ट्रेंडिंग
New Delhi Railway Station: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर जुटी भारी भीड़, अफरातफरी का माहौल - new delhi r... जुलूस को देखने जुटी थी हजारों के भीड़ तभी गिरा 100 फीट ऊंचा रथ, 2 की मौत, वीडियो आया सामने - anekal ... BTS स्टार Jungkook के साथ कैसे हुआ था लाखों डॉलर का फ्रॉड, क्या वापस मिले पैसे? - how did bts star j... SRH vs RR Highlights: 51 चौके और 30 छक्के...हैदराबाद में रनों की बारिश, टीम इंडिया से बाहर चल रहे इस... एलन मस्क को खुली छूट, भारतीय कंपनियों पर सख्ती... आखिर क्या है वजह? - why favor elon musk starlink s... 'मानसिक रूप से ठीक नहीं हैं नीतीश कुमार, हो नहीं सकता कि प्रधानमंत्री को ये पता न हो' प्रशांत किशोर ... अपने शेयर गिफ्ट या ट्रांसफर करना चाहते हैं? यहां जानिए स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस - want to gift or tra... Meerut Murder: जेल में ड्रग्स के लिए तड़प रहे मुस्कान और साहिल! साथ में रहना चाहते हैं दोनों, लेकिन ... CSK vs MI Live Score, IPL Match 2025: चेन्नई और मुंबई के बीच कुछ ही देर में शुरू होगा हाईवोल्टेज मुक... क्या पर्सनल लोन का प्री-क्लोजर सही फैसला है? समझ लीजिए फायदे और नुकसान - is pre-closing a personal l...

OTT Releases: इस हफ्ते OTT पर धमाल मचाने आ रही है ये फिल्में-सीरीज, सस्पेंस-थ्रिलर से लेकर ये फिल्में होगी रिलीज – ott releases this week akshay kumar sky force khakee anora and more on netflix prime video and other

4

OTT Releases This Week: इस हफ्ते में ओटीटी पर एंटरटेनमेंट का धमाल मचने वाला है। ओटीटी पर इस हफ्ते कई नई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज हो रही हैं, जिन्हें आप घर बैठे आराम से एन्जॉय कर सकते हैं। अब लोग थिएटर जाने के बजाय ओटीटी पर फिल्में देखना ज्यादा पसंद करते हैं तो तैयार हो जाइए। इस हफ्ते आपको ओटीटी पर कई बेहतरीन फिल्में और वेब सीरीज देखने को मिलेगा। इसमें ऑस्कर विजेता ओपेनहाइमर, अनोरा और विकेड से लेकर अक्षय कुमार की स्काई फोर्स और खाकी के सीक्वल जैसी फिल्में शामिल हैं।20 से 21 मार्च 2025 के बीच कई नई फिल्में और वेब सीरीज ओटीटी पर रिलीज हो रही हैं। नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम वीडियो, जी5 जैसे प्लेटफॉर्म पर थ्रिलर, ड्रामा, एक्शन और फैमिली एंटरटेनमेंट से भरपूर कंटेंट आने वाला है। आइए जानते हैं कौन-कौन सी फिल्में और वेब सीरीज इस हफ्ते रिलीज होने वाली है।संबंधित खबरेंइस कहानी में ओज की जादुई दुनिया को दिखाया गया है। इस फिल्म में सिंथिया एरिवो ने एल्फाबा का किरदार निभाया है, जो ग्रीन स्कीन वाली एक अनोखी लड़की है। वहीं एरियाना ग्रांडे ग्लिंडा बनी हैं जो अमीर और एंबिशियस है। विकेड फिल्म उनकी दोस्ती की कहानी की कहानी को दिखाया गया है। जब वे ओज की शिज यूनिवर्सिटी में मिलती हैं। इसका निर्देशन जॉन एम चू ने किया है और इसे विनी होल्जमैन और डाना फॉक्स ने लिखा है। यह फिल्म 22 मार्च को हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी।खाकी: द बंगाल चैप्टरखाकी: द बिहार चैप्टर के बाद अब इसका दूसरा पार्ट खाकी: द बंगाल चैप्टर आ रहा है, जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। यह वेब सीरीज 20 मार्च से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी। इस बार कहानी कोलकाता में सेट पर बनी है। जहां ईमानदार पुलिस अधिकारी अर्जुन मैत्रा खूंखार डॉन बाघा से टकराते हुए नजर आता हैं। इस शो में प्रोसेनजीत चटर्जी, परमब्रत चटर्जी और चित्रांगदा सिंह लीड रोल में हैं। अगर आपको क्राइम थ्रिलर पसंद हैं, तो यह सीरीज आपकी वॉच लिस्ट में जरूर होनी चाहिए।स्काई फोर्सस्काई फोर्स 1965 के भारत-पाक युद्ध की पृष्ठभूमि पर बनी एक फिल्म है। यह विंग कमांडर आहूजा की 23 साल की यात्रा की कहानी है, जहां वह एक खतरनाक दुश्मन जेट से मुकाबला करने के बाद स्क्वाड्रन लीडर विजया की रहस्यमयी गैरमौजूदगी की सच्चाई तलाशते हैं। अभिषेक अनिल कपूर और संदीप केवलानी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अक्षय कुमार, वीर पहारिया, सारा अली खान और निमरत कौर अहम भूमिकाओं में हैं। सिनेमाघरों में सफल रही यह फिल्म अब ओटीटी पर रिलीज हो रही है।हॉलीवुड फिल्म एनोरा ने पांच ऑस्कर जीतकर खूब सुर्खियां बटोरी हैं। इसके निर्देशक सीन बेकर ने चार अवॉर्ड जीतकर इतिहास रच दिया। यह फिल्म अब भारत में स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध है। इसमें मिकी मैडिसन, मार्क आइडेलशटेन, यूरा बोरिसोव, करेन करागुलियन और वाचे टोवमास्यान जैसे कलाकार शामिल हैं। अनोरा फिल्म 18 अक्टूबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और अब यह फिल्म 17 मार्च को जियो हॉटस्टार पर रिलीज होगी।क्या है कोरिया का कैंसल कल्चर? जिसके कारण कई सेलिब्रिटी गंवा चुके हैं अपनी जान

Leave A Reply

Your email address will not be published.