ट्रेंडिंग
Stock Market : दो महीने लंबे कंसोलीडेशन के बाद निफ्टी ने पार की 23800 की दीवार, 24600 की तरफ बढ़ने क... Gold Rate: 1 लाख रुपये से बस 200 रुपये दूर सोना! 10 ग्राम गोल्ड 99800 रुपये के पीक लेवल पर - gold ra... चेहरे पर चोट, खून से लथपथ शरीर...बेंगलुरु में एयरफोर्स के दो अधिकारियों पर हमला, खुद सुनाई अटैक की क... Income Tax: हर महीने 50000 रुपये से ज्यादा घर का किराया देते हैं तो इस नियम का पालन करें, नहीं तो आए... Market outlook : BSE लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 5 लाख करोड़ डॉलर के पार, जानिए 22 अप्रैल को कैस... एयरलाइंस पर ₹1500 करोड़ का टैक्स शिकंजा Bank of Baroda में LIC ने हिस्सेदारी बढ़ाकर की 7.05%, शेयर 3% चढ़कर बंद - lic has increased stake in... Dhanlaxmi Bank ने रिवाइज किया FD पर ब्याज, चेक करें लेटेस्ट एफडी रेट्स - dhanlaxmi bank fd rates rev... कहां तक जाएगी Gold की ये तेजी? Financial Freedom: आराम की जिंदगी गुजारने के लिए कितना चाहिए पैसा... 10, 20 या 50 करोड़? - how much ...

FY25 के लिए Muthoot Finance ने मंजूर किया ₹26 का डिविडेंड, शेयर में 4% की तेजी – muthoot finance board recommended an interim dividend of rs 26 per share for fy25 record date is on april 25 share rises 4 percent

1

गोल्ड लोन एनबीएफसी मुथूट फाइनेंस (Muthoot Finance) के बोर्ड ने 21 अप्रैल की मीटिंग में वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 26 रुपये प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड की सिफारिश की। इसके लिए रिकॉर्ड डेट 25 अप्रैल रखी गई है। इस तारीख तक जिन शेयरधारकों के नाम शेयरों के लाभार्थी मालिकों के तौर पर रजिस्टर ऑफ मेंबर्स ऑफ द कंपनी या डिपॉजिटरीज के रिकॉर्ड्स में होंगे, वे डिविडेंड पाने के हकदार होंगे। इस अंतरिम डिविडेंड पर अभी शेयरहोल्डर्स की मंजूरी लिया जाना बाकी है।कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि शेयरहोल्डर्स को डिविडेंड का पेमेंट 30 दिनों के अंदर कर दिया जाएगा। मुथूट फाइनेंस ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 24 रुपये और वित्त वर्ष 2022-23 के लिए 22 प्रति शेयर का अंंतरिम डिविडेंड दिया था। इसके शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये है।Muthoot Finance का शेयर 4 प्रतिशत उछलासंबंधित खबरें21 अप्रैल को मुथूट फाइनेंस का शेयर हरे निशान में है। बीएसई पर शेयर सुबह बढ़त के साथ 2121.10 रुपये पर खुला। इसके बाद पिछले बंद भाव से 4.6 प्रतिशत तक उछलकर 2121.10 रुपये के हाई तक गया। कंपनी का मार्केट कैप 88300 करोड़ रुपये है। शेयर पिछले एक साल में 33 प्रतिशत मजबूत हुआ है। केवल एक सप्ताह में कीमत 9 प्रतिशत चढ़ी है। कंपनी में मार्च 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 73.35 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।BEL, HAL समेत 4 डिफेंस स्टॉक्स में 30% तक चढ़ने का दम, नुवामा से मिली ‘बाय’ रेटिंगमुथूट फाइनेंस ने शेयर बाजारों को यह भी बताया है कि उसके बोर्ड ने जॉर्ज जोसेफ की इंडिपेंडेंट डायरेक्टर के तौर पर नियुक्ति को भी मंजूरी दी है। इस प्रपोजल पर भी अभी शेयरहोल्डर्स की मंजूरी लिया जाना बाकी है। कंपनी ने अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही में स्टैंडअलोन बेसिस पर 4423.46 करोड़ रुपये का रेवेन्यू कमाया था। इस बीच शुद्ध मुनाफा 1363 करोड़ रुपये और अर्निंग्स प्रति शेयर लगभग 34 करोड़ रुपये रही। वित्त वर्ष 2024 में मुथूट फाइनेंस का स्टैंडअलोन बेसिस पर रेवेन्यू 12,635 करोड़ रुपये, शुद्ध मुनाफा 4,049.67 करोड़ रुपये और अर्निंग्स प्रति शेयर 100.88 करोड़ रुपये दर्ज की गई।Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.