ट्रेंडिंग
Nifty in April: अप्रैल में कैसा रहेगा मार्केट का हाल, 10 साल का ऐसा रहा है रिकॉर्ड - nifty in april ... Eid 2025 Bank Holiday: ईद-उल-फितर पर बैंक खुले रहेंगे या बंद? जानें पूरी डिटेल - ramzan id id ul fit... शाहरुख खान के टैक्स मामले से टैक्सपेयर्स को मिलती हैं कई अहम जानकारियां - shah rukh khan tax case hi... Business Idea: शुरू करें कागज से कप, प्लेट, गिलास बनाने का बिजनेस, हर महीने होगी बंपर कमाई - busines... UP News: नवरात्रि में धार्मिक स्थलों के पास बंद रहेंगी मीट-मछली की दुकानें, अवैध बूचड़खानों पर भी सी... Stock Market Holiday: ईद-उल-फितर पर किस दिन बंद रहेगा बाजार, 31 मार्च या फिर 1 अप्रैल? - stock marke... 'नई कहानी लिखने की कोशिश कर रहा': रणवीर इलाहाबादिया ने विवाद के बाद फिर शुरू किया पॉडकास्ट - ranveer... Aaj Ka Rashifal: आज के दिन अपने बजट पर दें ध्यान, जल्दबाजी में ना लें कोई फैसला, जानें क्या कहता है ... पीएम मोदी के छत्तीसगढ़ दौरे से ठीक पहले 50 नक्सलियों ने किया सरेंडर, गृह मंत्री अमित शाह ने की सराहन... DC vs SRH Highlights: अनिकेत के धुंआधार बैटिंग पर भारी पड़ा मिशेल स्टार्क का ‘पंजा’, दिल्ली ने हैदरा...

Namaz Row: सड़क पर नमाज पढ़ी तो रद्द हो सकता है पासपोर्ट और ड्राइविंग लाइसेंस, मेरठ पुलिस ने दी चेतावनी – namaz offered roads row on eid ul fitr passports and driving licence can be cancelled in meerut ban on namaz on rooftops in sambhal

1

Namaz Offered On Roads Row: ईद-उल-फितर और रमजान के आखिरी शुक्रवार की नमाज से पहले उत्तर प्रदेश के मेरठ पुलिस ने सड़क पर नमाज अदा करने वालों के खिलाफ सख्त चेतावनी जारी की है। पुलिस ने कहा है कि उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इसके तहत उनके पासपोर्ट और ड्राइविंग लाइसेंस भी रद्द किए जा सकते हैं। अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) आयुष विक्रम सिंह ने कहा है कि ईद की नमाज स्थानीय मस्जिदों या नामित ईदगाहों में अदा की जानी चाहिए और कोई भी व्यक्ति सड़कों पर नमाज ना पढ़े।सिंह ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से कहा, “पिछले साल कुछ लोगों ने निर्देशों का उल्लंघन किया और सड़कों पर प्रार्थना की। इस मामले में 80 से अधिक लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई। इस बार नियम का उल्लंघन करने वाले के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।” इस संबंध में पहले ही नोटिस जारी किए जाने का जिक्र करते हुए सिंह ने चेतावनी दी कि सड़क पर नमाज पढ़ने वाले लोगों के पासपोर्ट और लाइसेंस रद्द किए जा सकते हैं।उन्होंने कहा, “यदि किसी व्यक्ति के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं तो उसके पासपोर्ट और लाइसेंस रद्द किए जा सकते हैं और अदालत से अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) के बिना नया पासपोर्ट प्राप्त करना मुश्किल हो जाएगा। ऐसे दस्तावेज तब तक जब्त रहेंगे जब तक कि व्यक्ति अदालत से बरी नहीं हो जाता।”संबंधित खबरेंमेरठ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विपिन ताडा ने पीटीआई को बताया कि सुरक्षा एजेंसियां शांतिपूर्ण उत्सव सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशासन, धर्मगुरुओं और स्थानीय लोगों के साथ मिलकर काम कर रही हैं। जिला और पुलिस स्टेशन दोनों स्तरों पर बैठकें आयोजित की गई हैं और सभी पक्षों के साथ चर्चा के आधार पर आवश्यक निर्देश जारी किए गए हैं।उन्होंने कहा, “सोशल मीडिया के माध्यम से अफवाह फैलाने या अशांति भड़काने की कोशिश करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। हम सोशल मीडिया मंचों पर कड़ी नजर रख रहे हैं और सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने की किसी भी कोशिश से सख्ती से निपटा जाएगा।”ताडा ने बताया कि सुरक्षा को मजबूत करने के लिए प्रांतीय सशस्त्र बल (पीएसी) और रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ) के जवानों को तैनात किया गया है और जिले में फ्लैग मार्च किया जा रहा है। पिछले अनुभवों के आधार पर संवेदनशील क्षेत्रों की पहचान की गई है और वहां विशेष व्यवस्था की गई है।संभल में छत पर नमाज पढ़ने पर रोकसंभल जिले में छतों पर नमाज पढ़ने पर रोक लगा दी गई है। संभल के अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) श्रीश चंद्र ने गुरुवार को कहा कि पारंपरिक ढंग से नमाज अदा करने पर कोई पाबंदी नहीं है। लेकिन दुर्घटनाएं रोकने के लिए छतों पर बड़ी संख्या में एकत्रित होने पर रोक लगाई गई है। जुमा (शुक्रवार) अलविदा की नमाज को लेकर तैयारियों पर पत्रकारों से बातचीत में एएसपी ने कहा कि लोग शांतिपूर्ण ढंग से नमाज अदा करें, यह सुनिश्चित करने के लिए सेक्टर और जोन के अंतर्गत पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।ये भी पढ़ें- ‘हैलो! आपकी बेटी को मार दिया…’: बेंगलुरु में पति ने पत्नी की हत्या कर शव को सूटकेस में डाला, फिर ससुरालवालों को खुद दी जानकारीउन्होंने बताया कि बुधवार को शांति समिति की बैठक में कुछ लोगों द्वारा छतों पर नमाज पढ़ने का मामला उठाया गया था। एएसपी ने कहा कि उन लोगों ने पूछा था कि क्य़ा वे आसपास की छतों पर गैर परंपरागत रूप से नमाज अदा कर सकते हैं, जिस पर यह स्पष्ट किया गया कि छतों पर एकत्र न हों, क्योंकि इससे हादसा हो सकता है।चंद्र ने बताया कि इसी तरह सड़क पर नमाज पढ़ने से भी दुर्घटना की आशंका को देखते हुए उन्हें वहां (सड़क पर) भी नमाज अदा करने को मना किया गया है। एएसपी ने कहा कि यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि परंपरागत तरीके से जिन मस्जिदों और ईदगाहों में नमाज अदा की जाती रही है, वहां इसे सकुशल तौर पर संपन्न कराया जाए। पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार बिश्नोई ने कहा कि इस बात के स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि नमाज केवल निर्धारित ईदगाहों और मस्जिदों में ही अदा की जाए न कि सड़कों पर।

Leave A Reply

Your email address will not be published.