ट्रेंडिंग
Indian student Death: कनाडा के हैमिल्टन में दिल दहला देने वाली वारदात, भारतीय छात्रा की गोली मारकर ह... Afghanistan Earthquake: अफगानिस्तान में कांपी धरती, 5.8 तीव्रता का भूकंप, जम्मू-कश्मीर में भी लगे झट... टीवीस के स्टूड़ेट्स का 15 इंटरनेशनल यूनिवर्सिटीज में सिलेक्शन पेट्रोल डीजल के दाम में आज कोई बदलाव नहीं UK Board 10th Result 2025 OUT: उत्तराखंड बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी, 90.88% छात्र हुए पास - uttarakh... बेंगलुरु के गैंगस्टर रहे मुथप्पा राय के बेटे पर हमला, घर के पास ही गोलीबारी में घायल - son of late g... ₹2000 से ज्यादा के यूपीआई ट्रांजैक्शन पर कोई टैक्स नहीं दुकानदारों को 0.15 प्रतिशत मिलेगा इंसेंटिव Market This week: वीकली आधार पर बाजार में बीते हफ्ते दिखी फरवरी 2021 के बाद की सबसे बड़ी तेजी, रुपया... रायपुर -बिलासपुर में पारा 41 डिग्री पर शाम होते ही छाए बादल अभी तक नहीं शुरू हुआ Tesla की सस्ती कारों का प्रोडक्शन, अब आगे ये है उम्मीद - tesla to delay us laun...

गोल्ड में भविष्य नहीं! दुनिया की दूसरी बड़ी कंपनी ने बदला फोकस, वेदांता के अनिल अग्रवाल ने कहा भारत भी बनाए मिशन – vedanta anil agarwal sees great opportunity in copper for india says lets make it a mission

5

Vedanta News: वेदांता ग्रुप के चेयरमैन अनिल अग्रवाल का मानना है कि कॉपर का भविष्य काफी शानदार दिख रहा है। इसे नया सुपर मेटल माना जाता है। उन्होंने दुनिया के दूसरे सबसे बड़े गोल्ड प्रोड्यूसर बैरिक गोल्ड (Barrick Gold) के नाम में बदलाव का जिक्र किया जो अब सिर्फ बैरिक है। उन्होंने कहा कि देश के आंत्रप्रेन्योर्स और इंवेस्टर्स के लिए कॉपर शानदार मौका बना रहा है। उन्होंने आज 18 अप्रैल को X (पूर्व नाम Twitter) पर कहा कि भारत के पास अहम और ट्रांजिशन मेटल्स में अपार संभावनाएं हैं। ऐसे में अनिल अग्रवाल ने इसे मिशन बनाने का आग्रह किया है।Barrick Gold के नाम में बदलाव का क्या है मतलब?अनिल अग्रवाल के मुताबिक बैरिक गोल्ड अपना नाम इसलिए बदल रहा है क्योंकि उसे तांबे में भविष्य दिखाई दे रहा है। उन्होंने कहा कि वैश्विक स्तर पर तांबे की खदानों को फिर से शुरू किया जा रहा है और नए स्मेल्टर बनाए जा रहे हैं। कनाडा की कंपनी बैरिक गोल्ड का न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज में टिकर अभी ‘गोल्ड’ है। चूंकि अब यह अपना फोकस तांबे की ओर मोड़ना चाहती है तो इसने बैरिक माइनिंग कॉर्प का नया नाम प्रस्तावित किया है। बैरिक पाकिस्तान में एक तांबे की एक बड़ी खदान बनाने के लिए 6 अरब डॉलर का निवेश कर रही है। कंपनी का लक्ष्य इसे वर्ष 2028 में शुरू करने का है और कम से कम चालीस वर्षों तक चालू रह सकता है। इसके अलावा कंपनी जाम्बिया में स्थित खदान का भी विस्तार कर रही है और ऐसा होने पर यह दुनिया की सबसे बड़ी खदानों में से एक बन सकती है।Copper क्यों है इतना अहम?वेदांता ग्रुप के चेयरमैन अनिल अग्रवाल का कहना है कि कॉपर नया सुपर मेटल है जिसका हर एडवांस टेक्नोलॉजी में भारी इस्तेमाल किया जा रहा है, चाहे वह इलेक्ट्रिक वेईकल (ईवी) हो, रिन्यूएूल एनर्जी इंफ्रास्ट्रक्चर हो, एआई हो या डिफेंस इक्विपमेंट। पिछले साल न्यूज एजेंसी ब्लूमबर्ग ने खुलासा किया था कि कंपनी सऊदी अरब में कॉपर-प्रोसेसिंग फैसिलिटी बनाने के लिए 2 अरब डॉलर के निवेश की योजना बना रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.