ट्रेंडिंग
शेयर बाजार ने फिर पकड़ी रफ्तार, पैसा लगाने या निकालने से पहले इन 7 रणनीतियों पर डाल लें नजर - stock ... विराट कोहली की नाराजगी के बाद फैमिली रूल में बदलाव करेगा BCCI! प्लेयर्स को करना होगा ये काम - bcci l... Gold अभी खरीदें या करें इंतजार! - gold rate today gold near rupees 90000 buy today or wait for corre... 122 करोड़ रुपए के बैंक घोटाले में बिजनेसमैन की हुई गिरफ्तारी, मुंबई पुलिस का बड़ा एक्शन - mumbai pol... PhysicsWallah ने गुपचुप तरीके से IPO के लिए किया आवेदन, ₹4600 करोड़ जुटाने की है तैयारी - physicswal... शेयर बाजार में आपको लॉस हुआ है तो ये जरूर जान लीजिए - if you are worried for stock market fall then ... 'औरंगजेब की कब्र तोड़ते वक्त चंद्रबाबू नायडू और नीतीश को भी बुला लें' नागपुर हिंसा पर उद्धव ठाकरे ने... शेयर बाजार में क्यों आई तेजी? 5 बड़े कारण - share markets saw a huge rally today on 18th march 2025 ... बुधवार 19 मार्च को ये 4 स्टॉक्स मचायेंगे धमाल, मार्केट खुलने के बाद शेयरों में हो सकती है जोरदार कमा... सीनियर सिटीजन को मार्च में ये बैंक ऑफर कर रहे हैं FD पर बेस्ट इंटरेस्ट, चेक करें डिटेल्स - fixed dep...

बुधवार 19 मार्च को ये 4 स्टॉक्स मचायेंगे धमाल, मार्केट खुलने के बाद शेयरों में हो सकती है जोरदार कमाई – indian hotels union bank bse and other stocks will create a stir on wednesday 19 march trading after the market opens

9

BTST/STBT Calls for Wednesday : बाजार में आज का दिन शानदार मुनाफे का मंगलवार साबित हुआ। सेंसेक्स, निफ्टी में शानदार तेजी रही। सेंसेक्स 1131 प्वाइंट चढ़ा तो निफ्टी ने 326 प्वाइंट की बढ़त ली। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में भी अच्छी खासी खरीदारी दिखी। वहीं BSE के सभी सेक्टर इंडेक्स बढ़त पर बंद हुए। सेंसेक्स के 30 में से 26 शेयरों में खरीदारी रही। निफ्टी के 50 में से 46 शेयरों में खरीदारी देखने को मिली। बैंक निफ्टी के सभी 12 शेयरों में खरीदारी रही। ऐसे में बाजार बंद होने से पहले एक्सपर्ट्स ने निवेशकों और ट्रेडर्स के लिए BTST और STBT कॉल्स सुझाये। एक्सपर्ट्स का कहना है कि इनमें ट्रेड लेकर अच्छी कमाई की जा सकती है। जानते हैं स्टॉक्स के नाम और टारगेट प्राइस-prakashgaba.com के प्रकाश गाबा का BTST कॉल – Indian Hotelsप्रकाश गाबा ने बुधवार को कमाई के लिए बीटीएसटी कॉल देते हुए इंडियन होटल्स में खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 787 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 800 रुपये के लेवल देखने को मिल सकते हैं। इसमें 780 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।manasjaiswal.com के मानस जायसवाल का BTST कॉल – Union Bankमानस जायसवाल ने बुधवार को कमाई के लिए बीटीएसटी कॉल देते हुए यूनियन बैंक में खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 117 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 123 रुपये तक लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें 115 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी उन्होंने दी।Market View: Nifty ने पिछले 7 सत्रों के कंसोलिडेशन जोन को तोड़ा, जानें 19 मार्च को कैसी रहेगी निफ्टी और बैंक निफ्टी की चालrachanavaidya.in की रचना वैद्य का BTST कॉल – BSE Limitedरचना वैद्य ने बुधवार को कमाई के लिए बीटीएसटी कॉल देते हुए बीएसई लिमिटेड में खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 4148 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 4200 रुपये के लेवल देखने को मिल सकते हैं। इसमें 4100 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।Kotak Securities के श्रीकांत चौहान का BTST कॉल – Tata Steelश्रीकांत चौहान ने बुधवार को कमाई के लिए बीटीएसटी कॉल देते हुए टाटा स्टील में खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 155 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 160 रुपये के लेवल देखने को मिल सकते हैं। इसमें 152 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

Leave A Reply

Your email address will not be published.