Myanmar Earthquake: भूकंप के तेज झटकों से फिर कांपी म्यांमार की धरती, रिक्टर स्केल पर 4.3 रही तीव्रता – myanmar earthquakeland shook again with strong tremors of earthquake intensity was 43 on richter scale amid rising death toll

7

Myanmar Earthquake: दक्षिण पूर्व एशियाई देश म्यांमार की धरती एक बार फिर से भूकंप (Myanmar EarthQuake News) से कांप गई है। इंडियन नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के मुताबिक, बुधवार दोपहर 1: 28 बजे म्यांमार में 4.3 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। NCS डाटा के मुताबिक, यह भूकंप 30 किलोमीटर की गहराई पर था। भूकंप का केंद्र म्यांमार के श्वेबो शहर से लगभग 32 किमी उत्तर पूर्व में स्थित पाया गया है। 28 मार्च को आए 7.5 तीव्रता के घातक भूकंप के बाद म्मांमार में यह ताजा झटका आया है।म्यांमार और थाईलैंड में 28 मार्च से लगातार आए तीव्र भूकंपों के कारण हजारों लोगों की जान चली गई है। साथ ही काफी संपत्ति को नुकसान पहुंचा है। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार, म्यांमार की सैन्य सरकार ने कहा कि बचाव अभियान जारी है। मरने वालों की संख्या बढ़कर 3,654 हो गई है और 5,017 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। कथित तौर पर लगभग 148 लोग लापता भी हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.