ट्रेंडिंग
Karnataka Power Bills Hike: कर्नाटक में बिजली की कीमतों में एक बार फिर बढ़ोतरी, 1 अप्रैल से ज्यादा च... Stock Market: 21 मार्च को कैसी रह सकती है बाजार की चाल - stock market outlook for 21st march 2025 wh... 31 मार्च तक टैक्स बचाने का आखिरी मौका, 12 दिन में कर लें इनवेस्ट, वरना टैक्स में कट जाएगी पूरी सैलरी... IPL 2025: कोई 13 साल का तो कोई 18...आईपीएल में इस बार धमाल मचाने को तैयार ये युवा खिलाड़ी - ipl 2025... UPS: सरकार ने यूनिफाइड पेंशन स्कीम को किया नोटिफाई, 1 अप्रैल से होगी लागू, ये होगी न्यूनतम पेंशन - u... Assam Paper Leak: असम में एग्जाम से पहले ही कक्षा 9वी का अंग्रेजी पेपर लीक, परीक्षा रद्द - assam pap... PM Kisan Yojana 2025: बिहार के इस जिले में हुई बड़ी गड़बड़ी, जानें क्यों 3417 किसानों को भेजा गया नो... Hindalco कॉपर और एल्युमीनियम सेगमेंट में करेगी ₹45000 करोड़ का निवेश, अपने आप में बनी मिनी ग्रुप: कु... 5 साल से पहले छोड़ रहे हैं नौकरी? तब भी मिलेगी ग्रेच्युटी - can employees receive their gratuity amo... TVS Motor Company बांटेगी ₹10 का अंतरिम डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट भी फाइनल; शेयर 1% चढ़कर बंद - tvs moto...

Nifty 22000 का लेवल होल्ड कर सकता है, Prestige Estates और पेटीएम में निवेश से होगी मोटी कमाई – nifty may hold 22000 level prestige estates and paytm stocks may deliver handsome return

1


जेमस्टोन इक्विटी रिसर्च एंड एडवायजरी के फाउंडर मिलन वैष्णव का कहना है कि निफ्टी 21,900-22,000 की रेंज में बना रह सकता है। यह लेवल 100-वीक मूविंग एवरेज के करीब है। तेजी की स्थिति में निफ्टी के लिए 23,000-23,150 का जोन संभव है। उन्होंने प्रेस्टिज एस्टेट्स प्रोजेक्ट्स और पेटीएम के बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जताई। उन्होंने कहा कि प्रेस्टिज एस्टेट्स ने प्राइस के लिहाज से आरएसआई का बुलिश डायवर्जेंस दिखाया है, जबकि पेटीएम हायर टाइमफ्रेम चार्ट पर बड़े बुलिश फॉर्मेशन में दिख रहा है। आने वाले महीनों में दोनों स्टॉक्स के अच्छे रिटर्न देने की संभावना दिख रहा है।23,000 स्ट्राइक प्राइस के ऊपर नाममात्र का ओपन इंटरेस्टउन्होंने कहा कि Nifty 23,000-23,150 के जोन में सुस्ताने की कोशिश करेगा। इस जोन में निफ्टी को बड़े रेसिस्टेंस का भी सामना करना पड़ेगा। अगर ऑप्शंस डेटा को देखा जाए तो 23,000 स्ट्राइक के ऊपर पुट में नाममात्र का ओपन इंटरेस्ट है। इस स्ट्राइक पर इस महीने की एक्सपायरी के लिए कॉल में सबसे ज्यादा ओपन इंटरेस्ट है। अभी मार्केट स्ट्रेटेजी सिंपल रखने की जरूरत है। आपको स्टॉक्स के मामले में काफी सेलेक्टिव होना पड़ेगा। तेजी वाले शेयरों के पीछ भागने की जगह उन स्टॉक्स पर फोकस करना ठीक रहेगा, जिनका टेक्निकल सेट-अप स्ट्रॉन्ग और अट्रैक्टिव है।मार्केट अभी बॉटम से बाहर नहीं आया हैक्या मार्केट अपने निचले स्तर से बाहर आ रहा है? इसके जवाब में उन्होंने कहा हमें इसे वैश्विक संदर्भ में देखना होगा। S&P 500 ने अबक तक 50-वीक एमए को ठीक तरह से नहीं तोड़ा है। लेकिन, हम ऐसा इस साल की शुरुआत में ही कर चुके हैं। इसका मतलब है कि अगर ग्लोबल मार्केट्स में स्थिरता बनी रहती है तो हमारा मार्केट्स भी पॉजिटिव संकेत के साथ सीमित दायरे में बना रहेगा। लेकिन, अभी यह नहीं कहा जा सकता कि मार्केट बॉटम (निचले स्तर) से बाहर आ चुका है। इसकी वजह यह है कि अभी हमने 23,200 को ठीक तरह से पार नहीं किया है।यह भी पढ़ें: Market जून 2024 के निचले स्तर तक जा सकता है, इनवेस्टर्स को सावधानी बरतने की सलाहइन दो स्टॉक्स में निवेश का बड़ा मौकाउन्होंने दो स्टॉक्स-Prestige Estates Projects और One97 Communications पर दांव लगाने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि प्राइस के लिहाज से प्रेस्टिज एस्टेट्स ने आरएसआई का बुलिश डायवर्जेंस दिखाया है। इसने अपना बेस बनाने की कोशिश की है। मार्केट के मुकाबले इस स्टॉक का प्रदर्शन बेहतर रहने की उम्मीद है। उधर, वन97 कम्युनिकेशंस यानी पेटीएम का स्टॉक अच्छा दिख रहा है। यह हायर टाइमफ्रेम चार्ट पर बड़े बुलिश फॉर्मेशन में दिखा है। यह आने वाले महीनों में अच्छा रिटर्न दे सकता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.