टॉप 10 कंपनियों में से 9 का m-cap ₹2.94 लाख करोड़ घटा, TCS ने झेला सबसे ज्यादा नुकसान – combined market valuation of nine of the top 10 most valued firms eroded by rs 2 94 lakh crore last week tcs taking the biggest hit
कम ट्रेडिंग सेशंस वाले बीते सप्ताह के दौरान सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों में से 9 के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप/m-cap) में कुल मिलाकर 2,94,170.16 करोड़ रुपये की गिरावट आई। सबसे अधिक नुकसान में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) रही। पिछले सप्ताह BSE का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 2,050.23 अंक या 2.64 प्रतिशत नीचे आया, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी में 614.8 अंक या 2.61 प्रतिशत का नुकसान रहा।सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों में में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंफोसिस, बजाज फाइनेंस, ICICI Bank, HDFC Bank, हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड, भारतीय स्टेट बैंक (SBI) और ITC के मार्केट कैप में गिरावट आई। भारती एयरटेल अकेली ऐसी कंपनी रही, जिसका मार्केट कैप बढ़ा।किस कंपनी का कितना गिरा m-capबीते सप्ताह TCS का मार्केट कैप 1,10,351.67 करोड़ रुपये घटकर 11,93,769.89 करोड़ रुपये रह गया। रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 95,132.58 करोड़ रुपये घटकर 16,30,244.96 करोड़ रुपये पर आ गया। इसी तरह इंफोसिस का मार्केट कैप 49,050.04 करोड़ रुपये के नुकसान के साथ 6,03,178.45 करोड़ रुपये, बजाज फाइनेंस का 14,127.07 करोड़ रुपये घटकर 5,40,588.05 करोड़ रुपये, ICICI Bank का 9,503.66 करोड़ रुपये घटकर 9,43,264.95 करोड़ रुपये, HDFC Bank का 8,800.05 करोड़ रुपये घटकर 13,90,408.68 करोड़ रुपये, हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड का 3,500.89 करोड़ रुपये घटकर 5,27,354.01 करोड़ रुपये, भारतीय स्टेट बैंक का 3,391.35 करोड़ रुपये घटकर 6,85,232.33 करोड़ रुपये और ITC का मार्केट कैप 312.85 करोड़ रुपये घटकर 5,12,515.78 करोड़ रुपये पर आ गया।भारती एयरटेल को कितना फायदाइस रुख के उलट भारती एयरटेल का मार्केट कैप 7,013.59 करोड़ रुपये बढ़कर 9,94,019.51 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों की लिस्ट में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही। उसके बाद क्रमश: HDFC Bank, TCS, भारती एयरटेल, ICICI Bank, भारतीय स्टेट बैंक, इंफोसिस, बजाज फाइनेंस, हिंदुस्तान यूनिलीवर और ITC का स्थान रहा।7 अप्रैल से शुरू हो रहे नए सप्ताह में 3 कंपनियां शेयर बाजार में लिस्ट होने वाली हैं। Retaggio Industries के शेयरों की लिस्टिंग BSE SME प्लेटफॉर्म पर 7 अप्रैल 2025 को होगी। वहीं Spinaroo Commercial और Infonative Solutions के शेयर BSE SME पर 8 अप्रैल 2025 को लिस्ट हो सकते हैं।