ट्रेंडिंग
Haryana School Summer Vacation 2025: हरियाणा के स्कूलों में कब शुरू होंगी छुट्टियां? जानिये डिटेल्स ... Business Idea: हर महीने मोटी कमाई के लिए शुरू करें अगरबत्ती का बिजनेस, सरकार भी करेगी मदद - business... Akshaya Tritiya 2025: अक्षय तृतीया पर घर खरीदने का शुभ मुहूर्त कब है? यहां जानें कब खरीदें प्रॉपर्टी... Akshaya Tritiya: अक्षय तृतीया पर सोना-चांदी ही नहीं, ये 10 वस्तुएं खरीदने की भी है परंपरा - akshaya ... New Tax Regime: सैलरीड टैक्सपेयर्स के लिए क्यों बेहतर है नई टैक्स रीजीम, जानें पूरी डिटेल - new tax ... ATM Charges Hike: 1 मई से ATM से पैसे निकालना होगा महंगा, RBI ने बढ़ा दिया है चार्ज - atm cash withd... Business Idea: नींबू के बिजनेस से घर बैठे होगी बंपर कमाई, जानिए कैसे करें शुरू - business idea lemon... Bank Holiday: मई 2025 में 13 दिन बंद रहेंगे बैंक, चेक करें छुट्टियों की पूरी लिस्ट - bank holiday ma... Gold Price Today: सोना एक हफ्ते में ₹580 महंगा, चेक करें 10 बड़े शहरों का लेटेस्ट रेट - gold price t... Gold Price Crash: 12 महीने में 25% सस्ता हो जाएगा सोना, दिग्गज गोल्ड प्रोड्यूसर कंपनी के CEO की भविष...

Nifty Strategy for Today: निफ्टी-बैंक निफ्टी के लिए आज ये लेवल हैं अहम, इनसे हरगिज ना चूके नजर – nifty strategy for today these levels are important for nifty bank nifty today never miss them

9

Nifty Strategy for Today: निफ्टी पर रणनीति बताते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के वीरेंद्र कुमार ने कहा पहला रजिस्टेंस 23045-23081 पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 23166(10DEMA)-23204/264(20DEMA) पर है। वहीं पहला बेस 22785-22831 पर है जबकि बड़ा बेस 22666/22693-22738 पर है।वीरेंद्र कुमार ने आगे कहा कि कल पहले बेस पर शानदार ट्रेड मिला, पहला रजिस्टेंस दिन का हाई था। मोमेंटम बढ़ रहा है लेकिन IT, FMCG निफ्टी को रोक रहे हैं। बैंकों से अच्छा पुश मिल रहा है। FIIs बिकवाली कम हुई, FIIs ने इंडेक्स खरीदा। जबकि 23000-23100-23200 जोन पर कॉल राइटर्स का कब्जा है। निफ्टी का 10 DEMA 23166, 20 DEMA 23204 पर है।वीरेंद्र कुमार ने आगे कहा कि पहले रजिस्टेंस के नीचे हर रैली में बेचें। पहले बेस पर खरीदें (थोड़ा रिस्क है), रिस्क-रिवॉर्ड अच्छा है। 23081 के ऊपर मजबूती/ शॉर्ट कवरिंग, पार हुआ तो 23166/23204/23264 संभव है। पहला बेस अभी काम कर रहा है, ये टूटा तो 22266/22693-22738 तक फिसल सकते हैं। ध्यान दें- FMCG में शॉर्ट बने, निफ्टी IT में 200 DEMA टूटा तो दबाव बनेगा।संबंधित खबरेंनिफ्टी बैंक पर रणनीतिवीरेंद्र कुमार ने कहा पहला रजिस्टेंस 49819-50004 पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 50163-50489/50533 पर है। वहीं पहला बेस 48910-49262 पर है जबकि बड़ा बेस48510/48651-48784 पर है।वीरेंद्र कुमार ने आगे कहा कि कल पहले बेस पर शानदार खरीदारी हुई, पहला रजिस्टेंस भी पार किया। HDFC बैंक, कोटक बैंक में मजबूती, सरकारी बैंक शेयरों में भी अच्छा रिवर्सल रहा। 10/20 DEMA के ऊपर क्लोजिंग, 49000 जोन पर मजबूत पुट राइटिंग देखने को मिला। 49800-50000 जोन पर कॉल राइटर्स का जमावड़ा रहा। 50100/50163 जोन पर बड़े एवरेज (200/50 DEMA) पर रहा।वीरेंद्र कुमार ने आगे कहा कि HDFC बैंक और ICICI बैंक की चाल पर नजर रखें, पहले बेस पर खरीदारी की रणनीती काम करेगी। पहले बेस पर गिरावट में खरीदारी काम करेगी। दूसरा- 49600-49650 के ऊपर टिके तो तेजी बन सकती है। 49650 से ऊपर 49819-50004 और फिर 50163 की ओर बढ़ सकता है।Stock Market Live Updates: गिफ्ट निफ्टी दे रहा संकेत, कमजोर हो सकती है भारतीय बाजार की शुरुआत(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

https://hindi.moneycontrol.com/news/markets/nifty-strategy-for-today-these-levels-are-important-for-nifty-bank-nifty-today-never-miss-them-3-1958524.html

Leave A Reply

Your email address will not be published.