अब EPF अकाउंट से निकाल सकेंगे 5 लाख रुपये! बदलने वाले हैं क्लेम सेटलमेंट के नियम – epfo epf member can withdraw rupees 5 lakh old limit is one lakh only new rule for claim settlement
EPFO: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने अपने 7.5 करोड़ सदस्यों के लिए बड़ी राहत का ऐलान किया है। अब ऑटो सेटलमेंट के तहत एक बार में 5 लाख रुपये तक निकाले जा सकेंगे। पहले यह सीमा 1 लाख रुपये थी, जिसे अब बढ़ा दिया गया है। इससे EPFO के सदस्य मेडिकल इमरजेंसी, एजुकेशन, शादी और घर खरीदने जैसी जरूरतों के लिए आसानी से पैसे निकाल सकेंगे।EPFO सदस्य अब निकाल सकेंगे 5 लाख रुपयेलेबर और रोजगार मंत्रालय की सचिव सुमिता दावरा ने 28 मार्च को श्रीनगर में हुई सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज (CBT) की 113वीं बैठक में इस सिफारिश को मंजूरी दी। अब जब CBT से इसकी फाइनल मंजूरी मिल जाएगी, तो EPFO के सदस्य एजुकेशन, शादी, मकान और इलाज के लिए 5 लाख रुपये तक की रकम निकाल सकेंगे।संबंधित खबरेंक्या है ऑटोमेटेड क्लेम प्रोसेस?EPFO ने अप्रैल 2020 में बीमारियों के खर्च के लिए ऑटोमेटेड क्लेम सिस्टम शुरू किया था। मई 2024 में इसकी लिमिट 50 हजार रुपये से बढ़ाकर 1 लाख रुपये कर दी गई थी। अब इस सुविधा को एजुकेशन, शादी और घर खरीदने के लिए भी लागू कर दिया गया है।इस प्रोसेस की खासियत यह है कि 95% क्लेम सिर्फ 3 दिनों में निपटा दिए जाते हैं। 6 मार्च 2025 तक EPFO ने 2.16 करोड़ ऑटो-क्लेम सेटलमेंट किए हैं, जो 2023-24 में 89.52 लाख क्लेम की तुलना में कई गुना ज्यादा हैं। इससे क्लेम रिजेक्शन रेट भी 50% से घटकर 30% रह गया है।PF से पैसा निकालने का प्रोसेस अब और होगा आसानEPFO ने आईटी सिस्टम के जरिए बिना किसी इंसानी दखल के ऑटो-क्लेम समाधान शुरू किया है। पहले 27 तरह की वेरिफिकेशन प्रक्रियाएं होती थीं, जिन्हें घटाकर 18 कर दिया गया है और इसे आगे और कम करने की योजना है।सेंट्रलाइज्ड आईटी मेंबर डाटाबेस से अब केवाईसी, पात्रता और बैंक वैलिडेशन वाले क्लेम 3-4 दिनों में ऑटोमैटिक निपटाए जा सकेंगे। जिन मामलों में सिस्टम से वेरिफिकेशन नहीं हो पाता, उन्हें अलग से जांचा जाएगा।अब UPI और ATM से भी निकाल सकेंगे PFEPFO अब PF निकालने के तरीके को और आसान बनाने के लिए यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) और ATM सुविधा लाने की तैयारी कर रहा है। लेबर और रोजगार मंत्रालय ने NPCI की सिफारिश को मंजूरी दे दी है, जिससे मई-जून 2025 तक PF निकासी को UPI और ATM से जोड़ने की योजना है।UPI के लिए मार्च बना ऐतिहासिक, लेकिन सरकार का यह लक्ष्य नहीं हो पाया पूरा