Pahalgam Attack Video: पहलगाम में आतंकी हमले के बाद कश्मीर में मस्जिद से हुआ ये ऐलान, सड़कों पर उतरे लोग – pahalgam attack protest candle march announcement mosque in kashmir people took to streets
जम्मू कश्मीर के सबसे खूबसूरत टूरिस्ट स्पॉट पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 27 पर्यटकों की मौत हो गई, जिसमें दो विदेश टूरिस्ट भी शामिल हैं। आतंकियों ने पर्यटकों को निशाना बना कर कश्मीर के टूरिज्म सेक्टर में बड़ी रुकावट पैदा करने की कोशिश की, जिससे आम कश्मीरी खासे नाराज हो गए। पहलगाम हमले के विरोध में स्थानीय कश्मीरी सड़कों पर उतर आए और उन्होंने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नार लगाए और मारे गए आम लोगों की आत्मा की शांति के लिए कैंडल मार्च भी निकाला।इतना ही नहीं कश्मीर की मस्जिदों में भी बकायदा माइक पर ऐलान कर इस नापाक हमले की कड़ी निंदा की गई। कश्मीर के जामिया मस्जिद भलेसा ने पहलगाम हमले की निंदा की। मस्जिद से ऐलान किया गया, “अभी हमें जानकारी मिली है कि पहलगाम में पर्यटकों पर दहशतगर्दों ने कायराना हमला किया है।” #Listen || Jamia Masjid Bhalessa condemns Pahalgam Attack.@OfficeOfLGJandK @CM_JnK Correspondent Sanualah Zarger pic.twitter.com/k8Ia8R2N86 — KNS (@KNSKashmir) April 22, 2025संबंधित खबरेंमस्जिद से आगे कहा गया, “कश्मीर में देश विदेश के नागरिक घूमने आते हैं। उन पर इस तरह का हमला कायराना है और हम इसकी कड़ी निंदा करते हैं।” इसके अलावा पहलगाम में कैंडिल मार्च भी निकाला गया है। पहलगाम के स्थानीय लोगों ने आतंकवादी हमले के पीड़ितों के लिए न्याय की मांग करते हुए कैंडल मार्च निकाला।न्यूज एजेंसी PTI से बात करते हुए एक युवक ने कहा, “आज कैंडिल मार्च निकालने और यहां जमा होने का हमारा मकसद पहलगाम में हुआ कायराना हमला है। हम इस कायराना हमले की कड़ी निंदा करते हैं। हम पहले हिंदुस्तान के बाशिंदे हैं, फिर कश्मीरी हैं और हम पूरे पहलगाम की तरफ से इसकी निंदा करते हैं।” VIDEO | J&K: Locals of Pahalgam hold candle march for terror attack victims demanding justice. (Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/F19rAK7tFf — Press Trust of India (@PTI_News) April 22, 2025 पहलगाम में हुए कायराना आतंकवादी हमले के बाद कश्मीरी स्थानीय लोग भी सदमे में हैं। 22 अप्रैल की दोपहर दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम इलाके में आतंकवादियों की गोलीबारी में कुछ स्थानीय नागरिक घायल बताए जा रहे हैं।Pahalgam Terrorist Attack LIVE