Pahalgam Terrorist Attack LIVE: आतंकी हमले में 27 पर्यटकों की मौत, श्रीनगर पहुंचे अमित शाह, LoC पर अलर्ट पर भारतीय सेना – pahalgam terror attack on tourists live updates jammu kashmir let trf terrorist news amit shah pm modi
APRIL 22, 2025 / 7:22 PM ISTPahalgam Terrorist Attack LIVE: पीएम मोदी ने दिए सख्त निर्देश इस हमले पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि, ‘मैं जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा करता हूं। जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खो दिया है, उनके प्रति मेरी संवेदनाएं। इस जघन्य कृत्य के पीछे जो लोग हैं, उन्हें न्याय के कटघरे में लाया जाएगा। उन्हें बख्शा नहीं जाएगा! उनका नापाक एजेंडा कभी सफल नहीं होगा। आतंकवाद से लड़ने का हमारा संकल्प अडिग है और यह और भी मजबूत होगा।’