 में हुई थी। कंपनी का मार्केट कैप लगभग 5300 करोड़ रुपये है।वेबसोल एनर्जी सिस्टम के शेयर ने पिछले 5 साल में 8185.24 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। शेयर की कीमत BSE पर 11 अप्रैल 2020 को 15.11 रुपये थी। कैलकुलेट करें तो 5 साल पहले शेयर में लगाए गए 25000 रुपये आज की तारीख में 20 लाख रुपये से ज्यादा हो गए होंगे। लेकिन तभी, जब बीच में शेयरों की बिक्री न की गई हो। इसी तरह 50000 रुपये का अमाउंट 41 लाख रुपये, 1 लाख रुपये का अमाउंट लगभग 83 लाख रुपये और 1.25 लाख रुपये का अमाउंट 1 करोड़ रुपये से ज्यादा हो गया होगा।2 साल में Websol Energy System शेयर 1400 प्रतिशत भागासंबंधित खबरेंBSE के डेटा के मुताबिक, शेयर पिछले 2 साल में 1400 प्रतिशत से ज्यादा और एक साल में 120 प्रतिशत मजबूत हुआ है। पिछले एक महीने में कीमत लगभग 36 प्रतिशत बढ़ी है। कंपनी में दिसंबर 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 27.71 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। शेयर का BSE पर 52 सप्ताह का उच्च स्तर 1,891.10 रुपये है, जो 8 जनवरी 2025 को क्रिएट हुआ था। 52 सप्ताह का निचला स्तर 527.55 रुपये 5 जून 2024 को देखा गया।वेबसोल एनर्जी सिस्टम का अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही में स्टैंडअलोन बेसिस पर रेवेन्यू 147.31 करोड़ रुपये रहा। इस बीच शुद्ध मुनाफा 41.59 करोड़ रुपये और अर्निंग्स प्रति शेयर 9.85 करोड़ रुपये रही। वित्त वर्ष 2024 में कंपनी का स्टैंडअलोन बेसिस पर रेवेन्यू 25.86 करोड़ रुपये दर्ज किया गया।Vedanta पर फ्लाई ऐश के डिस्पोजल को लेकर ₹71 करोड़ का फाइन, आदेश को चुनौती देगी कंपनीDisclaimer: यहां मुहैया जानकारी शेयर परफॉरमेंस के आधार पर दी गई है। यह बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.