Pahalgam Terror Attack: सिंधु जल संधि के निलंबन से पाकिस्तान के उड़े होश, शिमला समझौता और भारतीयों का वीजा किया रद्द – pakistan suspends simla agreement after india action pauses trade with new delhi amid kashmir pahalgam terror attack
Pahalgam Terror Attack News: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत के कूटनीतिक हमले से घिरे पाकिस्तान ने गुरुवार (24 अप्रैल) को कहा कि वह नियंत्रण रेखा (LoC) स्थापित करने वाले शिमला समझौते को निलंबित करेगा। साथ ही भारत के साथ सभी द्विपक्षीय व्यापार रोकेगा और वाघा-अटारी सीमा के अपने हिस्से को बंद कर देगा। इसके अलावा पाकिस्तान ने सभी भारतियों को देश छोड़ने को कहा है। वहीं शिमला समझौते को खत्म करने धमकी दी है। पाक ने सिख तीर्थयात्रियों के अलावा सभी भारतीयों को 48 घंटे में वापस जाने का आदेश दिया है।शिमला समझौता साल 1971 के भारत-पाक युद्ध के बाद हुआ था। इस समझौते के जरिए भारत-पाकिस्तान ने तय किया था कि दोनों देश कोई भी विवाद आपसी बातचीत से सुलझाएंगे। दोनों के बीच में कोई तीसरा देश या संगठन दखल नहीं देगा। जम्मू-कश्मीर में भारत और पाकिस्तान के बीच की नियंत्रण रेखा को कोई भी देश एकतरफा नहीं बदलेगा। साथ ही दोनों देश इसका सम्मान करेंगे।जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में 26 लोगों के मारे जाने के बाद भारत सरकार ने दशकों पुरानी सिंधु जल संधि को निलंबित करने का फैसला किया है। वर्ष 1960 में हस्ताक्षरित इस संधि के तहत पूर्वी नदियों- सतलज, ब्यास और रावी, भारत को आवंटित की गईं जबकि पश्चिमी नदियां सिंधु, झेलम और चिनाब पाकिस्तान को सौंपी गई थीं।संबंधित खबरेंये घोषणाएं पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की अध्यक्षता में हुई बैठक के बाद की गईं। शरीफ ने पहलगाम हमले के बाद सिंधु जल संधि को निलंबित करने और राजनयिक संबंधों को कमतर करने के भारत के कदमों पर उचित प्रतिक्रिया के संबंध में विचार करने के लिए सरकार के प्रमुख मंत्रियों और तीनों सेना प्रमुखों के साथ बैठक की।पाकिस्तान के बड़े फैसले- पाकिस्तान ने गुरुवार को भारतीय एयरलाइन के लिए अपना हवाई क्षेत्र और वाघा बॉर्डर चौकी को बंद कर दिया है। साथ ही भारत के साथ सभी प्रकार के व्यापार पर रोक लगा दी। पाक ने कहा कि सिंधु जल संधि के तहत पाकिस्तान को मिलने वाले पानी को रोकने या परिवर्तित करने का कोई भी प्रयास युद्ध की कार्रवाई माना जाएगा।- पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा समिति (एनएससी) की बैठक के बाद जारी एक बयान में कहा गया है कि पाकिस्तान की संप्रभुता और सुरक्षा को किसी भी तरह का खतरा होने पर हर तरह से मजबूती से जवाब दिया जाएगा।- बयान में कहा गया है कि भारत को पहलगाम जैसी घटनाओं को लेकर प्रतिक्रिया स्वरूप आक्षेप लगाने के हथकंडों तथा अपने संकीर्ण राजनीतिक एजेंडे को आगे बढ़ाने के लिए इस प्रकार की घटनाओं का गलत फायदा उठाने से बचना चाहिए।- बैठक में भारतीय एयरलाइन के लिए पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र और वाघा सीमा चौकी को बंद करने का निर्णय लिया गया।- बयान के अनुसार इस्लामाबाद ने SAARC वीजा छूट योजना के तहत भारतीयों के लिए वीजा निलंबित किया। हालांकि, सिख तीर्थयात्रियों को इससे अलग रखा गया है।- पाकिस्तान ने भारत के साथ सभी तरह के व्यापार पर रोक लगा दी, जिसमें तीसरे देशों के माध्यम से होने वाले व्यापार भी शामिल हैं।- पाकिस्तान ने पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद सिंधु जल संधि को निलंबित करने के भारत के फैसले को खारिज किया। उसने कहा कि यह 24 करोड़ पाकिस्तानियों के लिए जीवन रेखा है। उसने कहा कि सिंधु जल संधि के तहत पाकिस्तान को मिलने वाले पानी को रोकने या परिवर्तित करने का कोई भी प्रयास युद्ध की कार्रवाई माना जाएगा।- पाकिस्तानी सरकार के बयान में कहा गया है कि पाकिस्तान ने भारतीय उच्चायोग में अपने सैन्य सलाहकारों को भी 30 अप्रैल तक वहां से चले जाने को कहा है।