ट्रेंडिंग
रोड एक्सीडेंट में घायल व्यक्ति को मिलेगा फ्री इलाज, 1.50 लाख तक नहीं देना होगा पैसा - road accident ... Bank Holiday: कल शुक्रवार को बंद रहेंगे बैंक, जानिये RBI ने क्यों दी है 9 मई की छुट्टी - bank holida... Jio Unlimited Offer अब 25 मई 2025 तक बढ़ाया गया, IPL Final तक मिलेगा फायदा - jio unlimited offer wil... EPF Withdrawal Rules | रिटायरमेंट से पहले कब और कैसे निकाल सकते हैं PF का पैसा? - epf withdrawal rul... Gold Price Today: दिल्ली में सोने का भाव 1 लाख के पार, भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव ने बढ़ाए दाम... पहली नौकरी मिली है? इन 7 गलतियों से दूर रहकर सुरक्षित करें फाइनेंशियल फ्यूचर - first salary financia... ITR Filing: इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने में अक्सर होती हैं ये 5 गलतियां, क्या है बचने का तरीका? - it... HDFC Bank ने घटाया MCLR, सस्ता होगा होम लोन और कम होगी EMI - hdfc bank mclr decrease home loan emi w... Operation Sindoor: स्टॉक मार्केट किसी भी दिशा में जा सकता है, ऐसे में इनवेस्टर्स को क्या करना चाहिए?... Cashless Treatment Scheme: सड़क हादसे में घायल व्यक्ति का 1.5 लाख रुपये तक होगा मुफ्त इलाज, सरकार ने...

Operation Sindoor: स्टॉक मार्केट किसी भी दिशा में जा सकता है, ऐसे में इनवेस्टर्स को क्या करना चाहिए? – operation sindoor stock market may go in to any direction what should investors do

7

स्टॉक मार्केट्स पर पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर भारत की कार्रवाई का असर नहीं दिखा। 2:44 बजे सेंसेक्स 100 अंक चढ़कर 80,740 प्वाइंट्स पर चल रहा था। निफ्टी में भी 40 अंक की तेजी थी। यहां तक कि शेयर बाजार की दिशा का संकेत देने वाला वोलैटिलिटी इंडेक्स में गिरावट दिख रही थी। इसके गिरने पर मार्केट में तेजी आती है और इसके चढ़ने पर मार्केट में गिरावट आती है। हालांकि, निवेशकों में डर का माहौल है। उन्हें लगता है कि अगर पाकिस्तान ने जवाबी कार्रवाई की तो दोनों देशों के बीच युद्ध भड़क सकता है।निवेशकों को घबराने की जरूरत नहींसवाल है कि ऐसे माहौल में इनवेस्टर्स को क्या करना चाहिए? एक्सपर्ट्स का कहना है कि निवेशकों को घबराने की जरूरत नहीं है। मार्केट्स में शॉर्ट टर्म में उतारचढ़ाव दिख सकता है। लेकिन, मध्यम और लंबी अवधि में मार्केट की तस्वीर बेहतर दिख रही है। मनी मंत्रा के फाउंडर विराल भट्ट ने कहा कि इतिहास इस बात का गवाह है कि ऐसी घटनाओं के बाद इंडियन मार्केट में जल्द रिकवरी आती है।संबंधित खबरेंगिरावट के बाद जल्द मार्केट में आती है रिकवरी1999 के कारगिल युद्ध और फिर 2019 में बालाकोट हमले के बाद मार्केट में गिरावट आई थी। लेकिन, कुछ ही हफ्तों के अंदर मार्केट फिर से तेजी के रास्ते पर चल पड़ा। एक्सपर्ट्स का कहना है कि ऐसी घटनाएं शायद ही कभी लंबी अवधि में मार्केट पर असर डालती हैं। भट्ट ने कहा, “निवेशकों को जज्बात में नहीं आना चाहिए। इस मौके का इस्तेमाल अपने एसेट ऐलोकेशन की समीक्षा के लिए करना चाहिए। डायवर्सिफिकेशन पर फोकस बनाए रखते हुए उन्हें लंबी अवधि के फाइनेंशियल गोल को ध्यान में रखना चाहिए।”दोनों देशों में युद्ध भड़कने पर होगी चिंताकोटक म्यूचुअल फंड ने कहा है कि सरकार के एक्शन से लगता है कि युद्ध की संभावना नहीं के बराबर है। लेकिन, दोनों देशों के बीच युद्ध भड़कता है तो भी इसका मार्केट पर ज्यादा असर नहीं पड़ेगा। 1950 से इंडिया चार बड़े युद्ध का सामना करना चुका है। अंतिम बार 1999 में कारगिल की लड़ाई को हमने देखा है। तब शुरुआती झटकों के बाद इंडियन स्टॉक मार्केट्स में शानदार तेजी देखने को मिली थी। गोलटेलर के फाउंडर विवेक बंका ने कहा कि अगर दोनों देशों में युद्ध पूरी तरह भड़कता है तो चिंता हो सकती है।आपको क्या करना चाहिए?कोटक म्यूचुअल फंड ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि मार्केट की दिशा के बारे में कुछ कहना मुश्किल है। लेकिन, इनवेस्टर्स को खबरों पर ज्यादा ध्यान दिए बगैर लंबी अवधि के अपने निवेश को जारी रखना चाहिए। इससे लंबी अवधि में वेल्थ क्रिएशन के टारगेट पर खराब असर नहीं पड़ेगा। जहां तक इंडिया की इकोनॉमी की बात है तो उसे लेकर किसी तरही की चिंता नहीं है। मायवेल्थग्रोथ के को-फाउंडर हर्ष चेतनवाला ने कहा कि अगर किसी इनवेस्टर का लक्ष्य छह महीने या एक साल दूर है तो उसे धीरे-धीरे अपने पैसे निकालना शुरू कर देना चाहिए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.