ट्रेंडिंग
Aaj Ka Rashifal: आज के दिन कैसा बीतेगा आपका पूरा दिन, जानें क्या कहते हैं आपके सितारे - aaj ka rashi... 13 April 2025 Panchang: आज है वैशाख कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि, जानें शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय... अमेरिका में प्रवासियों पर ट्रंप प्रशासन ने की ये बड़ी कार्रवाई, लागू किया ये नया नियम - america immi... FY26 में बढ़ सकती हैं हायरिंग एक्टिविटीज, सबसे ज्यादा इन सेक्टर्स में हो सकती है भर्ती - hiring outl... अभी किस बैंकिंग स्टॉक पर लगाएं पैसा! - which banking stock should you invest now क्या दिल्ली पेट्रोल बाइक बंद हो जाएंगी! - will petrol diesel bikes scooters and cng autos be banned ... Dividend & Stock Split Alert: अगले हफ्ते इन कंपनियों के शेयर एक्स-डेट पर करेंगे ट्रेड, चेक करें पूरी... SRH vs PBKS Highlights: एक NO बॉल ने पंजाब का किया काम तमाम, अभिषेक शर्मा ने ऐसे IPL 2025 में ऐसे रच... ट्रंप के ट्रॉमा से टेक कंपनियों को राहत - tech products like smartphones and computers will be exclu... Apple फैंस के लिए गुड न्यूज, अब महंगे नहीं होंगे iPhones; ट्रंप ने दी बड़ी राहत - apple iphone tarif...

Multibagger Stock: केवल 2 साल में 1950% चढ़ा शेयर, 5 साल में दिया 2600% से ज्यादा रिटर्न – multibagger stock v2 retail has given 1950 percent return in just 2 years rises more than 2600 percent in 5 years

1

Multibagger Share: फैशन इंडस्ट्री की एक रिटेल चेन के शेयर ने पिछले 2 साल में निवेशकों को 20 गुना रिटर्न दिया है। यहीं नहीं शेयर 5 साल में 2648 प्रतिशत चढ़ा है। वहीं केवल एक साल में कीमत 243 प्रतिशत मजबूत हुई है। कंपनी का मार्केट कैप 5800 करोड़ रुपये से ज्यादा है। हम बात कर रहे हैं V2 Retail Ltd की। कंपनी अफोर्डेबल और हाई क्वालिटी क्लोदिंग और एक्सेसरीज की पेशकश करती है। इसकी 190 से ज्यादा स्टोर्स के साथ 145 से ज्यादा शहरों में मौजूदगी है।V2 Retail Ltd की शुरुआत 2006 में हुई थी। इसका हेडक्वार्टर दिल्ली में है। कंपनी में दिसंबर 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 54.30 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। कंपनी के 6500 से ज्यादा एंप्लॉयीज हैं। शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये है।2 साल में 1950 प्रतिशत चढ़ा V2 Retail का शेयरसंबंधित खबरेंV2 रिटेल के शेयर की कीमत शुक्रवार, 11 अप्रैल को बीएसई पर 1680.75 रुपये थी। 11 अप्रैल 2023 को कीमत 81.99 रुपये थी। इस तरह शेयर ने 2 साल में लगभग 1950 प्रतिशत की तेजी देखी है। अगर किसी ने 2 साल पहले शेयर में 50000 रुपये लगाए होंगे और अभी तक शेयर बिक्री नहीं की होगी तो उसका निवेश बढ़कर 10 लाख रुपये हो गया होगा। इसी तरह 1 लाख रुपये के 20 लाख और और 2.50 लाख रुपये के 51 लाख रुपये बन गए होंगे।एक सप्ताह में शेयर की कीमत 6 प्रतिशत लुढ़की है। शेयर का बीएसई पर 52 सप्ताह का उच्च स्तर 2,095 रुपये है, जो 4 फरवरी 2025 को क्रिएट हुआ। 52 सप्ताह का निचला स्तर 421 रुपये 13 मई 2024 को देखा गया।दिसंबर तिमाही में मुनाफा 51 करोड़ रुपयेअक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही में कंपनी का स्टैंडअलोन बेसिस पर रेवेन्यू 590.94 करोड़ रुपये रहा था। इस दौरान शुद्ध मुनाफा 50.88 करोड़ रुपये और अर्निंग्स प्रति शेयर 14.71 करोड़ रुपये रही। वित्त वर्ष 2024 में V2 रिटेल का स्टैंडअलोन बेसिस पर रेवेन्यू 1,164.73 करोड़ रुपये, शुद्ध मुनाफा 27.29 करोड़ रुपये और अर्निंग्स प्रति शेयर 7.89 करोड़ रुपये दर्ज की गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.