ट्रेंडिंग
नए ईमेल स्कैम से बचकर रहें Gmail यूजर्स, Google की चेतावनी - google has issued an important warning ... Video Viral: मुंबई के भांडुप में नाबालिग ने किया तांडव, तलवार लेकर वाहनों में की तोड़फोड़, देखें वीड... दिल्ली में एडमिशन लेने से पहले जानें, कौन सी यूनिवर्सिटी है फर्जी और कौन सी असली! - delhi fake unive... BluSmart को ₹850 करोड़ में खरीद सकती है Eversource Capital, एडवांस्ड स्टेज में है बातचीत - eversourc... बांग्लादेश पुलिस ने इंटरपोल से मांगी मदद, शेख हसीना समेत 12 लोगों के खिलाफ जारी हो सकता है रेड कॉर्न... Bonus Share: 3 साल में 1400% रिटर्न, अब 6 साल बाद बोनस शेयर देने जा रही कंपनी - bonus share captain ... जम्मू कश्मीर के CM उमर अब्दुल्ला दिल्ली पहुंचते ही भड़के, फ्लाइट पहुंच गई थी जयपुर - omar abdullah i... Sensex Outlook: क्या 79000 का लेवल छूने के लिए तैयार है सेंसेक्स? 21 अप्रैल के लिए क्या है अनुमान - ... Diabetes Tips: डायबिटीज में रामबाण है करी पत्ता, फायदे कर देंगे हैरान - diabetes control curry eaves... Bank Holiday: कल सोमवार को बंद रहेंगे सभी बैंक, जानिये RBI ने क्यों दी है 21 अप्रैल की छुट्टी - bank...

Nifty Strategy for Today: निफ्टी-बैंक निफ्टी के लिए आज ये होंगे अहम लेवल, हरगिज ना चूके इनसे नजर – nifty strategy for today keep an eye on weekly expiry these levels will be important for nifty bank nifty today

5

Nifty Strategy for Today: निफ्टी पर रणनीति बताते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के वीरेंद्र कुमार ने कहा पहला रजिस्टेंस 23478-23527 पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 23578-23609/23637 पर है। वहीं पहला बेस 23164-23259 पर है जबकि बड़ा बेस 22978/23054-23133 पर है।वीरेंद्र कुमार ने आगे कहा कि कल तक मोमेंटम काफी मजबूत था, सभी एवरेज के ऊपर बंद हुए। FIIs की कैश में जोरदार खरीदारी जारी, पुट राइटर्स में भरोसा भी जोरदार रहा। US और खासकर नैस्डेक की कमजोरी दिक्कत बढ़ सकती है। 23300 पर जोरदार पुट राइटिंग, 100/200 DEMA 23360-23340 पर मौजूद है। US की गिरावट के चलते पहला बेस थोड़ा नीचे रखा है, नहीं तो पहला सपोर्ट 23300 होता है। पहला बेस टिका या फिर 23300 हासिल हुआ, एक्सपायरी के चलते पुट राइटर्स दबदबा दिखाएंगे।उन्होंने आगे कहा कि 23500-23600 जोन पर कॉल राइटर्स का कब्जा है। 23478-23527 और 23259-23164 के जोन को ट्रेड करें, इसके बीच खरीदें और ऊपरी जोन पर निकलें। पहले बेस के नीचे SL ट्रिगर ट्रिगर होंगे, इसके नीचे लॉन्ग नहीं करें, 23054 टेस्ट होने की संभावना बढ़ जाएगी। 23527 के ऊपर ही नया ब्रेकआउट होगा।बैंक निफ्टी पर रायसंबंधित खबरेंवीरेंद्र कुमार ने कहा पहला रजिस्टेंस 53233-53363 पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 53577-53690/53827 पर है। वहीं पहला बेस 52670-52841 पर है जबकि बड़ा बेस 52356-52512 पर है।निफ्टी बैंक ने कल अच्छा किया, ऊपर के सभी लक्ष्य हासिल हुए। PSU बैंकों में जोरदार मोमेंटम था और दिन के शिखर पर बंद हुए। 53000 पर जोरदार कॉल पुट राइटिंग देखने को मिला और यहां कंसोलिडेशन के संकेत मिल रहे है। 53000-52500 जोन पर पुट राइटिंग, 53000-53500 पर कॉल राइटर्स का कब्जा है।उन्होंने कहा कि पहला बेस तक की गिरावट लॉन्ग का शानदार मौका होगा। 52512 के ऊपर जबतब हैं मोमेंटम जारी रहेगा। ऊपर 53233-53363 जोन थोड़ा मुश्किल भरा है। यहां ट्रे़ड चेक करें। 52363 के ऊपर 53577-53690 जोन तक जा सकते हैं।(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.