Pakistan Attack News: पाकिस्तानी सेना पर बड़ा आतंकी हमला, बलूच विद्रोहियों का दावा- 90 जवान मारे – pakistan attack news major terrorist attack on pakistani military convoy baloch liberation army claim 90 soldiers killed
Pakistan Attack News: बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने रविवार (16 मार्च) को पाकिस्तान की सेना पर बड़ा आतंकी हमला कर दिया। बलूच विद्रोहियों ने दावा किया है कि इस सुसाइड बॉम्बिंग हमले में 90 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए हैं। हालांकि, इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, रविवार को क्वेटा से ताफ्तान जा रहे पाक सेना के काफिले पर हमला होने से कम से कम सात पाकिस्तानी सैनिक मारे गए। जबकि 21 घायल हो गए। आधिकारिक सूत्रों ने चैनल से सात लोगों के मारे जाने की पुष्टि की है।वहीं, बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) के विद्रोहियों ने हमले की जिम्मेदारी लेते हुए दावा किया कि इस अटैक में 90 पाकिस्तानी सैन्यकर्मी मारे गए हैं। बताया जा रहा है कि यह आत्मघाती हमला था। पाकिस्तान सरकार या सेना की तरफ से इस हमले को लेकर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।पाकिस्तानी अखबार Dawn.com के मुताबिक, अधिकारियों ने बताया कि रविवार को नेशनल हाईवे पर नोशकी में एफसी काफिले के पास हुए विस्फोट में फ्रंटियर कोर (एफसी) के पांच जवान शहीद हो गए और कम से कम 12 घायल हो गए। नोशकी स्टेशन हाउस ऑफिसर (एसएचओ) जफरुल्लाह सुमालानी के अनुसार, शुरुआती जांच से पता चलता है कि यह घटना एक आत्मघाती हमला था। एसएचओ सुमालानी ने कहा कि हमले की जगह से मिले सबूतों से पता चलता है कि एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटकों से लदे वाहन को एफसी काफिले में घुसा दिया था।संबंधित खबरेंएसएचओ सुमालानी ने आशंका जताई कि मरने वालों और घायलों की संख्या बढ़ सकती है, क्योंकि घायलों में से कई की हालत गंभीर है। बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री सरफराज बुगती ने हमले की निंदा की और लोगों की मौत पर दुख जताया। आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति में बुगती ने कहा, “बलूचिस्तान की शांति के साथ खिलवाड़ करने वालों का दुखद अंत होगा।”उन्होंने कहा, “कायरतापूर्ण हमले हमारा मनोबल नहीं गिरा सकते। बलूचिस्तान में आतंकवादियों के लिए कोई जगह नहीं है, हर कीमत पर शांति स्थापित की जाएगी। सीएम बुगती ने कहा कि शांति के दुश्मनों को न्याय के कटघरे में लाने के लिए हर संभव कदम उठाए जाएंगे।