Odisha Train Accident Highlights: ओडिशा ट्रेन हादसे में एक की मौत, पटरी से उतरी बेंगलुरु-कामाख्या एक्सप्रेस, 11 AC बोगियां हुई बेपटरी – odisha train accident live updates train accident in cuttack bangalore kamakhya ac superfast express derails near nergundi station
MARCH 30, 2025 / 2:56 PM ISTOdisha Train Accident Live: किसी के हताहत की खबर नहींओडिशा के कटक जिले में रविवार (30 मार्च) को एसएमवीटी बेंगलुरु-कामाख्या एसी एक्सप्रेस के 11 डिब्बे मंगुली के पास निरगुंडी में पटरी से उतर गए। रेलवे अधिकारियों ने कहा कि अभी तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। फिलहाल, मौके पर रेलवे के सीनियर अधिकारी पहुंच गए हैं। फिलहाल, बचाव कार्य जारी है। लाइव अपडेट्स के लिए बने रहें https://hindi.moneycontrol.com/ के साथ।