नवाज मोदी सिंघानिया ने छोड़ा Raymond का बोर्ड, व्यक्तिगत कारणों के चलते डायरेक्टर पद से दिया इस्तीफा – nawaz modi singhania has resigned as a director from raymond board
रेमंड लिमिटेड के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर गौतम सिंघानिया से अलग रह रहीं पत्नी नवाज मोदी सिंघानिया ने कंपनी के बोर्ड में डायरेक्टर के पद से इस्तीफा दे दिया है। रेमंड लिमिटेड ने इस बारे में एक बयान जारी करके जानकारी दी है। कंपनी ने कहा कि उनका इस्तीफा 19 मार्च से ही प्रभावी हो गया है। नवाज ने अपने इस्तीफे के पीछे व्यक्तिगत कारणों का हवाला दिया है। वह रेमंड के बोर्ड में नॉन एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर थीं।नवाज मोदी सिंघानिया ने इस्तीफे में लिखा, ‘‘मैं अपने कार्यकाल के दौरान यादगार सहयोग और पूरे कार्यकाल में मेरा सपोर्ट करने के लिए बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की आभारी हूं।’’ वर्ष 2023 में गौतम सिंघानिया ने 32 साल के रिश्ते के बाद अपनी पत्नी नवाज से अलग होने की घोषणा की थी। उनके दो बच्चे हैं। नवाज मोदी सिंघानिया देश की नामी फिटनेस और वेलनेस कोच हैं। वह बॉडी आर्ट फिटनेस सेंटर्स की फाउंडर भी हैं।नवाज के इस्तीफे पर गौतम सिंघानिया ने कहा है, ‘‘हम नवाज मोदी सिंघानिया को बोर्ड मेंबर के रूप में वर्षों से दी गई उनकी सेवाओं के लिए धन्यवाद देते हैं। एक कंपनी के रूप में हम उद्योग के बदलते लैंडस्केप में आगे बढ़ते हुए संचालन के उच्चतम स्तर को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं।’’TSSL में 100% हिस्सेदारी खरीदेगी Trent की सब्सिडियरी Booker India, ₹166 करोड़ का रहेगा सौदापिछले साल नवाज मोदी को जेके इन्वेस्टर्स, स्मार्ट एडवाइजरी-फिनसर्व और रेमंड कंज्यूमर केयर लिमिटेड (RCCL), इन तीनों कंपनियों के बोर्ड में डायरेक्टर की पोजिशन से हटा दिया गया था। उन्होंने कहा था कि प्रमोटर और प्रमुख शेयरधारक गौतम सिंघानिया ने उन पर भरोसा खो दिया है। इसलिए उन्हें हटाया गया।