ट्रेंडिंग
टेस्ला में तोड़फोड़ करने वालों को हो सकती है 20 साल की सजा! ट्रंप ने दी चेतावनी, बोले- हम आपको ढूंढ ... दिल्ली में 31 मार्च तक सस्ता घर खरीदने का मौका, 25% का डिस्काउंट और 2500 में बुकिंग, यहां करें अप्ला... Railway Stocks: IRFC के शेयरों की एक्स-डिविडेंड के दिन भी खरीदारी, अब तक ऐसा रहा है रिकॉर्ड - railwa... Gold Price Today: गोल्ड की कीमतों में उछाल पर ध्यान न दें, मोटी कमाई के लिए अपनाएं यह फॉर्मूला - gol... Badar Khan Suri Case: ट्रंप सरकार को बड़ा झटका, अमेरिकी कोर्ट ने भारतीय रिसर्चर के डिपोर्टेशन पर लगा... Gold Rate Today: सोने के भाव में आज फिर आई तेजी, चेक करें शुक्रवार 21 मार्च का रेट - gold rate today... Stock Market Live Updates: सेंसेक्स 200 अंक चढ़ा, निफ्टी 23250 के ऊपर, Bajaj Finance, Sun Pharma, Ne... UPS: सब्सक्राइबर्स 50% निवेश शेयरों में कर सकेंगे, 1 अप्रैल से लागू होने जा रही स्कीम  - unified pen... लंदन का हीथ्रो एयरपोर्ट आधी रात तक के लिए बंद, पास लगी आग के कारण बिजली सप्लाई में आई रुकावट - londo... डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका में खत्म किया शिक्षा विभाग! एग्जीक्यूटिव ऑर्डर पर किए साइन - donald trump a...

Multibagger Stock: 5 साल में ₹2.5 लाख के बनाए ₹1 करोड़, एक साल में 180% का मिला रिटर्न – multibagger stock sarda energy and minerals has turned rs 1 lakh to rs 44 lakh in 5 years jumps 180 percent in just one year

1

Multibagger Share: आयरन और स्टील सेक्टर की एक कंपनी का शेयर पिछले 5 सालों में 1 लाख रुपये को 44 लाख रुपये में तब्दील कर चुका है। शेयर ने 12 रुपये से चढ़कर 541 रुपये तक का सफर तय किया है। केवल एक साल में यह 180 प्रतिशत से ज्यादा मजबूत हो चुका है। शेयर का नाम है सारदा एनर्जी एंड मिनरल्स। यह सारदा ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी है, जो साल 1973 में इनकॉरपोरेट हुई थी। यह स्टील और कैप्टिव आयरन ओर की प्रोड्यूसर है। साथ ही नीश ग्रेड मैंगनीज बेस्ड फेरो अलॉयज की मैन्युफैक्चरर और एक्सपोर्टर भी है। इसका हेडक्वार्टर रायपुर, छत्तीसगढ़ में है।सारदा एनर्जी एंड मिनरल्स के शेयर की कीमत 5 साल पहले 20 मार्च 2020 को बीएसई पर 12.15 रुपये थी। 20 मार्च 2025 को कीमत 541.20 रुपये पर बंद हुई। इस टाइम पीरियड में रिटर्न बना 4354.32 प्रतिशत। अगर किसी ने 5 साल पहले शेयर में 25000 रुपये लगाए होंगे और बीच में शेयर बिक्री नहीं की होगी तो उसका निवेश 11 लाख रुपये बन चुका होगा। इसी तरह 50000 रुपये का निवेश 22 लाख रुपये, 1 लाख रुपये का निवेश 44 लाख रुपये और 2.5 लाख रुपये का निवेश 1 करोड़ रुपये से ज्यादा हो गया होगा।15 दिन में 13 प्रतिशत उछला Sarda Energy & MineralsBSE के डेटा के मुताबिक, शेयर 6 महीनों में लगभग 30 प्रतिशत और पिछले 15 दिनों में 13 प्रतिशत चढ़ा है। कंपनी का मार्केट कैप 19000 करोड़ रुपये है। कंपनी में दिसंबर 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 73.16 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। शेयर ने BSE पर 52 सप्ताह का उच्च स्तर 565.55 रुपये 19 मार्च 2025 को दर्ज किया। वहीं 52 सप्ताह का निचला स्तर 189.60 रुपये 20 मार्च 2024 को क्रिएट हुआ।Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी शेयर परफॉरमेंस के आधार पर दी गई है। यह बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.