ट्रेंडिंग
Ramdev Sharbat Jihad: 'अदालत की अंतरात्मा को झकझोर दिया' 'शरबत जिहाद' वाले बयान पर बाबा रामदेव को हा... YES Bank ने अप्रैल महीने में दूसरी बार घटाया FD पर ब्याज, अब ज्यादा ब्याज का टाइम हो गया है खत्म? - ... Anant Raj Shares: मार्च तिमाही में 51% बढ़ा मुनाफा, शेयर खरीदने टूटे निवेशक, 7% उछला भाव, डिविडेंड क... अब 10 साल के बच्चे भी खुद चला सकेंगे बैंक अकाउंट, RBI ने बनाया नया नियम, 1 जुलाई से होगा लागू - 10 y... Bank shares : लिक्विडिटी कवरेज रेशियो में राहत से बैंकों में तेजी, जानिए इस पर क्या है ब्रोकरेज की र... Paytm Money का पिघल गया दिल, Pay Later की ब्याज दरों और ब्रोकेरेज चार्ज में चला दी कैंची - paytm mon... Jacqueline Fernandez: एलॉन मस्क की मां के साथ सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचीं जैकलीन फर्नांडीज, वायरल हुई... IndusInd Bank shares : दूसरे ऑडिट की खबर के बाद इंडसइंड बैंक के शेयरों में 6% की गिरावट - indusind b... Gold Rate: 1 लाख रुपये के पार सोना, गोल्ड ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, क्या आगे जारी रहेगी तेजी? - gold pr... Gold Rate Today: 90 हजार के पार 22 कैरेट गोल्ड, जानिये मंगलवार 22 अप्रैल को कितना महंगा हुआ सोना - g...

Nifty Strategy for Today: निफ्टी- बैंक निफ्टी के लिए आज ये लेवल्स हैं अहम, इनसे हरगिज ना चूके नजर – nifty strategy for today these levels are important for nifty-bank nifty today never miss them

1

Nifty Strategy for Today: निफ्टी पर रणनीति बताते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के वीरेंद्र कुमार ने कहा पहला रजिस्टेंस 24178-24233 पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 24270-24308/24358 पर है। वहीं पहला बेस 23967-24010 पर है जबकि बड़ा बेस 23750/23792-23856पर है।वीरेंद्र कुमार ने कहा कि कल 24040 (थ्रेसहोल्ड प्वाइंट) के ऊपर सबसे अहम लक्ष्य 24174-24234 हासिल हुआ। कल की क्लोजिंग अच्छी रही, 24100-24000 पर पुट राइटर्स का भरोसा कायम है। 24200-24300-24400 पर कॉल राइटर्स, FIIs की मजबूत खरीदारी, इडेंक्स लॉन्ग जुड़े है। कल अमेरिकी बाजार गिरावट पर बंद हुआ। इसके चलते शुरुआत में दबाव की आशंका है।उन्होंने आगे कहा कि हमारे बाजार पर US मार्केट का असर कम, लेकिन इंडेक्स में कंसोलिडेशन भी जरूरी है । बेहतर रिस्क रिवॉर्ड पर फोकस करें, बेस-1 (24010-23976) की ओर गिरावट में खरीदना अच्छा है। मौजूदा ट्रेंड में सबसे बड़ा सपोर्ट बेस-1 (23856/23792/23750) पर मुमकिन है। फिलहाल रजिस्टेंस-1 पर थ्रेसहोल्ड प्वॉइंट, इसके ऊपर 24270-24308-24358 मुमकिन है।बैंक निफ्टी पर रायसंबंधित खबरेंवीरेंद्र कुमार ने कहा पहला रजिस्टेंस 55430-55667 पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 55977-56033/56277 पर है। वहीं पहला बेस 54945-55210 पर है जबकि बड़ा बेस 54510-54688पर है।वीरेंद्र कुमार ने कल निफ्टी बैंक में भी सबसे अहम जोन रजिस्टेंस-1 (55574) हासिल हुआ। प्राइवेट और सरकारी दोनों बैंकों में अच्छी तेजी, PSU बैंकों से ज्यादा सपोर्ट देखने को मिला। 55000 पर पुट राइटिंग, बैंक निफ्टी में अभी थोड़े कंसोलिडेशन की जरूरत है। US में गिरावट का थोड़ा असर संभव, बेस-1 की ओर गिरावट में खरीदना अच्छा है। रजिस्टेंस-1 पर थ्रेसहोल्ड, इसके ऊपर 55977-56033 भी मुमकिन है, लेकिन मौजूदा तेजी का मोमेंटम टूटा तो नीचे बेस-2 भी दिख सकता है।(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.