ट्रेंडिंग
CSK vs DC: आज धोनी लेने वाले हैं कोई बड़ा फैसला? पहली बार 'थाला' को खेलते देखने स्टेडियम पहुंचे माता... Gold Price Today: सोना एक हफ्ते में ₹540 सस्ता, चेक करें 10 बड़े शहरों का लेटेस्ट रेट - gold price t... Lemon For Diabetes: शुगर के लिए संजीवनी है नींबू, डाइट में करें शामिल, फौरन मिलेगा आराम - lemon for ... Business Idea: इस पेड़ की दुनिया भर में है डिमांड, भर जाएगी पैसों की झोली, यहां के किसान हो गए मालाम... Hyundai: सनरूफ वाली इस SUV पर कंपनी दे रही बंपर डिस्काउंट, जानें कब तक है ये ऑफर - hyundai suv venue... 06 April 2025 Panchang: आज है चैत्र शुक्ल पक्ष की राम नवमी, जानें शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय - 6 ... Aaj Ka Rashifal: कैसा होगा आपका आज का पूरा दिन, जानें क्या कहते हैं आपके सितारे - aaj ka rashifal to... 27 बीमारियों का फ्री इलाज, 10 लाख का कवरेज; दिल्ली में लागू हुई आयुष्मान भारत योजना, 10 अप्रैल से मि... Trump Tariff Impact: JLR ने रोका अमेरिका को कारों का एक्सपोर्ट, Tata Motors के शेयर में आ सकती है गि... भारत में सस्ता माल नहीं खपा पाएगा चीन, सरकार ने शुरू की तैयारी, ट्रंप टैरिफ के बाद ड्रैगन को नया झटक...

अगले हफ्ते ये 2 शेयर दिला सकते हैं शानदार मुनाफा, SBI सिक्योरिटीज के सुदीप शाह से जानें टारगेट प्राइस – stock market in turmoil but these 2 stocks marico and indigo may shines next week sbi securities sudeep shah

1

शेयर बाजार इस समय भले ही अस्थिर और दबाव में नजर आ रहा हो, लेकिन SBI सिक्योरिटीज के सुदीप शाह की नजर में दो स्टॉक्स ऐसे हैं जो अगले सप्ताह निवेशकों को शानदार रिटर्न दे सकते हैं। मनीकंट्रोल को दिए एक इंटरव्यू में, शाह ने बताया कि जब तक मार्केट के लिहाज से कोई बड़ी अच्छी खबर सामने नहीं आती, तब तक बाजार में बियर्स गैंग (मंदड़ियों) का दबदबा बना रह सकता है। SBI Securities में डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट और हेड ऑफ टेक्निकल एंड डेरिवेटिव रिसर्च सुदीप शाह का मानना है कि मौजूदा चार्ट स्ट्रक्चर, कमजोर मोमेटंम और ग्लोबल लेवल पर सतर्क माहौल को देखते हुए आने वाले दिनों में बाजार पर मंदड़ियों की पकड़ बनी रह सकती है। उन्होंने कहा “अगर कोई बड़ा पॉजिटिव संकेत नहीं मिला, तो निकट भविष्य में बुल्स गैंग (तेजड़ियों) की वापसी की संभावना बेहद कम है।”सुदीप शाह की अगले हफ्ते के लिए 2 पसंदीदा शेयर-1. मैरिको (Marico)यह शेयर पिछले कुछ कारोबारी दिनों से सेंसेक्स और निफ्टी के तुलना में बेहतर प्रदर्शन करता दिखा है। बेंचमार्क इंडेक्सों में भारी गिरावट के बावजूद, मैरिको के शेयर ने हाई वॉल्यूम के साथ लगातार ऊपर की ओर मोमेंटम बनाया हुआ है। स्टॉक अपने सभी छोटी और लंबी अवधि के मूविंग एवरेज से ऊपर ट्रेड कर रहा है। ये मूविंग एवरेज ऊपर की ओर झुके हुए हैं, जिसे एक मजबूत बुलिश संकेत माना जाता है।संबंधित खबरेंशाह की सलाह है कि निवेशक इस शेयर को 670 से 680 रुपये के दायरे में खरीद सकते हैं। जबकि इसके ऊपर स्टॉप लॉस 650 रुपये रखा जाना चाहिए। निकट अवधि में इस स्टॉक के 730 रुपये के स्तर को छूने की संभावना जताई गई है।2. इंटरग्लोबल एविएशन (Indigo)IndiGo के स्टॉक ने हाल के कारोबारी सत्रों में एक साइडवेज रेंज में ट्रेड किया है और एक बुलिश फ्लैग जैसा कंटिन्युएशन पैटर्न डेली चार्ट पर बना रहा है। शेयर इस समय अपने ऑलटाइम हाई लेवल पर ट्रेड कर रहा है और सभी मूविंग एवरेज और मोमेंटम इंडिकेटर्स इसके मजबूत बुलिश ट्रेंड की पुष्टि कर रहे हैं।सबसे खास बात यह है कि इसका डेली RSI “सुपर बुलिश जोन” में है, जो दिखाता है कि इसमें और तेजी की संभावना है। शाह की सलाह है कि निवेशक इस स्टॉक को 5,050 से 5,100 रुपये के बीच खरीद सकते हैं, और 4,870 रुपये का स्टॉप लॉस रखें। आने वाले दिनों में यह 5,430 रुपये के स्तर को टेस्ट कर सकता है।बाजार की दिशा क्या होगी?शाह का मानना है कि आने वाले सप्ताह में बाजार में कुछ मामूली तेजी देखी जा सकती है, लेकिन जब तक बाजार कुछ अहम सपोर्ट लेवल के ऊपर टिकने में सक्षम नहीं होता, तब तक मंदी का माहौल बना रह सकता है। निवेशकों को फिलहाल सतर्क रहकर स्टॉक को चुनने की रणनीति अपनाने की जरूरत है।इस समय जब बाजार अनिश्चितता से जूझ रहा है, ऐसे में मैरिको (Marico) और इंडिगो (IndiGo) जैसे मजबूत तकनीकी संकेत देने वाले स्टॉक्स निवेशकों को सुरक्षित और बेहतर रिटर्न का मौका दे सकते हैं।यह भी पढ़ें- Top Gainers Stocks: बस 4 दिन में 77% तक चढ़ा शेयर, इन 5 शेयरों ने इस हफ्ते कराया तगड़ा मुनाफाडिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.