New Toll Rate: कर्नाटक में अब हाईवे पर चलना होगा महंगा, टोल दरों में 3-5% का इजाफा – karnataka congress govt increases toll rate by three and a half percent from april 1
New Toll Rate: कर्नाटक सरकार ने आज यानी मंगलवार (1 अप्रैल) से टोल दरों में 3-5 फीसदी की वृद्धि की है। राज्य में टोटल 66 टोल प्लाजा हैं। ‘डेक्कन हेराल्ड’ की रिपोर्ट के अनुसार, संशोधित दरें रियायत अवधि के आधार पर अधिकांश टोल प्लाजा पर लागू होंगी। NHAI, बेंगलुरु के प्रोजेक्ट डायरेक्टर केबी जयकुमार ने डेक्कन हेराल्ड को बताया कि अधिकतम वृद्धि 5% और न्यूनतम 3 प्रतिशत होगी। कर्नाटक राज्य ट्रैवल ऑपरेटर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष राधाकृष्ण होला ने कहा कि अतिरिक्त शुल्क ग्राहकों पर डाला जाएगा।उन्होंने अखबार को बताया, “शुल्क 2008 के नियमों के अनुसार होलसेल प्राइस इंडेक्स के आधार पर बढ़ाए गए हैं। यह एक डिफ़ॉल्ट वृद्धि है। हम पर्यटक कैब और टैक्सियां संचालित करते हैं। हम वृद्धि का भार ग्राहकों पर डालेंगे।”रिपोर्ट के अनुसार, जिन प्लाजा पर टोल शुल्क में वृद्धि होगी उनमें कनिमिनिके और शेषगिरिहल्ली (बेंगलुरु-मैसूर), नांगली (बेंगलुरु-तिरुपति), बागेपल्ली (बेंगलुरु-हैदराबाद), सदाहल्ली (बेंगलुरु एयरपोर्ट रोड), और हुलीकुंटे और नल्लूरु देवनहल्ली (सैटेलाइट टाउन रिंग रोड) शामिल है।संबंधित खबरेंकई हिस्सों में बढ़ोतरीदेश के कई हिस्सों में हाईवे और एक्सप्रेसवे पर यात्रा करना अब महंगा होने वाला है। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) 1 अप्रैल से टोल टैक्स में बढ़ोतरी लागू करने जा रहा है। 1 अप्रैल से लागू होने वाली संशोधित दरें लखनऊ हाईवे, दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे, ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे, NH-9 और दिल्ली-जयपुर राजमार्ग सहित प्रमुख रूट्स पर यात्रियों और कमर्शियल ऑपरेटरों को प्रभावित करेंगी।यह एक साल के भीतर दूसरी टोल वृद्धि है। पिछली वृद्धि जून 2024 में हुई थी। NHAI ने विभिन्न टोल प्लाज़ा के लिए नई टोल दरों का डिटेल्स देते हुए अधिसूचनाएं जारी की है। इसके मुताबिक, लखनऊ से गुजरने वाले हाईवे जैसे लखनऊ-कानपुर, अयोध्या, रायबरेली और बाराबंकी पर कार जैसे हल्के वाहनों पर प्रति ट्रिप 5 से 10 रुपये की बढ़ोतरी होगी। जबकि भारी वाहनों पर 20 से 25 रुपये की बढ़ोतरी होगी।दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे, ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे और NH-9 भी इससे प्रभावित हैं। उदाहरण के लिए, सराय काले खां से मेरठ जाने वाली कारों और जीपों के लिए एकतरफा टोल 165 रुपये से बढ़कर 170 रुपये हो जाएगा। हल्के कमर्शियल वाहनों और बसों को अब 275 रुपये का भुगतान करना होगा। जबकि ट्रकों पर प्रति ट्रिप 580 रुपये का शुल्क लगेगा। NH-9 पर छिजारसी टोल प्लाजा पर कार टोल 170 रुपये से बढ़कर 175 रुपये, हल्के कमर्शियल वाहनों के लिए 280 रुपये और बसों और ट्रकों के लिए 590 रुपये हो जाएंगे।सात से अधिक एक्सेल वाले माल ढोने वाले वाहनों पर सबसे ज्यादा टोल बढ़ेगा, जिसमें 590 रुपये की बढ़ोतरी होगी। इसके अलावा गाजियाबाद से मेरठ तक टोल 70 रुपये से बढ़कर 75 रुपये हो जाएगा। ये दरें 31 मार्च तक अपने मौजूदा स्तर पर ही रहेंगी। इसके अगले दिन यानी 1 अप्रैल से नई दरें लागू हो जाएंगी।ये भी पढ़ें- Jharkhand Train Accident: झारखंड के साहिबगंज में दो मालगाड़ियों के बीच में भीषण टक्कर, लोको पायलट समेत 2 की मौत, कई घायलएक मीडिया कार्यक्रम में केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा था कि मंत्रालय नेशनल हाईवे पर टोल शुल्क के लिए एक नीति पेश करेगा। 19 मार्च को गडकरी ने राज्यसभा को बताया था कि भारत में कुल टोल कलेक्शन 2023-24 में 64,809.86 करोड़ रुपये तक पहुंच गया, जो पिछले वर्ष की तुलना में 35% अधिक है।