New Britain Island Earthquake: न्यू ब्रिटेन के तट पर सुबह-सुबह से कांपी धरती, 6.9 तीव्रता के लगे भूकंप के खतरनाक झटके, सुनामी का अलर्ट जारी – new britain island earthquake 6 9 magnitude on richter scal papua new guinea emsc alert tsunami
दुनिया भर में इन दिनों कहीं न कहीं भूकंप आ रहा है। इस बीच आज सुबह फिर धरती कांप उठी। पापुआ न्यू गिनी के न्यू ब्रिटेन क्षेत्र के तट पर जोरदार भूकंप के झटके महसूस किए गए। अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण (USGS) के अनुसार, शनिवार सुबह 06.04 बजे 6.9 तीव्रता के भूकंप के जोरदार झटके लगे। इससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। के बाद अब पापुआ न्यू गिनी के लिए सुनामी की चेतावनी जारी की गई है। इस जोरदार भूकंप का केंद्र धरती से 10 किलोमीटर की गहराई में था।अपडेट जारी है….