वीकली एक्सपायरी के दिन निफ्टी में उतार-चढ़ाव, ऐसे में दिग्गजों ने इन 4 स्टॉक्स पर मोटे मुनाफे के लिए लगाया दांव – volatility on the expiry day of nifty the big experts bet on muthoot finance bharti airtel bank of baroda icici prudential life stocks for huge profits
Top 4 Intraday Stocks: वीकली एक्सपायरी के दिन निफ्टी में तेज उतार-चढ़ाव देखने को मिला। निफ्टी 40 प्वाइंट फिसलकर 23400 के करीब पहुंचा। हालांकि बैंक निफ्टी 350 प्वाइंट से ज्यादा की तेजी के साथ लगातार चौथे दिन आउटपरफॉर्म कर रहा है। मिडकैप और स्मॉलकैप हरे निशान में लौटते हुए नजर आये। ऐसे में बाजार में शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए आशीष बहेती ने मुथूट फाइनेंस पर सस्ता ऑप्शन सुझाया। जबकि शिवांगी सरडा ने भारती एयरटेल पर एफएंडओ सुपर स्टार स्टॉक बताया। इसके अलावा अमित सेठ ने चार्ट के चमत्कार के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा पर दांव लगाया। जबकि सिद्धार्थ भामरे ने आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ पर मिडकैप स्टॉक सुझाया। जानते हैं किस स्टॉक्स पर एक्सपर्ट्स ने कितना दिया टारगेट प्राइस-चार का चौका में आज का सस्ता ऑप्शनः Muthoot Financeashishbahety.com के आशीष बहेती ने Muthoot Finance के स्टॉक में सस्ता ऑप्शन सुझाया है। उन्होंने कहा कि इसमें अप्रैल की एक्सपायरी वाली 2140 के स्ट्राइक वाली कॉल खरीदने पर अच्छा रिटर्न मिल सकता है। इसमें 37.70 रुपये के स्तर के करीब खरीदारी करें। इसमें 45/50 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। साथ ही इसमें 27 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।चार का चौका में एफएंडओ सुपरस्टार स्टॉकः Bharti Airtel Futureसंबंधित खबरेंMotilal Oswal की शिवांगी सरडा ने Bharti Airtel में खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा कि Bharti Airtel में 1832 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें फ्यूचर में 1900 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें स्टॉपलॉस 1795 रुपये पर लगाएं।Top Intraday Calls: बाजार खुलने के तुरंत बाद छह दिग्गजों ने इन 6 स्टॉक्स पर खेला दांव, आज इंट्राडे में इनमें दिखेगा जोरदार एक्शनचार का चौका में चार्ट का चमत्कार दिखाने वाला कॉलः Bank Of BarodaTrader & Market Expert अमित सेठ ने Bank Of Baroda पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा कि Bank Of Baroda में 242 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 252 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें स्टॉपलॉस 236 रुपये पर लगाएं।चार का चौका में मिडकैप फंडा स्टॉकः – ICICI Prudential LifeAsit C Mehta Investment Interrmediates के सिद्धार्थ भामरे ने मिडकैप सेगमेंट से ICICI Prudential Life का स्टॉक चुना है। उन्होंने कहा कि ICICI Prudential Life के स्टॉक में लॉन्ग टर्म के नजरिये से 594 स्तर पर खरीदारी करनी चाहिए। इसमें बने रहने पर शॉर्ट से मध्यम अवधि में 700 रुपये का अच्छा अपसाइड लक्ष्य देखने को मिल सकता है।(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)