ट्रेंडिंग
गृह मंत्री अमित शाह ने कैसे घटाया अपना वजन, शेयर की पिछले 5 सालों की अपनी वेट लॉस जर्नी - home minis... RR vs LSG: 14 साल का खिलाड़ी, IPL की पहली गेंद और स्टैंड में पहुंची बॉल...वैभव सूर्यवंशी ने मचाया धम... Volvo Group Layoffs: वोल्वो ग्रुप में छंटनी, 800 तक लोगों की जाएगी नौकरी - volvo group plans to lay ... HDFC Bank को आने वाली तिमाहियों में भी शुद्ध ब्याज मार्जिन 3.4-3.5% रहने की उम्मीद - hdfc bank is ex... बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा एयरपोर्ट पर इंडिगो विमान से टकराया टेम्पो ट्रैवलर, नींद में था ड्राइवर - tem... RR vs LSG Highlights: आखिरी ओवर के रोमांच में हारी राजस्थान की टीम, वैभव-यशस्वी की तूफानी पारी गई बे... पीएम मोदी अगले हफ्ते जाएंगे सऊदी अरब, इजरायल-फिलिस्तीन सहित इन अहम मुद्दों पर होगी बात - pm narendra... ICICI बैंक इस कंपनी में बेचेगा अपनी 18.8% हिस्सेदारी, ₹6.58 करोड़ रुपये तक मिलने की उम्मीद - icici b... Multibagger Stock: केवल एक साल में 4200% रिटर्न, साल 2025 में अभी तक 300% चढ़ी कीमत - multibagger st... Gold Prices: सोने का भाव इस साल 25% बढ़ा, अब आएगी तेज गिरावट या ₹1 लाख तक जाएगा भाव? - gold near rec...

ट्रंप के टैरिफ बढ़ाकर 245% करने पर भड़का चीन, बोला- ऐसे दोबारा महान नहीं बन पाएगा अमेरिका – us china trade war trump imposes 245 percent tariff china retaliates

5

US-China Trade War: अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वॉर का संकट लगातार गहरा होता जा रहा है। डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन ने चीन से आने वाले सामानों पर 245% तक का टैरिफ लगाने का ऐलान किया है। व्हाइट हाउस ने इसकी पुष्टि कर दी है। इससे अमेरिका और चीन के बीच व्यापारिक और राजनयिक तनाव और भी ज्यादा बढ़ने का अंदेशा है। अमेरिका का कहना है कि उसने चीन के जवाबी एक्शन की वजह से टैरिफ में इजाफा किया है।अमेरिका ने किस चीज पर कितना टैरिफ लगाया?ट्रंप प्रशासन ने नए टैरिफ के तहत चीन से अमेरिका आने वाले सिरिंज और सुइयों पर सबसे ज्यादा 245% टैक्स लगाया है। छोटे-मोटे घरेलू प्रोडक्ट जैसे कार के दरवाजों की कुंडी (67%) और लैपटॉप (20%) पर भी टैक्स है। हालांकि, बच्चों की किताबों पर फिलहाल कोई टैरिफ नहीं है। उत्पाद नया टैरिफ सिरिंज और सुइयां 245% लिथियम-आयन बैटरी 173% स्क्विड (समुद्री भोजन) 170% ऊन के स्वेटर 169% प्लास्टिक के बर्तन 159% टोस्टर 150% इलेक्ट्रिक कारें 148% खिलौने, पजल 145% विटामिन C 145% संबंधित खबरेंटैरिफ बढ़ाने पर चीन ने क्या कहा?टैरिफ में तेज बढ़ोतरी पर चीन ने भी कड़ी प्रतिक्रिया दी है। चीन के विदेश मंत्रालय ने कहा, ‘हमारा देशा कोई टकराव नहीं चाहता, लेकिन हम अमेरिकी दबाव के सामने चुप भी नहीं रहेंगे।’ मंत्रालय के प्रवक्ता झांग शियाओगांग ने कहा, ‘अगर अमेरिका सच में बातचीत के जरिए मसला सुलझाना चाहता है, तो उसे अधिकतम दबाव की रणनीति छोड़नी होगी।’ उन्होंने कहा कि अब गेंद अमेरिका के पाले में है।चीन के विदेश मंत्रालय ने उन रिपोर्ट्स से भी इनकार किया है, जिनमें दावा किया गया था कि बीजिंग ने अमेरिका से बोइंग विमानों की डिलीवरी रोक दी है। मंत्रालय ने कहा कि उसे ऐसी किसी आधिकारिक जानकारी की जानकारी नहीं है। चीन ने अमेरिका पर ‘मनमाने तरीके से शक्ति के इस्तेमाल’का आरोप लगाया और कहा कि इस तरह की रणनीतियों से अमेरिका दोबारा महान नहीं बन पाएगा।चीन से क्रिटिकल मिनरल्स के आयात की भी होगी जांचअमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक नया एग्जीक्यूटिव ऑर्डर भी साइन किया है। इसके तहत चीन से अमेरिका आने वाले क्रिटिकल मिनरल्स यानी महत्वपूर्ण खनिजों के आयात की भी जांच की जाएगी। ट्रंप प्रशासन यह जांचने की कोशिश करेगा कि इन खनिजों पर चीन पर निर्भरता अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे में डालती है।इससे जाहिर होता है कि अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वॉर फिलहाल रुकने नहीं वाला है। ट्रंप के हालिया टैरिफ से यह और भड़केगा। अब देखने वाली बात यह होगी कि अमेरिका के नए टैरिफ के जवाब में चीन कोई सख्त कदम उठाता है या नहीं। चीन भी अमेरिकी उत्पादों पर टैरिफ बढ़ाकर 125% कर चुका है।यह भी पढ़ें : US-China Trade War: ट्रंप ने आजमाया हर दांव, पर टूट क्यों नहीं रहा चीन?

Leave A Reply

Your email address will not be published.